1. RSS के 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, लखनऊ में FIR दर्ज
सोमवार रात करीब 8 बजे एक वॉट्सएप ग्रुप पर लखनऊ के अलावा आरएसएस के अन्य पांच कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसमें उत्तर प्रदेश के दो कार्यालय और चार कर्नाटक के कार्यालय शामिल हैं. इस मामले में लखनऊ के मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
2. सत्येंद्र जैन ने पत्नी और बेटियों के नाम पर 16 करोड़ की धोखाधड़ी की: ED
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ED द्वारा गिरफ्तार किए गए अरविंद केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कथित तौर पर 16 करोड़ रुपये से अधिक का शोधन किया है. जैन परिवार के दो अन्य लोग भी ईडी की जांच के दायरे में हैं. CBI और ED ने सत्येंद्र जैन पर जांच एजेंसियों को गुमराह करने के लिए अपनी दो बेटियों सहित अपने परिवार के सदस्यों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
3. Kanpur violence: UP पुलिस ने 40 उपद्रवियों की तस्वीरें की जारी
कानपुर हिंसा मामले में यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 आरोपियों की तस्वीरें जारी की हैं. CCTV और वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने ये तस्वीरें जारी की हैं. इसी के साथ यूपी पुलिस ने ऐलान किया कि इन आरोपियों की सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा.
4. पैगंबर पर टिप्पणी ने पकड़ा तूल! अब तक 12 मुस्लिम देश दर्ज करा चुके आपत्ति
बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयानों ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया. अब तक 12 देश बीजेपी प्रवक्ताओं के बयान पर आपत्ति जता चुके हैं. जिसमें कतर, यूएई, इरान, कुवैती, सऊदी अरब, जॉर्डन, बहरीन, ओमान, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और मालदीव शामिल हैं.
5. सुरक्षाबलों ने बारामूला में आतंकवादी को किया ढेर, लाहौर से जुड़ा है कनेक्शन
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया, जबकि तीन आतंकवादी मौके से भाग गये. मारे गये आतंकवादी के पास से बरामद दस्तावेज़ के अनुसार उसकी पहचान पाकिस्तान के लाहौर के हंजल्ला के रूप में हुई है.
6. Delhi: मामूली बहस पर बाइकर को स्कॉर्पियो से टक्कर मारने वाला गिरफ्तार
दिल्ली के अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के पास एक बाइक सवार को टक्कर मार कर फरार हुए स्कॉर्पियो ड्राइवर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अनुज चौधरी नेब सराय का रहने वाला है और निजी कॉलेज से कानून की पढ़ाई कर रहा है.
7. Delhi Heat Wave: गर्मी से बढ़ा पारा, अगले 48 घंटे हीटवैव चलने की संभावना
थोड़ी राहत के बाद एक बार देश में गर्मी का कहर जारी है. दिल्ली में गर्मी का पारा चढ़ता ही रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिन और हालात ऐसे ही रहेगें. देश के बाकी हिस्सों की बात करें तो राजस्थान, दिल्ली, उत्तर भारत, झारखंड और भारत के कई हिस्सों में गर्मी का कहर जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे तक हीटवेव चलने की संभावना है.
8. अब स्वाइन फ्लू ने मचाया कहर! UP, केरल और राजस्थान में मौतों के बाद हड़कंप
देश में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच केरल, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में स्वाइन फ्लू से लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है. देश भर के कई राज्यों में स्वाइन फ्लू के केस मिलने से दहशत हैं. मरीजों में कोरोना के जैसे ही लक्षण देखने को मिल रहे हैं, जो कि खतरनाक संकेत हैं. कोरोना की तरह इसमें भी निमोनिया, सांस लेने में तकलीफ और ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है.
9. धोनी का ड्रोन कंपनी में निवेश, पिछले हफ्ते ही मोदी ने कहा- फ्यूचर इंडस्ट्रीज!
देश के ड्रोन इंडस्ट्रीज ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को प्रभावित किया है. धोनी ने चेन्नई स्थित भारतीय ड्रोन स्टार्टअप Garuda Aerospace में निवेश किया है. साथ ही वे ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किए गए हैं. हालांकि उन्होंने कितना निवेश किया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
10. निधन के 6 दिन बाद केके का आखिरी गाना 'धूप पानी बहने दे' रिलीज
आज केके का आखिरी गाना 'धूप पानी बहने दे' रिलीज कर दिया गया है. निधन से पहले केके ने अपना आखिरी गाना श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म 'शेरदिल' के लिए गाया था जिसे फैंस के बीच जारी कर दिया गया है. इस गाने को को गुलज़ार साहब ने लिखा है और पंकज त्रिपाठी, नीरज काबी और सयानी गुप्ता पर फिल्माया गया है.