Morning News Brief: राजस्थान में कांग्रेस विधायक करेंगे cm पर मंथन, अंकिता का आज अंतिम संस्कार...TOP 10

Updated : Sep 25, 2022 17:03
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें 

जीत के साथ टीम इंडिया ने दी झूलन गोस्वामी को विदाई,हरमनप्रीत हुईं भावुक, इंग्लिश टीम ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, नए सीएम पर मंथन  

 कांग्रेस अध्यक्ष (congress president)पद के चुनाव के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gahlot)जल्द ही नामांकन दाखिल करेंगे. इस बीच राजस्थान के नए सीएम को लेकर आज जयपुर में विधायक दल की अहम बैठक होनी है. जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि बैठक में विधायकों की सहमति के बाद राज्य को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है. 

अंकिता का आज होगा अंतिम संस्कार, सरकार ने कई रिजॉर्ट किये सील

रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी का आज अंतिम संस्कार होगा. उत्तराखंड में 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की हत्या (Ankita Bhandari Murder) को लेकर फैले आक्रोश के बीच राज्य सरकार ने शनिवार को नैनीताल (Nainitaal) जिले में पांच रिसॉर्ट (Resort) सील कर दिए हैं. अंकिता हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने जिलाधिकारियों को उत्तराखंड के समस्त रिसॉर्ट की जांच करने के निर्देश दिए थे. 

गुलाम नबी आजाद का तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरा आज से

जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) में जनसंपर्क अभियान चलाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (ghulam nabi azad)दोबारा रविवार से जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौर पर आ रहे हैं. तय शेड्यूल के तहत आजाद 25 और 26 सितंबर को जम्मू में और 27 सितंबर को श्रीनगर में रुकेंगे. जिसके बाद दिल्ली लौटेंगे. कांग्रेस को छोड़ने के बाद आजाद ने प्रदेश का दौरा किया था. उनके करीबियों की मानें तो आजाद नवरात्र के शुरू में नई पार्टी का ऐलान करेंगे.

 अक्टूबर के पहले हफ्ते में लौटेगा मानसून, बारिश का सिलसिला जारी  

दिल्ली-एनसीआर में बारिश (delhi-ncr rain) का सिलसिला (monsoon)आज भी जारी है. कई जगह जलभराव में गाड़ियां फंस गईं तो ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, रविवार को भी बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश हल्की हो जाएगी. 26 सितंबर को भी बूंदा-बांदी हो सकती है. इसके बाद 27 से 30 सितंबर तक मौसम शुष्क रहेगा.

आज देशवासियों से 'मन की बात' करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी (PM Modi)आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' (mann ki baat) करेंगे. यह उनके मासिक रेडियो प्रोग्राम का 93वां एपिसोड होगा. 'मन की बात' का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन के अलावा यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स पर भी किया जाएगा. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा केरल के एर्नाकुलम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' सुनेंगे.

यूएनजीए में यूक्रेन पर जयशंकर बोले- हम शांति के पक्ष में

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 77वें सत्र में भारतीय समयानुसार शनिवार रात विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (Jaishanka) ने संबोधित करते हुए आतंकवाद के साथ परोक्ष रूप से पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। यूएनजीए में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि वर्ष 2022 भारत की यात्रा में एक मील का पत्थर है।

तूफान फिओना ने कनाडा में मचाई तबाही, गिरे बड़े-बड़े पेड़

कनाडा (canada) में शनिवार की सुबह आए भीषण तूफान फिओना (Hurricane Fiona) ने जमकर तबाही मचाई है. तूफान की वजह से हवा की रफ्तार काफी तेज रही और आंधी-तूफान के साथ हुई तेज बारिश से कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गए और बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई. पूर्वी कनाडा में 500,000 से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई है.

नासा के आर्टेमिस-1 की लॉन्चिंग तीसरी बार भी टली, मून मिशन को झटका 

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने शनिवार को अपने चंद्र अभियान आर्टेमिस (Artemis) के पहले चरण के अंतर्गत राकेट और कैप्सूल की लॉन्चिंग  (Artemis-1 Rocket Launch 3  Attempt Failed)को एक बार फिर टाल दिया है. नासा ने एक उष्णकटिबंधीय तूफान के कारण चंद्रमा पर अपने ऐतिहासिक मानव रहित मिशन के निर्धारित प्रक्षेपण को रद्द कर दिया है. नासा के वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि यह तूफान जैसे-जैसे निकट आएगा वैसे-वैसे मजबूत होता जाएगा.

वरिष्ठ महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की विदाई मैच में भारत जीता 

भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे वनडे मैच में मेजबान इंग्लैंड (INDW vs ENGW 2022) को 16 रनों से मात दे दी है. इस जीत के साथ ही उसने सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. शानदार जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी (jhulan goswami)को यादगार विदाई दी. झूलन गोस्वामी ने भी बॉलिंग में दमखम दिखाते हुए कुल दो विकेट चटकाए. 

पोन्नियिन सेलवन 1' की टीम ने मुंबई में किया फिल्म का प्रमोशन

 मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 1' (Ponniyin Selvan 1 Promotion) सुर्खियों में बनी हुई. बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय भी इस ऐतिहासिक कहानी का हिस्सा बनी हैं. साउथ की मल्टी स्टारर फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 1' की पूरी टीम ने मुंबई में फिल्म का प्रमोशन किया. हैदराबाद के बाद फिल्म की पूरी टीम एक साथ किसी थिएटर में दर्शकों के बीच नजर आई.

Jhulan goswamiCongress Presidential Election 2022Ankita Bhandari Murder Case

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?