Morning News Brief: नहीं रहे बॉलीवुड के KK! अब कौन लेने जा रहा है सिद्धू मूसेवाला का 'बदला'? देखें TOP 10

Updated : Jun 01, 2022 08:01
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. बॉलीवुड सिंगर केके का निधन, कॉन्सर्ट के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का 53 साल की उम्र में निधन हो गया. वो कोलकाता में एक कार्यक्रम के लिए गए थे, जहां परफॉर्मेंस के कुछ ही देर बाद उनके साथ हादसा हो गया. उन्हें तत्काल सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. केके कोलकाता के गुरुदास कॉलेज के फेस्टिवल में परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे.

2. KK के निधन पर PM मोदी ने जताया दुख, बॉलीवुड में भी पसरा संनाटा

सिंगर केके की निधन की खबर सुन पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर अभिनेता अक्षय कुमार व तमाम सिंगर्स ने श्रद्धांजलि दी. मोदी ने कहा कि केके के गीतों ने सभी आयु वर्ग के लोगों के भावनाओं को छुआ है. हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे. उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने कहा कि प्रसिद्ध गायक श्री कृष्णकुमार कुन्नाथ के आकस्मिक निधन से व्यथित हूं.

3. '2 दिन में लेंगे भाई सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला', नीरज बवाना गैंग का ऐलान!

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद एक बार फिर पंजाब में गैंगवार शुरू होने की आशंका जताई जा रही है. विक्की डोंगर और दविंदर बंबीहा गैंग भी खुलकर मैदान में आ गया है. कथित तौर पर नीरज बवाना गैंग ने एक फेसबुक पोस्ट में सिद्धू मूसेवाला की हत्या की निंदा करते हुए खुली धमकी देते हुए कहा कि वो दो दिन के अंदर मूसेवाला की हत्या का बदला लेंगे.

4. आज सीएम योगी रखेंगे रामलला के गर्भगृह की पहली शिला, रामनगरी में उत्साह

आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में गर्भगृह की आधारशिला रखेंगे. वह यहां होने वाले पूजन में शामिल होंगे. राम जन्मभूमि परिसर में इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. इस मौके पर राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए मठ मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी और आरएसएस के पदाधिकारी राम जन्मभूमि परिसर में मौजूद रहेंगे.

5. योगी बोले- मोदी 'मैन ऑफ द सेंचुरी', लोहे जैसी इच्छाशक्ति वाले शख्स...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की सत्ता की बागडोर संभाले 8 साल होने के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी तारीफ की है. उन्होंने अपने एक लेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोहे जैसे इरादों वाला शख्स बताया है. इसके अलावा उन्होंने मोदी सरकार की तमाम उपलब्धियों का जिक्र किया और कहा कि वास्तव में मोदी में 'मैन ऑफ सेंचुरी' की छवि दिखती है.

6. दिल्‍ली के मंत्री सत्‍येंद्र जैन को 9 जून तक ED की हिरासत में भेजा गया

दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन को कोर्ट ने 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. अदालत ने इसके साथ ही उन्‍हें हिरासत में घर का खाना उपलब्‍ध कराने को निर्देश दिया है. हालांकि हिरासत के दौरान रोजाना मंदिर जाने के सत्‍येंद्र जैन के अनुरोध को कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

7. RJD में अब हर फैसला लेंगे तेजस्वी यादव, विधानमंडल दल की बैठक में फैसला

RJD में अब जो भी फैसला तेजस्वी यादव लेंगे वो सबको मंजूर होगा. मंगलवार को राबड़ी आवास में हुई राष्ट्रीय जनता दल के विधानमंडल दल की बैठक में लालू प्रसाद यादव के सामने यह अधिकार मिला. यानी आरजेडी की जिम्मेदारी अब तेजस्वी यादव के हाथों में आती दिख रही है.

8. BJP के 477 करोड़ के मुकाबले कांग्रेस को महज 74.5 करोड़ का चंदा

चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक चंदे के मामले में बीजेपी देश की सबसे अग्रणी पार्टी है. कांग्रेस की तुलना में उसे तकरीबन 7 गुना धन मिला है. भाजपा को 2020-21 में 477.5 करोड़ रुपये का चंदा मिला, जबकि विपक्षी कांग्रेस को 74.50 करोड़ रुपये चंदे के रूप में मिले. भाजपा ने चंदे की रिपोर्ट गत 14 मार्च को आयोग को सौंपी थी.

9. भारत ने बढ़ाई Air Force की ताकत, अस्त्र मिसाइलों के लिए 2971 करोड़ की डील

रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) के साथ हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र एमके-आई मिसाइलों और संबंधित उपकरणों की खरीद के लिए 2,971 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट किया. हवा से हवा में मारक क्षमता वाली ये मिसाइलें वायुसेना के लड़ाकू विमानों को मजबूती प्रदान करती हैं.

10. UP: बलिया में ट्रिपल 'मर्डर' से सनसनी, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मिली लाश

बलिया जिले हल्दी क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया. यहां मंगलवार सुबह पिता और उसके दो बेटों की निर्मम हत्या कर दी गई. दोनों बेटों का शव गांव से दूर कुएं में मिला जबकि पिता का शव घर के अंदर खून से लथपथ पड़ा था. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी.

BollywoodNews BriefKKUP NewsYogi Adityanath

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?