News Headlines Today : Editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइनों के साथ रख पाएंगे अपडेट.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने राज्यों को लिखे पत्र में कहा है कि अभी 5-10 फीसदी संक्रमितों को ही अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ रही है, लेकिन हालात बदल भी सकते हैं. इसलिए राज्य पूरी तैयारी रखें.
सोमवार शाम 7 बजे तक 82 लाख से अधिक वैक्सीन डोज देश में दिए गए. इसमें प्रिकॉशन डोज़ पाने वालों की संख्या 9 लाख रही
राजधानी में 40 से अधिक सरकारी अस्पताल (government hospital) हैं जिनमें से 17 अस्पतालों में ही दो हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमण (Covid 19) की चपेट में आए हैं
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के भी तीन नए सब वैरिएंट सामने आए हैं. इसमें से एक वैरिएंट को BA.1 नाम दिया गया है जो ओमिक्रॉन से भी तेजी से फैलता है
आज बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय में यूपी कोर ग्रुप के नेताओं की बड़ी बैठक होने जा रही है. ये बैठक सुबह नौ बजे शुरू होने की संभावना है. इस बैठक में CM योगी (CM Yogi) के अलावा प्रदेश के तमाम बड़े BJP नेता शामिल होंगे.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रविवार रात विदेश से दिल्ली लौट आए. इसके बाद सोमवार को गोवा विधानसभा के लिए पार्टी की रणनीति की समीक्षा की. बैठक में TMC के साथ गठबंधन पर चर्चा नहीं हुई
ये भी पढ़ें: Delhi Corona: रेस्टोरेंट में खाने समेत इन चीजों पर पाबंदी, DDMA की बैठक में 'रेड अलर्ट' पर भी विचार
दोनों सर्वे में बताया गया है कि यूपी में बीजेपी की फिर सरकार बन रही है, लेकिन उसे करीब 100 सीटों का नुकसान हो रहा है.
समाजवादी पार्टी (SP) गठबंधन को 103 सीटों का फायदा हो रहा है.
8. Bank Strike: अगले महीने लगातार 2 दिन बंद रहेंगे सरकारी और प्राइवेट बैंक
अगले महीने 23 और 24 फरवरी को देश में दो दिन बैंकों में हड़ताल रहने वाली है. इस बार इस हड़ताल में सरकारी बैंकों के साथ-साथ निजी सेक्टर के बैंक भी शामिल होंगे.
आईपीएल 2022 के लिए अहमदाबाद ने हार्दिक को टीम का कप्तान बनाया है. पिछले दिनों हुए रिटेन्शन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. पंड्या खराब फिटनेस से जूझ रहे थे
अब बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। खुशी को कोरोना होने के साथ ही बोनी और जाह्नवी कपूर घर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Corona मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को टेस्ट की जरूरत नहीं: केंद्र सरकार