1. आज पैतृक गांव मूसा में होगा सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का सोमवार को डॉक्टर के पैनलों द्वारा पोस्टमार्टम किया गया और आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. पोस्टमार्टम में डॉक्टरों ने पाया कि सिद्धू मूसेवाला को 19 इंजरी हुई है. पोस्टमार्टम से पता चला की मूसेवाला के बाजू और जांघों पर जख्म हैं. डॉक्टरों ने शुरुआती जांच में बताया कि ज्यादा इंजरी इंटरनल बिल्डिंग के चलते हुई है और यही उनके मौत का कारण भी हो सकता है.
2. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले, संविधान और अदालत से तय होगा ज्ञानवापी मुद्दा
काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि ऐसे मुद्दों को संविधान के अनुसार सुलझाया जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि इस पर कोर्ट फैसला करेंगे और पार्टी उनका पालन करेगी. खास बात है कि इसे भाजपा की तरफ से पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया कहा जा रहा है.
3. मुख्तार अब्बास नकवी का पत्ता कटा, बीजेपी ने जारी की 4 और उम्मीदवारों की लिस्ट
बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को राज्यसभा का टिकट नहीं मिला. नकवी का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है. ऐसे में उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ सकता है. हालांकि वो 6 महीने तक मंत्री पद पर बने रह सकते हैं. वहीं, यूपी से दूसरे मुस्लिम राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम को भी जगह नहीं मिली है.
4. Rajya Sabha Election: JMM ने कांग्रेस को दिया झटका, सोनिया की बात नहीं माने सोरेन
राज्यसभा चुनाव ने कांग्रेस और JMM के बीच दूरियां बढ़ा दी हैं. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के ऑफर का ठुकरा दिया है. पार्टी ने महुआ माजी को अपना राज्यसभा उम्मीदवार घोषित कर दिया है. कांग्रेस चाहती थी कि झारखंड से कांग्रेस का उम्मीदवार राज्यसभा में जाए और हेमेंत सोरेन की पार्टी उसका सपोर्ट करे.
5. प्रशांत किशोर बोले- कांग्रेस खुद सुधरती नहीं है और हमको भी डुबा देगी
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी को डूबती हुई नाव करार दिया है. प्रशांत किशोर ने सोमवार को बिहार के हाजीपुर में कहा कि इस पार्टी की वजह से उनका चुनाव जीतने का ट्रैक रेकॉर्ड खराब हुआ है. प्रशांत किशोर ने हाथ जोड़कर कहा कि वह कांग्रेस के साथ अब कभी भी काम नहीं करेंगे.
6. उमर खालिद का भाषण आपत्तिजनक, लेकिन आतंकी गतिविधि नहीं: दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को कहा कि जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद द्वारा महाराष्ट्र के अमरावती में दिया गया भाषण अनुचित व आपत्तिजनक था, लेकिन यह इसे आतंकवादी कृत्य नहीं बनाता है. अदालत ने दिल्ली हिंसा की साजिश के आरोप में आतंकवाद निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार खालिद द्वारा अमरवती में दिए गए भाषण के तथ्यों पर गौर करने के बाद यह टिप्पणी की है. उच्च न्यायालय खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही है.
7. Aryan Khan case: समीर वानखेड़े पर गिरी गाज, NCB से हुई विदाई
ड्रग्स केस की जांच में फंसे एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का अब चेन्नै तबादला कर दिया गया है. समीर वानखेड़े फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस के जांच अधिकारी थे. पिछले दिनों एनसीबी की एसआईटी ने अपनी आंतरिक रिपोर्ट में इस केस को लेकर कई खुलासे किए थे जिसके बाद समीर वानखेड़े की खूब किरकिरी हो रही थी.
8. जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, 24 घंटों में 4 दहशतगर्दों का सफाया
जम्मू और कश्मीर के अवंतीपोरा में पुलिस और सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है. सोमवार शाम राजपुरा इलाके में दहशतगर्दों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी. खास बात है कि सोमवार को ही पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था.
9. दिल्ली में मुसीबत की बरसात, 2 की मौत, जामा मस्जिद का गुंबद गिरा
दिल्ली में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान आने और भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. शहर में कई पेड़ उखड़ गए, सड़क और हवाई यातायात बाधित हुआ और ऐतिहासिक जामा मस्जिद समेत कई इमारतों तथा वाहनों को नुकसान पहुंचा है.
10. कमल हासन की फिल्म विक्रम हिट लिस्ट ने रिलीज से पहले ही कमा लिये 200 करोड़
भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार कमल हासन की फिल्म विक्रम- हिट लिस्ट आने वाले शुक्रवार यानी 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. विक्रम मूल रूप से तमिल फिल्म है, जो हिंदी में भी रिलीज हो रही है. कमल हासन हिंदी दर्शकों के बीच भी फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे हैं. फिल्म ने सेटेलाइट, ओटीटी और दूसरे राइट्स की बिक्री के जरिए रिलीज से पहले ही 200 करोड़ से अधिक बटोर लिये हैं.