प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज सुबह 10 बजे नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 5जी (5G) सेवाओं की लॉन्चिंग (5G Launch) करेंगे. यह भारत के लिए खास पल होगा और देश टेक्नोलॉजी (New Technology) के एक नए युग में प्रवेश कर जाएगा.
कांग्रेस (Congress) का अगला अध्यक्ष (Congress President Election) गैर गांधी परिवार का होगा. कर्नाटक के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का नया पार्टी अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में उनका मुकाबला सांसद शशि थरूर से होगा. आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह का नाम पहले सामने आया था लेकिन अचानक रेस में खड़गे की एंट्री हुई है जिन्हें गांदी परिवार के साथ साथ जी-23 के नेताओं ने भी समर्थन किया है.
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा है कि निवारक हिरासत (preventive detention) व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर एक गंभीर आघात है, इसलिए संबंधित अथॉरिटी को इसके तहत प्रदान किए गए छोटे-छोटे सुरक्षा उपायों (सेफगार्ड) का सख्ती से पालन करना चाहिए. सीजेआई यूयू ललित, जस्टिस एस रवींद्र भट्ट और जस्टिस जेबी पारदीवाला की खंडपीठ ने कहा कि किसी भी आरोपी के पास आरोप को खारिज करने या अपनी बेगुनाही साबित करने के जो सामान्य तरीके होते हैं, निवारक हिरासत में लिए गए व्यक्ति को वह उपलब्ध नहीं हैं.
Mumbai में आज से ऑटो किराया बढ़ गया है.(Auto Taxi Fare) नए चार्ज के हिसाब से डेढ़ किमी दूरी के लिए काली-पीली टैक्सी का न्यूनतम किराया अब 25 रुपये की जगह 28 रुपये होगा, जबकि इतनी ही दूरी के लिए ऑटोरिक्शा का किराया 21 रुपये की जगह अब 23 रुपये होगा.
दुनियाभर में जारी कोरोना टीकाकरण (corona vaccination) के बीच वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा खोज निकाली है, जिससे वायरस इंसान को संक्रमित करने के बजाय खुद अपना ही खात्मा कर लेगा. अमेरिका स्थित स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं के मुताबिक, NMT 5 नाम की यह दवा सार्स-कोव-2 (कोरोना) वायरस के उभरते स्वरूपों के खिलाफ भी असरदार साबित होगी.
रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने शुक्रवार (30 सितंबर) को यूक्रेन (Ukraine) के चार हिस्सों- लुहांस्क (Luhansk), डोनेट्स्क (Donetsk), जैपोरिजिया (Zaporizhzhia) और खेरसॉन (Kherson) को अपने देश में मिलाने की घोषणा की.
यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा है कि उनका देश नाटो की सदस्या (NATO Membership) के लिए आवेदन करेगा. जेलेंस्की ने कहा कि कीव (Kyiv) ने नाटो से त्वरित सदस्यता के लिए निवेदन किया है. उन्होंने कहा कि जब तक व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) सत्ता में हैं, यूक्रेन रूस (Russia) से बातचीत नहीं करेगा.
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने अपने केबिन क्रू के लिए अजीबोगरीब आदेश दिया है, जिसमें उनसे कहा गया है कि वे ढ़ंग के कपड़े पहनें और अंडर गारमेंट्स भी सही से पहनें.
पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम Babar Azam ने इतिहास रचते हुए विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की है. उन्होने टी 20 इंटरनेशनल करियर में 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फज़ल (Ali Fazal)की शादी की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऋचा और अली फैजल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. गुरुवार को ऋचा से अपनी मेहंदी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी. अब ऋचा चड्ढा और अली फैजल की शादी की रस्मों की नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर कुछ देर पहले ही शेयर की है.