1. होली से पहले आम आदमी को महंगाई की मार!
मार्च के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका लगा है. महीने के पहले दिन ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ गए. अब दिल्ली में घरेलू LPG सिलेंडर 1103 रु हो गया है.
2. यूक्रेन पर तनातनी के बीच आज से विदेश मंत्रियों की बैठक
यूक्रेन युद्ध पर रूस और पश्चिमी देशों में तनातनी के बीच जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक दिल्ली में बुधवार और गुरुवार को होगी.
3. अब विदेश में भी राहुल गांधी खोल सकते हैं मोर्चा
भारत जोड़ो यात्रा निकालकर मोदी सरकार को घेरने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब ब्रिटेन पहुंच गए हैं. कैंब्रिज विश्वविद्यालय में होने वाले उनके लेक्चर पर सभी की निगाहें हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: फूलों के गमले चुराने का आरोपी गिरफ्तार, G-20 समिट के लिए सजा है गुरुग्राम
4. बीजेपी का पूरा ध्यान अब कर्नाटक फतह पर
मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा के चुनाव खत्म होने के बाद BJP की नजर अब कर्नाटक पर है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज एक दिन के दौरे पर जाएंगे. जहां वे पार्टी की विजय संकल्प रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर, चुनावी रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे.
5. पुलवामा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर
पुलवामा में बीती रात से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया. बता दें ये आतंकी कश्मीर पंडित संजय शर्मा की हत्या में भी शामिल पाए गए थे.
6. प्रेस ब्रीफिंग के दौरान आपस में उलझे BJP विधायक
बिहार विधानसभा में बजट को लेकर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान BJP के विधायक आपस में ही उलझ गए. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा जैसे ही मीडिया से बात करने पहुंचे तो उनके साथ खड़े होने को लेकर बीजेपी को 2 विधायकों के बीच नोंकझोंक हो गई.
7. अंबानी को विदेश में भी मिलेगी जेड प्लस सिक्योरिटी
सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर स्पष्टता दी है. कोर्ट ने कहा है कि Z+ श्रेणी की यह सुरक्षा पूरे भारत और हिंदुस्तान के बाहर भी उपलब्ध रहेगी. इस सुरक्षा का खर्च अंबानी परिवार खुद उठाएगा.
यह भी पढ़ें: Viral video: UP सरकार की 'VIP कार' में शराब तस्करी! होली से पहले बिहार में खपाने की थी तैयारी
8. तेज हवाओं और बूंदाबांदी के साथ बदला मौसम
बुधवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना है. यहां हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं, पहाड़ों पर मध्यम से भारी बर्फबारी होने के आसार हैं.
9. तुर्की में चमत्कार! 21 दिन बाद मलबे से जिंदा निकला घोड़ा
तुर्की में आए भूकंप के 21 दिनों के बाद अदियामन शहर में एक इमारत के मलबे में एक घोड़ा जीवित पाया गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्वयंसेवकों की एक टीम इस घोड़े को मलबे से निकालती दिख रही है.
10. सलमान खान की 'टाइगर 3' का सीन हुआ लीक
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) के शूटिंग सेट से वीडियो लीक हुआ है. इस वीडियो में बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी नजर आ रहे हैं.