Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
बिहार में सियासी हलचल के बीच आज बैठकों का दौर है. नीतीश कुमार के घर आज जेडीयू सांसदों और विधायकों की बैठक होनी है. जिसमें गठबंधन के भविष्य को लेकर फैसला लिया जा सकता है. तो आरजेडी ने भी सुबह 11 बजे से राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड पर अपने विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है. बीजेपी भी पटना में आज बड़ी बैठक करने जा रही है. वहीं, नीतीश को साथ आने का पहले ही न्यौता दे चुकी कांग्रेस भी राज्य की स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज बैठक कर रही है.
आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने 40 दिन पुराने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. मुख्यमंत्री ने सोमवार को यह जानकारी दी. कुल 14 मंत्री इस नई सरकार में शपथ ले सकते हैं. खबर है कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गृह मंत्रालय का अहम जिम्मा सौंपा जा सकता है. हालांकि, अभी तक मंत्रियों को लेकर कोई औपचारिक ऐलान तो नहीं हुआ है.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी (CM Yogi Bomb Threat) मिली है. यह धमकी पुलिस कंट्रोल रूम 112 के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज के जरिए दी गई. धमकी देने वाले ने कहा कि तीन दिन में सीएम को बम से उड़ा दिया जाएगा. इसके बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है और जांच जारी है. जांच में लगातार साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है.
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक ही परिवार में तीन बच्चों की अचानक मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक बांदा में चार भाई-बहनों को एक जहरीले कीड़े ने काट लिया था. जिसकी वजह से परिवार की दो बेटी और एक बेटे की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची अस्पताल में भर्ती है.
दिल्ली पुलिस 15 अगस्त को लेकर हाई अलर्ट पर है. लालकिला समेत पूरी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के 10 हजार से ज्यादा जवान जमीन लालकिले की सुरक्षा पर नजर रखेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी हमले के इनपुट को देखते हुए दिल्ली पुलिस सभी सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में है, रोहिंग्याओं की कॉलोनियों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक इदरीस अली के घर पर उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की, और आरोप लगाया कि उन्होंने पार्टी के स्थानीय संगठन में पदों के आवंटन के लिए पैसे लिए. हालांकि, अली ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. तोड़फोड़ के बाद भगोबंगोला क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
दक्षिणी चीन के हेनान प्रांत में कोरोना के 259 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. हवाई सेवा और रेल सेवा को पूरी तरह से रोक दिया गया है. सानया शहर में महामारी से जुड़ी पाबंदियों के चलते करीब 80,000 पर्यटक फंस गए हैं, और यहां शनिवार से अगले आदेश तक लॉकडाउन लगा दिया गया है.
फरार गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी को अब अपने समाज का साथ मिलने लगा है. श्रीकांत त्यागी के समर्थन में सोमवार को त्यागी समाज ने गाजियाबाद में महापंचायत की. जिसके आयोजन को लेकर फेसबुक पर पोस्ट भी डाली गई थी. त्यागी समाज ने श्रीकांत त्यागी के उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इनकी मांग है कि श्रीकांत त्यागी के परिवार और रिश्तेदारों को इस केस में अनावश्यक रूप से प्रताड़ित ना किया जाए.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. विराट कोहली और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है, जबकि चोट के चलते जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. अर्शदीप सिंह टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रहे हैं.
सुजैन खान (Sussanne Khan) और अर्सलान गोनी ( Arslan Goni ) अक्सर साथ देखे जाते हैं. इस बीच ऐसी खबरें सामने आई थीं कि सुजैन खान और अर्सलान गोनी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. लेकिन अर्सलान गोनी ने शादी की खबरों का खंडन किया है. उनका कहना है कि फिलहाल अपने काम पर फोकस करना चाहते हैं और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर एक्साइटेड हैं.