Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
महाराष्ट्र की राजनीति में 10 दिन की बगावत के बाद बड़ा उलटफेर करने वाले शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे की नई सरकार आज फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले रविवार देर रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने विधायकों के साथ मुंबई के एक होटल में बैठक की.
NCP चीफ शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव होने की संभावना है, क्योंकि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार अगले 6 महीने में गिर सकती है. उन्होंने कहा, 'शिंदे का समर्थन कर रहे कई बागी विधायक मौजूदा व्यवस्था से खुश नहीं हैं.
BJP की निलंबित प्रवाक्ता नूपुर शर्मा पर तीखी टिप्पणी करने वाले सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस जेबी पारदीवाला ने अपने आलोचकों को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जजों पर निजी हमले नहीं किए जाने चाहिए. यह ठीक नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि कोर्ट की आलोचना स्वीकार है. लेकिन जजों पर निजी टिप्पटी नहीं.
केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों ने फिर से लामबंद होने की तैयारी कर ली है. संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को बताया कि किसान आंदोलन (Farmers protest) की लंबित मांगों को लेकर से 31 जुलाई को देशभर में चक्का जाम करेंगे. वहीं अग्निपथ स्कीम के विरोध में 7-14 अगस्त तक सम्मेलन होंगे.
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का रविवार को सीढ़ियों से उतरने के दौरान पांव फिसल गया जिससे वो चोटिल हो गए. लालू यादव के दाहिने कंधे और कमर में गंभीर चोट आई है जिसके बाद तेजस्वी यादव आनन-फानन में अपने पिता को लेकर पटना के कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे.
दिल्ली में मानसून (Delhi Weather Update) की दस्तक के साथ ही तपती गर्मी से राहत मिली है, इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन दिन बारिश होने के आसार बताए हैं. आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अगले तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
देश की राजधानी में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus In Delhi) जानलेना बन गया है. दिल्ली में एक दिन में कोविड के 648 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 5 मरीजों की मौत हो गई है. दिल्ली में कोरोना के कुल 3268 एक्टिव मरीज हैं.
डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में रविवार को एक शॉपिंग मॉल में एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. कोपेनहेगन पुलिस ने कहा कि गोलीबारी के बाद एक 22 वर्षीय डेनिश व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच का तीसरा दिन भी टीम इंडिया के नाम रहा. जॉनी बेयरस्टो द्वारा खेली गई 106 रनों की पारी के बावजूद भारतीय गेंदबाज इंग्लिश टीम को पहली पारी में 284 रनों पर समेटने में सफल रहे. भारत की ओर से गेंदबाजी में सिराज ने चार विकेट झटके.
कर्नाटक की सिनी शेट्टी ने मिस इंडिया का खूबसूरत ताज अपने नाम कर लिया है. 31 फाइनलिस्ट को मात देकर उन्होंने ये अद्भुत मुकाम हासिल किया है. वहीं राजस्थान की रूबल शेखावत फर्स्ट रनर बनी हैं और उत्तर प्रदेश की शिनाता चौहान को सेकेंड रनर अप घोषित कर दिया गया है.