Morning News Brief: मणिपुर से म्यांमार भागे लोगों को वापस लाई सेना, इमरान ख़ान की पत्नी की चिंता...TOP 10

Updated : Aug 19, 2023 08:38
|
Editorji News Desk

Morning News Brief: मणिपुर हिंसा (Manipur violence) के कारण म्यांमार भागे 212 लोगों को वापस लाई सेना, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा थैंक यू. इमरान ख़ान (Imran Khan) की पत्नी बुशरा बीबी को सता रही है एक चिंता और दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह बारिश. देखिए, आज की 10 बड़ी ख़बरें.


1. मणिपुर से म्यांमार भागे लोगों को वापस लाई सेना 
मणिपुर में हिंसा के कारण म्यांमार भागने पर मजबूर हुए 212 लोगों की भारतीय सेना सुरक्षित वापस ले आई है. राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इसके लिए सेना का शुक्रिया अदा किया है. ये सभी लोग मैतेई समुदाय से हैं.

2. इमरान ख़ान की पत्नी को सता रहा है एक चिंता 
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पत्नी ने आशंका जताई है कि जेल में बंद इमरान को ज़हर दिया जा सकता है. इमरान ख़ान को तोशाख़ाना मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद अटोक जेल में रखा गया है. 

3. पंजाब में बाढ़, 50 जवानों को निकाला गया 
हिमाचल प्रदेश की बारिश का असर पंजाब पर भी दिख रहा है. पंजाब के 9 ज़िले बाढ़ की चपेट में हैं जिस कारण भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय सेना की एक चेक पोस्ट पूरी तरह डूब गई. जिसके बाद यहां तैनात 50 जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

4. दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह बारिश, तापमान में आई गिराव
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लिए वीकेंड की सुबह बारिश (Rain) से शुरू हुई. राजधानी दिल्ली और आस-पास के कई इलाकों में शनिवार सुबह 5 बजे से ही झमाझम बारिश हो रही है. 

5. राहुल गांधी ने शेयर किया “वायरल सब्ज़ीवाले” से मुलाकात का वीडियो
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने “वायरल सब्ज़ीवाले” रामेश्वर से अपनी मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल रामेश्वर से कह रहे हैं, “मेरा नाम राहुल है, मुझे सर मत बुलाइए.” वहीं, रामेश्वर इसे “कृष्ण और सुदामा” की मुलाकात बता रहे हैं.

6. छत्तीसगढ़ जाएंगे केजरीवाल, विधानसभा चुनाव पर नज़र
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के सिलसिले में आज रायपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे. वह राज्य के लोगों के लिए गारंटी पत्र भी जारी करेंगे, जो चुनावी घोषणापत्र का हिस्सा है.

7. राजस्थान में कांग्रेस की तैयारी, आज होगी बैठक
राजस्थान चुनाव के मद्देनज़र जयपुर में आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होगी. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट चुनावी रणनीति का खाका पेश करेंगे. 

8. IRE VS IND: बुमराह चमके, बारिश से बाधित मैच में जीता भारत
डबलिन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 2 रनों से शिकस्त दी. टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

9. PCB ने जय शाह को बुलाया पाकिस्तान, भेजा न्योता
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने को बीसीसीआई सचिव और ACC के अध्यक्ष जय शाह को न्योता भेजा है. जय शाह को 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच एशिया कप के उद्घाटन मैच में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.

10. शाहरुख़ ख़ान की 'जवान' ने रिलीज से पहले ही की बंपर कमाई
शाहरुख़ ख़ान की अपकमिंग फिल्म जवान के राइट्स केरल और तमिलनाडु में बिक गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह डील करीब 50 करोड़ रुपये में हुई है. “जवान” 7 सितंबर को रिलीज हो रही है. 

ManipurArmyMyanmar

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?