अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद में बुधवार शाम नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट में मुख्य मौलवी समेत 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. पूरे इलाके को तालिबान के सुरक्षा गार्ड्स ने सील कर दिया है. फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
Read More:- Kabul Bomb Blast: अफगानिस्तान में विस्फोट, 8 की मौत, आतंकवादी संगठन IS ने ली जिम्मेदारी
2002 में गुजरात दंगों के दौरान गैंगरेप और परिवार के कई सदस्यों की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा पाने वाले 11 लोगों की रिहाई पर बिलकिस बानो का बड़ा बयान सामने आया है. बिलकिस बानो ने कहा कि न्याय पर उनके भरोसे को तोड़ दिया है. बिलकिस बानोंने राज्य सरकार से उन्हें 'बिना डर के शांति से जीने' का अधिकार देने को कहा है. बता दें कि सभी 11 दोषियों की 15 अगस्त को सरकार ने माफी नीति के तहत सजा माफी दे दी थी.
Read More:- 2002 Gujarat Riots : बिलकिस बानो गैंगरेप केस के सभी दोषी रिहा, गुजरात सरकार की माफी नीति के तहत आए बाहर
बिहार में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विजय कुमार चौधरी के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने 10 सर्कुलर रोड स्थित उनके आवास पहुंचे. नीतीश पूरी गर्मजोशी से लालू से मिले और गुलाब के फूल भेंट किया. इस दौरान लालू यादव का पूरा परिवार मौजूद रहा.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर का दौरा करेंगे. सीएम यहां गोरखपुर और अंबेडकरनगर को जोड़ने वाली घाघरा नदी पर बने करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे कम्हरिया घाट पुल का उद्घाटन करेंगे. इस पुल के निर्माण के लिए नौ साल पहले यहां के ग्रामीणों ने 10 दिनों तक जल सत्याग्रह किया था.
झारखंड में माइनिंग लीज मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट में सोरेन के खिलाफ चल रही सुनवाई को चुनौती देने वाली याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने फैसला आने तक झारखंड हाईकोर्ट की सुनवाई पर भी रोक लगा दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने कोयला खनन लीज रद्द करने के मामले में केंद्र सरकार के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने लापरवाही और ढीले रवैये के चलते केंद्र सरकार एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही जुर्माने की इस रकम को चार सप्ताह में जमा करने का निर्देश दिया है.
यूपी में लखीमपुर खीरी के किसान एक बार फिर से बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. किसानों ने अनाज मंडी में 75 घंटे का महाधरना शुरू कर दिया है. किसानों का यह धरना 21 अगस्त तक चलेगा. इस धरने में राकेश टिकैत, मेधा पाटकर और योगेंद्र यादव जैसे बड़े नेता शामिल होंगे. धरने पर बैठे किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को खत्म किए जाने के लिए सरकार की ओर से किए गए वादों को पूरा करने की मांग कर रहे है.
दिल्ली में बुधवार को कोरोना के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 1652 कोरोना के नए मामले मिले. जबकि 8 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. हालांकि राहत की बात यह है कि पॉजिटिविटी रेट में 10 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी में एक्टिव मामलों की संख्या 6809 हो गई है.
ICC ने साल 2023 से 2027 तक के लिए अपने फ्यूचर प्रोग्राम का ऐलान कर दिया है. ICC के इस शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया अगले पांच साल में द्विपक्षीय सीरीज में कुल 138 मैच खेलेगी. जिनमें 38 टेस्ट, 39 वनडे और 61 टी20 मैच शामिल हैं. इनमें ICC टूर्नामेंट और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेगी.
Read More:- IND vs ZIM : KL Rahul की अगुवाई में वनडे सीरीज खेलने हरारे पहुंची टीम इंडिया, देखें वीडियो
फिल्म 'लाइगर' महज सात दिन बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म ने न सिर्फ दुनिया भर के फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रखी है, बल्कि स्टार्स के पेरेंट्स भी फिल्म को लेकर काफी एक्ससाइटेड हैं. फिल्म की सफलता के लिए विजय देवरकोंडा की मां ने घर में पूजा की, जिसमें अनन्या पांडे भी शामिल हुईं. बता दें कि विजय देवरकोंडा 'लाइगर' के जरिए बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री करने रहे हैं.
Read More:- ‘Liger’: Vijay Deverakonda का न्यू लुक आउट, तिरंगा ओढ़े आए नजर