Morning News Brief: मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद नाजुक, दूसरे वनडे मैच में जीता भारत...TOP 10

Updated : Oct 10, 2022 13:30
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

 

1. Mulayam Singh Yadav की हालत बेहद नाजुक

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक बनी हुई है. रविवार को अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मुलायम सिंह की तबीयत बेहद नाजुक है और वो जीवन रक्षक दवाओं पर हैं. बता दें कि 82 साल के मुलायम सिंह का 22 अगस्त से मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

2.  Congress अध्यक्ष पद के उम्मीदवार थरूर का बड़ा बयान 

अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा कि कांग्रेस ने देश को अच्छी तरह से चलाया है. पार्टी में अनुभवी लोग हैं. ऐसे में हमें वोटर्स का दिल जीतने के लिए अपनी ताकत दिखाने की जरूरत है. थरूर ने कहा कि सरकार से जो असंतुष्ट हैं, वो चाहते हैं कि विपक्ष मजबूत हो. मेरे ख्याल से मजबूती दिखाने के लिए हमें तैयार होना चाहिए.

3. Eknath Shinde पर उद्धव ठाकरे का तंज

चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से चुनाव चिह्न धनुष-बाण फ्रीज किए जाने के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने एकनाथ शिंदे पर हमला बोला है. उद्धव ने कहा कि 40 सिर वाले रावण ने भगवान श्री राम के धनुष को फ्रीज करवा दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव आयोग से इस फैसले की उम्मीद नहीं थी. मुझे न्यायपालिका में विश्वास है, हमें न्याय मिलेगा.

4. प्रशांत किशोर का Nitish Kumar पर हमला

कांग्रेस में जेडीयू (JDU) का विलय कराने के नीतीश कुमार के आरोपों पर प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने पलटवार किया है. पीके ने कहा कि नीतीश पर अब उम्र का असर दिखाई देने लगा है. वे अकेले पड़ गए हैं, इसलिए कुछ भी बोल रहे हैं. बता दें कि इससे पहले नीतीश ने कहा था कि पीके उनसे कांग्रेस में जेडीयू का विलय करवाना चाहते थे. 

5. JDU संग आरजेडी का गठबंधन अटूट-लालू

जेडीयू संग गठबंधन पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से हर हाल में गठबंधन कायम रहेगा और अब यह टूटने वाला नहीं है. हम समान विचारधारा वाले लोग हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करने के दौरान लालू ने कहा कि अब नीतिगत और अहम मुद्दों पर सिर्फ तेजस्वी यादव ही बोलेंगे.

इसे भी पढ़ें: Delhi: केजरीवाल सरकार में मंत्री राजेंद्र गौतम का इस्तीफा, 'धार्मिक भावनाएं' भड़काने के आरोप

6. PM मोदी को लेकर गुजरात AAP प्रमुख का विवादित बयान

गुजरात AAP के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. बीजेपी (BJP) नेता अमित मालवीय ने इटालिया का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पीएम के गुजरात दौरों को नौटंकी बता रहे हैं. साथ ही अपशब्दों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. 

7.   देश के 23 राज्यों में बारिश को लेकर Yellow Alert

अक्टूबर (October) महीने में बेमौसम बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. बारिश ने दिल्ली (Delhi) में 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यूपी में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. उधर मौसम विभाग ने बारिश को लेकर देश के 23 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया है. 

8. पूरे Ukraine में हवाई अलर्ट जारी 

रूस (Russia) से जारी युद्ध के बीच रविवार को पूरे यूक्रेन में हवाई अलर्ट (Air Alert) जारी किया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सोमवार की सुरक्षा परिषद की बैठक में पुतिन की तरफ से कोई बड़ा एक्शन लिया जा सकता है. इससे पहले यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी शहर जापोरीज्जिया (Japorizzia) में रविवार को रूसी सैनिकों ने मिसाइल से अटैक किया. 

9. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में जीता भारत

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ रांची (Ranchi) में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका की टीम ने 278 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 46वें ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार शतक ठोका तो वहीं ईशान किशन (Ishaan Kishan) ने 93 रन की पारी खेली.  

10.  कमाई के मामले में 'द कश्मीर फाइल्स' से आगे निकली 'Ponniyin Selvan'

मणिरत्नम (Mani Ratnam) की निर्देशन में बनी फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन-1' कलेक्शन के मामले में सबसे आगे चल रही है. पीरियड ड्रामा फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' ने इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म, द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें: Viral video: फूड डिलीवरी ब्वॉय और गार्ड के बीच जमकर मारपीट, CCTV वीडियो वायरल

PM ModiTeam IndiaMorning News BriefMulayam Health UpdateCongress

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?