तेलंगाना (Telangana) में विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला बड़ा होता जा रहा है. इस मामले की जांच के लिए डीजीपी तेलंगाना ने एसआईटी (sit) का गठन किया था. एसआईटी ने अब इस मामले को लेकर बीजेपी ( BJP)के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष (santosh) को तलब किया है.
उत्तराखंड के चमोली में (Chamoli Accident) भीषण सड़क हादसे की खबर है. यहां एक वाहन शुक्रवार को करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें उसके परखच्चे उड़ गए. एसडीआरएफ ने बताया कि गाड़ी में सफर कर रहे दो दस पुरुषों और दो महिलाओं के शव को टीम ने बरामद किया है.
Gujrat Election: गुजरात में बीजेपी का ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार, योगी समते कई दिग्गजों ने की रैली
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले के माछिल इलाके में हिमस्खलन (Avalanche) की चपेट में आने के चलते सेना की 3 जवान शहीद हो गए हैं. सभी शवों को निकाल लिया गया है. ये तीनों ही जवान 56 आरआर यूनिट के थे और ड्यूटी के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आ गए.
गुजरात चुनाव को लेकर पीएम मोदी का आज से तीन दिनों तक गुजरात में रहेंगे. इस दौरान वो आठ रैलियां करेंगे. पीएम का चुनाव प्रचार अभियान दक्षिण गुजरात से शुरू होगा. वो शाम साढ़े सात बजे वलसाड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले वो आज सुबह वाराणसी जाएंगे और काशी तमिल संगमम का विधिवत उद्घाटन करेंगे.
सेंट्रल रेलवे लाइन (Mumbai Local Rail) पर मेगा ब्लॉक होने से 27 घंटे लोकल ट्रेन सहित दूसरे राज्यों से आने वाली कई एक्सप्रेस गाड़ियों पर भी असर होगा. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और भायखला स्टेशन के बीच बने कर्नाक ब्रिज को ध्वस्त करने के लिए रेलवे मुंबई मंडल, मध्य रेल शनिवार (19 नवंबर) और रविवार (20 नवंबर) को 27 घंटे का मेगा ब्लॉक करने जा रहा है.
फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के को-फाउंडर (Zomato Co-Founder) मोहित गुप्ता (Mohit Gupta) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज के पास दाखिल किए गए रेग्युलेटरी फाइलिंग में ये सूचित किया है. मोहित गुप्ता बीते साढ़े चार सालों से कंपनी के साथ जुड़े हुए थे.
ट्विटर के नए मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने कंपनी में कई बदलाव किए हैं. अब ट्विटर ने कर्मचारियों से कहा है कि कंपनी के सभी ऑफिस अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं. ट्विटर चीफ एलन मस्क कहा कि जो कर्मचारी कंपनी के नए नियमों का पालन करने से इनकार करते हैं, वे कंपनी छोड़ सकते हैं.
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान को परमाणु हमले की धमकी दी है. किम जोंग उन ने बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के बाद अपनी बेटी का लेकर भी खुलासा किया है.
टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (BCCI Sacks Selection Committee) में मिली शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा कदम उठाया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार (18 नवंबर) को चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुवाई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है. बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करने के लिए ट्विटर पर पोस्ट किया है.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान (Ira Khan Engagement) ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ 18 नवंबर को सगाई कर ली है. अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी में आयरा खान अपने मंगेतर नुपुर का हाथ थामे नजर आईं.