Morning News Brief: नासिक में मुस्लिम धर्मगुरु की गोली मारकर हत्या, अमेरिका में फिर गोलीबारी...TOP 10

Updated : Jul 07, 2022 16:26
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today: editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. नासिक में मुस्लिम धर्मगुरु की हत्या, सिर में मारी गई गोली

महाराष्ट्र के नासिक जिले के येओला में अफगानिस्तान के रहने वाले एक 35 वर्षीय मुस्लिम समुदाय के धार्मिक गुरु की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान ख्वाजा सैय्यद चिश्ती के रूप में हुई है, उन्हें येओला में 'सूफी बाबा' के नाम से जाना जाता था. हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.  

2. अजमेर: नूपुर शर्मा को धमकी देने वाला सलमान चिश्ती गिरफ्तार

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को अजमेर पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सलमान ने नूपुर शर्मा की हत्या करने वाले को अपना घर देने की बात कही थी और नशे की हालत में विवादित टिप्पणियां की गई थी.

3. शिवसेना के 18 में से 11 सांसद दे सकते हैं एकनाथ शिंदे का साथ

शिवसेना बनाम शिवसेना की लड़ाई के बीच उद्वव ठाकरे को एक और बड़ा झटका लग सकता है. खबर है कि शिवसेना के 18 में से 11 सांसद एकनाथ शिंदे का साथ दे सकते हैं. पिछले दिनों एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में बगावत कर दी थी. तब उनके खेमे में शिवसेना के कुल 55 में से 39 विधायक चले गए थे. 

4. पटना: एयर एम्बुलेंस से दिल्ली लाए जाएंगे RJD चीफ लालू यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम तेजस्वी यादव को फोन किया है और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के स्वास्थ्य (Lalu Yadav Health Update) के बारे में जानकारी ली है. लालू यादव दो दिन से अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए आज यानी कि 6 जुलाई को एयर एंबुलेंस पटना से दिल्ली लाये जाने की संभावना है.

5. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा CAA: बंगाल बीजेपी अध्यक्ष

पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि CAA को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास अपने वादों को निभाने का ट्रैक रिकॉर्ड है. हमने राम मंदिर बनाने का वादा किया था, हमने इसे किया है. CAA हमारा लक्ष्य है और हम इसे हासिल करेंगे. 

6. अग्निवीरों की 3 हजार की भर्ती में 20% महिलाओं के लिए आरक्षित: नौसेना

भारतीय नौसेना में महिला अग्निवीरों (Agniveer Recruitment 2022) के लिए 20 प्रतिशत पद सुरक्षित रखे जाएंगे. नौसेना के सह-प्रमुख एडमरिल एस एन घोरमाडे ने ये ऐलान किया है. भारतीय नौसेना में अग्निपथ स्कीम के तहत कुल 3000 पदों पर अग्निवीरों का चयन किया जाना है. ऐसे में कुल 600 पद महिलाओं के लिए होंगे. 

7. मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी; 3,500 लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा

मुंबई में बारिश का खतरा अभी टला नहीं है. भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि पूरे महाराष्ट्र में बाढ़ संभावित और संवेदनशील स्थानों से 3,500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मुंबई सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई है.

8. कानपुर: प्रेमी के साथ मिलकर बेटी ने मां-बाप का गला काटा

कानपुर में सोमवार की रात हुई पति-पत्नी की हत्या का कुछ घंटे में ही खुलासा हो गया. दंपति की बेटी ही कातिल निकली है. बेटी ने ही अपने ब्वॉय फ्रेंड और उसके दोस्त के साथ मिलकर मां-बाप को मौत के घाट उतारा. पुलिस ने बताया कि पिता के नाम करोड़ों की संपत्ति थी, जिसे बेटी और उसका प्रेमी इसे हथियाना चाहते थे. 

9. अमेरिका में फिर फायरिंग, इंडियाना में 10 लोगों को गोली मारी, 3 की मौत

अमेरिका में लगातार दूसरे दिन फायरिंग की घटना सामने आई है. इंडियाना में गोलीबारी किए जाने से 3 लोगों की मौत हो गई. हमलावरों ने 10 लोगों को गोली मारी है. ये घटना ब्रेइंडियाना के गैरी की है. यहां ब्लॉक पार्टी में घटना हुई है. 

10. ब्रिटेन: स्वास्थ्य और वित्त मंत्री ने छोड़ा पद, मुश्किल में बोरिस सरकार

एक महीने पहले ही अविश्वास प्रस्ताव से बचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर फिर दबाव बढ़ गया है. ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने बोरिस सरकार से इस्तीफा दे दिया. सुनक ने कहा कि अब सरकार के साथ नहीं रहा जा सकता है. वहीं, साजिद ने कहा कि 'मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज को नहीं रोक सकता'. 

Maharashtra Political CrisisNews BriefLalu Yadav

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?