Morning News Brief: आज होगा नए राष्ट्रपति का ऐलान, ज्ञानवापी मामल में SC करेगा बड़ा फैसला...TOP 10

Updated : Jul 21, 2022 12:37
|
Editorji News Desk

Presidential Election Result: देश को मिलेगा नया राष्ट्रपति, वोटो की गिनती आज

आज देश का नया राष्ट्रपति चुना जाएगा. 18 जुलाई राष्ट्रपति चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती आज होगी और शाम तक नतीजे आने की संभावना है. सुबह 11 बजे शुरू होनेवाली मतगणना के लिए  सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना के लिए सभी राज्यों की विधानसभाओं से मतपेटियां पहुंच चुकी हैं.  संसद भवन में मतों की गिनती की जाएगी. माना जा रहा है कि आंकड़े पक्ष में होने के चलते एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत तय मानी जा रही है.

National Herald Case में आज सोनिया गांधी से पूछताछ, कांग्रेस नेताओं का देशव्यापी प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED पूछताछ करेगी. जिसके खिलाफ लेकर कांग्रेस ने आज दिल्ली समेत देशभर में प्रदर्शन की रणनीति बनाई है. दिल्ली में संसद से लेकर सड़क तक कांग्रेस के बड़े नेता ‘सत्याग्रह’ मार्च निकल कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इससे पहले उनके बेटे राहुल गांधी से ईडी पांच दिन की पूछताछ कर चुकी है.

Nagaland Firing Case: सेना के 31 जवानों को राहत, नागालैंड की कोर्ट में चल रहे हत्या के मुकदमे पर SC ने लगाई रोक 

नागालैंड के मॉन जिला अदालत में  सेना के 31 जवानों के खिलाफ चल रहे हत्या के मुकदमे पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. 21 पैरा स्पेशल फोर्स के इन जवानों के खिलाफ नागालैंड पुलिस ने 6 लोगों की हत्या का आरोप लगाते हुए चार्जशीट दाखिल की थी. पिछले साल 4 दिसंबर की इस घटना में सेना के एक जवान की भी मौत हुई थी. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नागालैंड में आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर्स एक्ट, 1958 लागू है. ऐसे में बिना केंद्र सरकार की सहमति के सैन्य बलों के लोगों के खिलाफ न मुकदमा दर्ज किया जा सकता है, न कोई दूसरी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. 

Gyanvapi Masjid Case: काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी विवाद पर SC में सुनवाई आज

काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्ज़िद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी. यह मामला जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, सूर्य कांत और पी एस नरसिम्हा की विशेष बेंच के पास सुनवाई के लिए लगा है. मुख्य मामले के साथ मस्ज़िद परिसर में मिले शिवलिंग की पूजा की अनुमति मांगने वाली नई याचिकाओं पर भी सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट में पूरे मामले की आखिरी सुनवाई 20 मई को हुई थी. 

Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव में समर्थन पर ममता आज कर सकती हैं फैसला, बुलाई बैठक

आज TMC इस बात का खुलासा कर सकती है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में पार्टी किसे समर्थन देगी. गुरुवार को पार्टी की शहीद दिवस रैली के बाद शाम को अपने लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों की बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री के कालीघाट आवास पर होनेवाली इस बैठक में पार्टी सांसदों से चर्चा के बाद ममता बनर्जी इस पर फैसला ले सकती हैं.

पंजाब CM भगवंत मान दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती, पेट दर्द की शिकायत के बाद हुए एडमिट

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. खबरों के मुताबिक, पेट दर्द की शिकायत के बाद बुधवार देर रात सीएम को अस्पताल लाया गया था. कहा जा रहा है कि भगवंत मान की बुधवार को कुछ जांच हुई थीं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है और वो  अभी अस्पताल में कुछ और दिन रह सकते हैं.

INS Vikramaditya Fire: समुद्र में ट्रायल के दौरान एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य पर लगी आग, जांच के आदेश

भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है. बुधवार को कर्नाटक के कारवार बंदरगाह के करीब अरब सागर में ट्रायल के दौरान विक्रमादित्य में आग लग गई. हालांकि, आग को जल्द बुझा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पिछले तीन सालों में विक्रमादित्य पर ये तीसरी आग की घटना है और अब इस मामले में जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है.

Cloud burst: डोडा और बारामुला में बादल फटने से 13 भवन बहे, जम्मू-श्रीनगर हाईवे छह घंटे ठप

बुधवार को जम्मू में भारी बारिश के बीच डोडा और बारामुला जिले में बादल फटने से कई इमारतें ढह गईं. डोडा में सैलाब प्रभावित इलाके में राहत कार्य चलाया जा रहा है. एसडीएम ने बताया कि प्रभावित लोगों को रेडक्रॉस की ओर से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. प्रशासन की ओर से पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर लोगों से नदी-नालों के आसपास न जाने की अपील की गई है. वहीं भारी बारिश की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे छह घंटे तक बंद रहा.

एक हफ्ते में ही छीन गया Bumrah के सिर से ताज, हार्दिक-पंत ने लगाई ICC की ताजा रैंकिंग में लंबी छलांग

दुनिया के नंबर वन वनडे गेंदबाज का ताज जसप्रीत बुमराह के सिर से महज एक हफ्ते में ही छीन गया है. बुमराह को पीछे छोड़ते हुए ट्रेंट बोल्ट फिर से वनडे क्रिकेट में विश्व के नंबर एक बॉलर बन गए हैं. बुमराह को यह नुकसान इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में ना खेलने से हुआ है. वर्कलोड को मैनेज करने के चलते बुमराह को तीसरे वनडे में आराम दिया गया था.

हिट ट्रैक ओ अंतवा सॉन्ग पर Akshay के साथ थिरकीं Samantha, कॉफ़ी विद करण प्रोमो हुआ वायरल 

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी कुमार' अक्षय और साउथ की सुपरस्टार सामंथा रूथ प्रभु कॉफ़ी विद करण के तीसरे एपिसोड में नजर आने वाले है. इस शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सामंथा अक्षय कुमार के साथ फिल्म पुष्पा के हिट ट्रैक 'ओ अंतवा' सॉन्ग में डांस करती नजर आ रही है.

Top 10 NewsTop 10Morning News Brief

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?