1. जम्मू-कश्मीर: 'घाटी छोड़ दें कश्मीरी पंडित...', लश्कर-ए-इस्लाम की धमकी
जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडित आतंकवादियों की टारगेट किलिंग का शिकार हो रहे हैं. इसी बीच आतंकवादियों की ओर से एक बार फिर घाटी छोड़ देने की धमकी दी गई है. पुलवामा के हवाल ट्रांजिट आवास में रह रहे कश्मीरी पंडित को लश्कर-ए-इस्लाम नाम के आतंकी संगठन ने धमकी दी है. जारी किए गए एक पोस्टर में कहा गया है कि कश्मीरी पंडित घाटी छोड़ दें या फिर मौत के लिए तैयार रहें.
2. ज्ञानवापी मस्जिद: परिसर में मिला कूप और कृत्रिम तालाब, आज भी होगा सर्वे
ज्ञानवापी मस्जिद में आज तीसरे दिन भी सर्वे जारी रहेगा. रविवार को दूसरे दिन मस्जिद परिसर में कूप और कृत्रिम तालाब सामने आया है. मस्जिद परिसर में दूसरे दिन रविवार को कमीशन की कार्यवाही के दौरान गुंबद, दीवारों और तहखाने की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की गई. खबर है कि 80 फीसदी से ज्यादा सर्वे की कार्यवाही पूरी हो चुकी है.
3. बुद्ध पूर्णिमा पर आज लुंबिनी जाएंगे पीएम मोदी, नेपाली पीएम से करेंगे बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेपाल में रहेंगे. वह गौतम बुद्ध के जन्मस्थान लुंबिनी का दौरा करेंगे. साथ ही नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ बैठक करेंगे. भारतीय प्रधानमंत्री के नेपाल दौरे को दोनों देशों के संबंध को और मजबूत बनाने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
4. चिंतन शिविर में बोलीं सोनिया गांधी- देशभर में होगी 'भारत जोड़ो यात्रा'
कांग्रेस के चिंतन शिविर के आखिरी दिन पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नेताओं को संबोधित किया. सोनिया ने बताया कि कांग्रेस पार्टी पूरे देशभर में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करेगी. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वो इस यात्रा में शामिल हों. इस साल गांधी जयंती से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत होगी.
5. केरल की राजनीति में AAP की एंट्री, केजरीवाल का Twenty20 Party से गठबंधन
पंजाब में सत्ता हासिल करने के बाद गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जहां आप भाजपा और कांग्रेस को टक्कर देने की सोच रही है तो वहीं केरल की राजनीति में भी आप की एंट्री हो गई है. केरल में खुद को मजबूत करने के लिए आप ने Twenty20 पार्टी के साथ गठबंधन करने का ऐलान किया है.
6. गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दिल्ली के मुंगेशपुर में पारा 49 के पार
देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रविवार को दिल्ली के मंगेशपुर में तापमान 49 डिग्री के पार चला गया. वहीं नजफगढ़ में 49.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिनों बाद गर्मी से राहत मिल सकती है.
7. असम में बाढ़ की वजह से 7 जिलों में लगभग 57,000 लोग प्रभावित, तीन लोगों की मौत
असम में मूसलाधार बारिश की वजह से वहां के लोगों के जीवन में परेशानियों का सैलाब आ चुका है. यहां बाढ़ की वजह से सात जिलों में लगभग 57,000 लोगों की जिन्दगी प्रभावित हुई है और लगभग 222 गांव प्रभावित हैं. असम में इस प्राकृतिक आपदा के दौरान एक बच्चा समेत तीन लोगों की मौत हो गई.
8. ‘पुतिन कैंसर से गंभीर रूप से पीड़ित’- रूसी राष्ट्रपति के करीबी का दावा
पूर्व ब्रिटिश जासूस ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गंभीर रूप से बीमार है. जबकि एक रूसी कुलिन की रिकॉर्ड की गई बातचीत में उसे यह कहते हुए सुना गया है कि पुतिन को ब्लड कैंसर है. पुतिन के करीबी रूसी कुलीन ने रिकॉर्डिंग में कहा कि यूक्रेन पर हमले का आदेश देने से कुछ समय पहले पुतिन ने अपने ब्लड कैंसर से जुड़ी अपनी पीठ की सर्जरी करवाई.
9. सीमेंट कारोबार के 'किंग' बने गौतम अडाणी, अंबुजा और ACC का किया टेकओवर
अडानी ग्रुप सीमेंट कारोबार में बड़ा धमाका करने जा रहा है. अडानी ग्रुप ने दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी Holcim Group के समूचे इंडिया बिजनस के अधिग्रहण का समझौता किया है. ग्रुप ने भारत की दो बड़ी सीमेंट कंपनियों अंबुजा और ACC Cement में होलसिम ग्रुप की पूरी हिस्सेदारी को 10.5 अरब डॉलर में खरीदने का मेगा डील फाइनल की है.
10. IPL 2022: राजस्थान ने लखनऊ को 24 रनों से रौंदा, प्लेऑफ की दौड़ दिलचस्प
IPL 2022 में रविवार को हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 24 रनों से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में पहले बैटिंग की और 178 रन बनाए. जवाब में लखनऊ की टीम आखिरी ओवर तक जाकर सिर्फ 154 रन ही बना पाई. राजस्थान ने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. राजस्थान अंक तालिका में दूसरे स्थान पर और लखनऊ तीसरे पायदान पर खिसक गई.