पाकिस्तान के कराची में पुलिस मुख्यालय (Karachi Police Head Quarter Attack) में घुसे तीनों आतंकियों को सुरक्षा बलों ने करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद देर रात मार गिराया. इस दौरान 4 लोगों की मौत हो गयी.
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट को बड़ा झटका देते हुए शिवसेना का नाम और सिंबल (Shiv Sena Name Symbol) शिंदे गुट को दे दिया. चुनाव आयोग (ECI) ने आदेश दिया कि शिवसेना पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न "धनुष और बाण" एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट के पास रहेगा.
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद शिवसेना (Shiv Sena) के दोनों गुटों के समर्थकों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में शिवसेना के एक कार्यालय को लेकर पार्टी के दोनों गुटों के समर्थक आपस में भिड़ गए
एमसीडी मेयर चुनाव (MCD Mayor Election) को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि 24 घंटे के भीतर नोटिफिकेशन जारी किया जाए. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि मनोनीत सदस्य वोट नहीं कर सकते.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में के बलिया (Ballia) में पूर्व प्रधान (Former Pradhan) और बीजेपी नेता सुरेश वर्मा (BJP leader Suresh Verma) की हत्या के मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक वारदार को दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने अंजाम दिया.
जीएसटी (GST)परिषद की 49वीं बैठक आज होने जा रही है कि इसमें मोटे अनाज जैसे MILLETS प्रोडक्ट्स पर जीएसटी घटाने पर चर्चा हो सकती है. खुले में बिकनेवाले मिलेट प्रोडक्टस पर जीएसटी खत्म भी किया जा सकता है.
महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के मौके पर मंदिरों (temples) में सुबह से ही लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं. भगवान भोलेनाथ (Lord Shiva) और माता पार्वती (Maa Parvati) को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु उपवास कर उनकी पूजा अर्चना कर रहे हैं.
अमेरिका (America) के मिसिसिपी (Mississippi) में शूटिंग की घटना सामने आई है. टेनेसी स्टेट लाइन के पास मिसिसिपी के एक छोटे से शहर में छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है। शुक्रवार (17 फरवरी) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया कि पहला मैच 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) की बेटी के रिसेप्शन में अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और मौनी रॉय (Mouni Roy) समेत कई बॉलीवुड स्टार नजर आये. स्मृति ईरानी की बड़ी बेटी शेनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला ने हाल ही में शादी की है.