1. पैगंबर मामले में अलकायदा की धमकी, भारत में करेंगे आत्मघाती हमले
आतंकी संगठन अल कायदा ने भारत में आत्मघाती हमले करने की धमकी दी है. उसने आधिकारिक तौर पर धमकी दी कि वह गुजरात, यूपी, बॉम्बे और दिल्ली में आत्मघाती हमले करने के लिए तैयार है. टीबी डिबेट के दौरान बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने जो बयान दिया था, उसी को लेकर अल कायदा ने यह धमकी दी है.
2. ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का आदेश देने वाले जज को मिली धमकी
ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आदेश देने वाले दीवानी जज रवि कुमार दिवाकर को मंगलवार को एक धमकी भरा पत्र मिला है. वाराणसी के पुलिस आयुक्त ने बताया कि जज की सुरक्षा में नौ पुलिसकर्मी लगाए गए हैं और इस मामले की जांच की जा रही है.
3. एक बार फिर सुलगा जोधपुर, दो समुदायों में पथराव के बाद तनाव
जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव की खबरें आ रही हैं. यहां दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई है. सूरसागर के रॉयल्टी नाके के पास ये हिंसक झड़प हुई. इस घटना में कुछ लोग घायल हो गए. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हिंसा किस बात को लेकर भड़की,. इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिली है.
4. UP: मां ने गेम खेलने से रोका तो बेटे ने गोली मारकर हत्या की
लखनऊ में एक 16 साल के लड़के ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी. दरअसल मां ने पबजी गेम खेलने से रोका तो गुस्से में आकर बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल उठाई और सीधे मां के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद तीन दिन तक शव को घर में छिपाकर रखे रहा.
5. कानपुर: पैगंबर पर पोस्ट करने वाला BJP युवा मोर्चा का नेता गिरफ्तार
मंगलवार को कानपुर पुलिस ने एक बीजेपी नेता को अरेस्ट किया है. आरोप है कि उसने पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया था. कर्नलगंज पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम हर्षित श्रीवास्तव है और वह बीजेपी के फ्रंटल संगठन युवा मोर्चा में मंत्री है. मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.
6. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज ED के सामने पेश नहीं होंगी सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगी. सोनिया गांधी की ओर से नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पेश होने के लिए ED से और समय मांगा गया क्योंकि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अब तक स्वस्थ नहीं हुई हैं.
7. दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 450 नए मामले, एक की मौत
दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार बढ़ती नजर आ रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 450 नए मामले सामने आये जबकि एक मरीज की मौत हो गई. दिल्ली एक्टिव मामलों की संख्या 1534 है और पॉजिटिविटी रेट 4.94% है.
8. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का एक्शन, 24 घंटे में 3 एनकाउंटर, मार गिराए 4 आतंकी
जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है. सुरक्षाबलों ने पिछले करीब 24 घंटों में 3 अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकियों को मार गिराया. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. मुठभेड़ शोपियां के बदीमर्ग-अलौरा इलाके के बगानों में हुई.
9. विराट कोहली का इंस्टाग्राम पर धमाका, 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले क्रिकेटर बने
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के फॉलोअर्स की धमाकेदार बढ़ोत्तरी जारी है. कोहली ने इस मामले में एक नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है. वह 20 करोड़ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
10. कार्तिक-कियारा की Bhool Bhulaiyaa 2 की कमाई वर्ल्डवाइड 200 करोड़ के पार
कार्तिक आर्यन, कियारा अडवाणी स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया-2' का जलवा बरकरार है. अब इस फिल्म ने 18 दिन में अब तक देश में करीब 157 करोड़ और वर्ल्ड वाइड लगभग 210 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. वहीं अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' फर्स्ट मंडे टेस्ट में भी फेल हो गई. चौथे दिन यह फिल्म इंडिया से करीब 6 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही कर पाई.