Morning News Brief: अब संसद में मोदी से होगी प्रियंका की टक्कर! आज देवबंद में क्या करेंगे मुसलमान? TOP 10

Updated : May 28, 2022 08:07
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. राज्यसभा जाएंगी प्रियंका गांधी! कांग्रेस पार्टी में शुरू हो गई चर्चा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को राज्यसभा भेजे जाने की गुंजाइश पर सुगबुगाहट हो रही है. ABP न्यूज के मुताबिक, पार्टी के कुछ नेता इस बार प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजने के पक्ष में हैं और सोनिया गांधी से इस बाबत पैरवी भी की है. इन नेताओं का तर्क है कि लोकसभा चुनाव अभी दूर है और ऐसे में संसद के अंदर अगर प्रियंका गांधी जैसी मजबूत और प्रभावशाली वक्ता मौजूद होतीं हैं तो बीजेपी से टक्कर लेने में काफी हद तक सफलता मिल सकेगी.

2. 100 साल से ज्यादा पुरानी प्रमुख मस्जिदों के सर्वे की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका

देशभर में चल रहे मंदिर-मस्जिद विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. इसमें मांग की गई है कि देश की 100 साल से पुरानी सभी प्रमुख मस्जिदों का सर्वे कराया जाए. इसी याचिका में आगे कहा गया कि मध्यकालीन युग में मुस्लिम आक्रमणकारियों ने कई हिंदू, जैन, सिख और बौद्ध मंदिरों को अपवित्र कर दिया था. साथ ही इन्हें तोड़कर मस्जिदें बना दी गईं थीं.

3. आज देवबंद में मुस्लिम संगठनों का जलसा, कॉमन सिविल कोड, ज्ञानवापी पर चर्चा

उत्तर प्रदेश के देवबंद में 28 मई यानी आज पूरे देश के करीब 5 हजार मुस्लिम धर्म गुरु जुटने वाले हैं. ये सभी अलग अलग संगठनों से जुड़े हैं. यहां पर चर्चा के मुख्य बिंदु ज्ञानवापी और कुतुब मीनार को लेकर जो विवाद चल रहा है वह रहेगा. इसके अलावा कॉमन सिविल कोड को लेकर भी यहां चर्चा हो सकती है.

4. नवनीत राणा केस: लोकसभा की कमेटी ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को किया तलब

नवनीत राणा मामले में लोकसभा की विशेषाधिकार कमेटी ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव को तलब किया है. उन्हें 15 जून को कमेटी ने हाजिर होने को कहा है. कमेटी ने महाराष्ट्र के डीजीपी, मुंबई के पुलिस कमिश्नर और भायखला जेल के सुपरिटेंडेंट को भी तलब किया है. पिछले दिनों नवनीत राणा ने प्रिविलेज कमेटी के सामने इन सभी लोगों का नाम लिया था. उन्होंने सभी पर बुरा बर्ताव करने और फंसाने का आरोप लगाया था.

5. उत्तराखंड: समान नागरिक संहिता के लिए बनी समिति, CM ने किया एलान

उत्‍तराखंड सरकार ने राज्‍य में समान नागरिक संहिता यानी यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाया है. सरकार ने ड्राफ्टिंग कमेटी की घोषणा की है. कमेटी की अध्‍यक्ष सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्‍त न्‍यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई होंगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार के इस फैसले की जानकारी देते हुए ट्वीट किया.

6. TV एक्ट्रेस की हत्या पर बोले उमर अब्दुल्ला, कश्मीर में हालात सामान्य नहीं

कश्मीर के टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की आतंकियों द्वारा हत्या पर पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला का बयान आया है. अब्दुल्ला ने टारगेट किलिंग पर कहा है कि स्थिति सामान्य नहीं है. मैं कहते रहा हूं कि कुछ भी सामान्य नहीं है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में डर का माहौल है, नहीं पता आतंकियों का अगला टारगेट कौन होगा.

7. 31 मई से फिर से दिल्ली वालों को झुलसाएगी गर्मी, धूप के साथ दिखेंगे बादल

राजधानी दिल्ली में 31 मई से बादल साफ रहेगा. तेज धूप एक बार फिर से दिल्ली वालों को सताएगी. वहीं, 30 मई तक अलग-अलग जगहों पर बादल रहेंगे. सूरज व बादल एक-दूसरे से लुकाछिपी करते दिखेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, इस बीच न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया.

8. पहले टेस्ला की कार बिकेगी, फिर प्लांट लगाएंगे, भारत के लिए Elon Musk की शर्त

भारत में अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के भविष्य को लेकर कन्फ्यूजन बरकरार है. इस बीच, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भारत को लेकर अपनी शर्त सार्वजनिक कर दी है. एलन मस्क की बातों से स्पष्ट हो गया है कि वह भारत में पहले टेस्ला की कारों की बिक्री चाहते हैं, इसके बाद ही मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने पर विचार करेंगे.

9. IPL: बटलर ने चकनाचूर किया RCB का सपना, फाइनल में पहुंची राजस्थान

जोस बटलर ने आईपीएल 2022 की चौथी सेंचुरी लगाते हुए राजस्थान रॉयल्स को फाइनल का टिकट दिला दिया है. बैंगलोर से मिले 158 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. बटलर ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई और 60 गेंदों में 106 रनों की नाबाद पारी खेलकर अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई. बटलर के अलावा संजू सैमसन ने 23 और यशस्वी जयसवाल ने 21 रनों का योगदान दिया.

10. बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया' का धमाल जारी, दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है फिल्म

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 2' अपने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को 7.27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 92.05 करोड़ रुपये हो गई है. और शनिवार यानि 28 मई तक ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी'.

Rajya SabhaGyanvapiPriyanka GandhiNews BriefSupreme Court

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?