Morning News Brief: NTA ने जारी किए NEET यूजी 2022 परीक्षा के नतीजे, Asia Cup से बाहर हुआ भारत...TOP 10

Updated : Sep 10, 2022 08:03
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

NTA ने जारी किए NEET यूजी 2022 परीक्षा के नतीजे

NTA ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (NEET UG 2022) के नतीजे जारी कर दिए हैं. NEET UG परीक्षा में राजस्थान (Rajasthan) की तनिष्का (Tanishka) ने टॉप किया. जबकि दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा दूसरे स्थान पर रहे. इस परीक्षा में 715 नंबर के साथ 4 टॉपर थे. टाईब्रेकर की मदद से टॉपर घोषित किया गया. इस बार की परीक्षा में देशभर से कुल 18 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. इस परीक्षा में सफलता पाने वालों में सबसे अधिक यूपी के उम्मीदवार हैं. 

Central Vista Project का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. VVIP सुरक्षा के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने सेंट्रल विस्टा से जुड़े 10 मार्गों पर शाम 6 से 9 बजे तक यातायात को बंद रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है. बता दें कि दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ (Rajpath) और सेंट्रल विस्टा लॉन का रीडेवलपमेंट किया गया है. साथ ही इसका नाम बदल कर 'कर्तव्य पथ' कर दिया गया है. 

'Bharat Jodo Yatra' के शुभारंभ पर सोनिया गांधी का भावुक संदेश 

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का आगाज हो चुका है. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने अपने संदेश में कहा कि यह गौरवशाली विरासत वाली हमारी महान पार्टी के लिए ऐतिहासिक अवसर है. मुझे उम्मीद है कि यह हमारे संगठन के लिए संजीवनी का काम करेगा. साथ ही भारतीय राजनीति के लिए यह पल परिवर्तनकारी साबित होगा. उन्होंने कहा कि वैचारिक और आत्मिक रूप से मैं हमेशा 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल रहूंगी. 

Read More:- Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को दिखाई हरी झंडी, 5 महीने में 3570 किमी की यात्रा
 

जेल में बंद Sanjay Raut से नहीं मिल पाए उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shiv Sena chief Uddhav Thackeray) ने जेल में बंद संजय राउत से मुलाकात करने के लिए आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) से अनुमति मांगी थी. लेकिन जेल अथॉरिटी ने अनुमति देने से इनकार कर दिया और कहा कि इसके लिए आपको कोर्ट से परमिशन लेकर आना पड़ेगा. बता दें कि संजय राउत पात्रा चॉल जमीन घोटाले (Patra Chawl Land Scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में जेल में हैं और वो 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे.

प्रशांत किशोर के बयान पर Nitish Kumar का पलटवार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने पुराने सहयोगी प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पर जमकर हमला बोला है. नीतीश ने कहा कि प्रशांत किशोर को बिहार के विकास के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्हें शायद अंदर से बीजेपी (BJP) में रहने या उनको मदद करने का मन होगा. इससे पहले प्रशांत किशोर ने नीतीश को लेकर कहा था कि वो एक महीने पहले तो पक्ष में थे, अब विपक्ष की गोलबंदी कर रहे हैं. इसीलिए उनकी विश्वसनीयता कितनी है, ये जनता पर छोड़ देना चाहिए. 

इसे भी पढ़े: UP NEWS: अखिलेश यादव का केशव प्रसाद मौर्य को ऑफर, '100 विधायक लाएं, CM बनें'

Sonali Phogat की बेटी योशधरा की जान को खतरा 

बीजेपी नेता और टिक-टॉक स्‍टार रहीं सोनाली फोगाट (Tik Tok Star Sonali Phogat) की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस बीच खबर के मुताबिक यशोधरा (Yashodhara) के चाचा का कहना है कि जिस शख्‍स ने सोनाली की हत्‍या की साजिश रची, वो यशोधरा की जान भी ले सकता है या किसी भी तरह से उन्‍हें नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में यशोधरा को हॉस्‍टल की बजाय अब घर पर ही रखा जा रहा है. 

दिल्ली थिंकटैंक के बाद NGO ऑक्सफैम पर अब IT का छापा

दिल्ली स्थित थिंकटैंक सेंटर ऑफ पॉलिसी रिसर्च (Thinktank Center of Policy Research) के बाद इनकम टैक्स ने अब NGO ऑक्सफैम पर छापेमारी की है. यह छापेमारी विदेशी धन हासिल करने में विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) के प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर की गई थी. आयकर विभाग FCRA के जरिए प्राप्त धन की रसीद के साथ इन संगठनों के बही-खातों की जांच कर रहा है. हालांकि इस बारे में CPR और ऑक्सफैम की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

अमेरिका में अब सालाना लगेगी Covid Vaccine 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने नई सालाना कोरोना वैक्सीन का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि ये अधिकांश अमेरिकियों के लिए है. इसे हर व्यक्ति साल में एक बार लगवा सकता है. बाइडेन ने कहा कि इससे कोरोना के नए वैरिएंट (New Variants) से भी सुरक्षा मिलेगी. उन्होंने कहा कि साल में एक बार इस वैक्सीन की डोज लेने से कोरोना संक्रमित होने का खतरा कम होगा. साथ ही इससे कोरोना से होने वाले गंभीर खतरे को भी टाला जा सकेगा. 

Read More:- Covid Vaccine: देश को मिली पहली नेजल वैक्सीन, Bharat Biotech को DCGI से मंजूरी
 

Asia Cup टूर्नामेंट से बाहर हुई Team India

एशिया कप के सुपर-4 राउंड के मैच में पाकिस्तान (Pakistan) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को हरा दिया है. अफगानिस्तान की हार के साथ ही भारत एशिया कप से बाहर हो चुका है. अब 11 सितंबर को होने वाला फाइनल मुकाबला श्रीलंका (Sri Lanka) और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इसी के साथ ही 8 सितंबर को होने वाला भारत-अफगानिस्तान का मुकाबला अब महज औपचारिकता भर रह गया है. 

'Brahmastra' के बायकॉट पर अयान मुखर्जी ने जताया दुख

उज्जैन (Ujjain) में महाकाल (Mahakala) के दर्शन के दौरान रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के विरोध पर 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मुझे मध्य प्रदेश में हुई घटना पर बहुत दुख हुआ, जब आलिया और रणबीर को मेरे साथ महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि वो आखिरी तक उम्मीद लगाए थे कि दोनों को मंदिर जाकर महाकाल का आशीर्वाद मिल पाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. 

इसे भी पढ़ें: Viral Video: गाजियाबाद के बाद नोएडा में लिफ्ट में कुत्ते ने युवक को काटा, वीडियो वायरल

Central Vista ProjectPM ModiNEET 2022Bharat Jodo Yatra

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?