यूपी एटीएस ने नूपुर शर्मा की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया है. सहारनपुर से जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे नूपुर की हत्या का टास्क मिला था. ATS को सूचना मिली थी कि गंगोह थाने के गांव कुंडाकलां में एक युवक आतंकी संगठन जेईएम और टीटीपी की विचारधारा से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा है.
महाराष्ट्र में कांग्रेस और शिवसेना में अभी से तकरार दिखने लगी है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी के साथ उनका गठबंधन स्वाभाविक और स्थायी नहीं है, जिस समय शिवसेना से गठबंधन हुआ था, उस दौरान परिस्थितियां अलग थीं. पटोले ने कहा कि विपक्ष के नेता का पद कांग्रेस को दिया जाना चाहिए था। NCP और शिवसेना ने मिलकर दोनों पद आपस में बांट लिए हैं
बिहार में बीजेपी का साथ छोड़ने के बाद से ही विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर नीतीश कुमार के नाम की चर्चा तेज हो गयी है इस बीच एसपी नेता अखिलेश यादव का नाम भी पीएम मैटीरियल के लिए उछाला गया है. एसपी सांसद एसटी हसन ने कहा है कि अखिलेश यादव पीएम पद की रेस में हैं और वो पीएम पद के परफेक्ट उम्मीदवार हैं.
लगातार बारिश से जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र मध्यप्रदेश समेत 7 राज्यों का बुरा हाल है. उज्जैन में रामघाट पर बने मंदिर पानी में डूब गये हैं. नर्मदा बेतवा ताप्ती खतरे के निशान के करीब बह रही हैं. हिमाचल प्रदेश के रुनपु गांव में शुक्रवार को लैंडस्लाइड में एक महिला की मौत हो गयी है जबकि 3 बच्चे घायल हैं.
भारत-चीन मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमने अपना रुख कायम रखा है कि अगर चीन सीमावर्ती इलाकों में शांति भंग करता है तो इससे हमारे संबंधों पर असर पड़ेगा. हमारे संबंध सामान्य नहीं हैं, ये सामान्य नहीं हो सकते क्योंकि सीमा की स्थिति सामान्य नहीं है. जयशंकर ने कहा कि भारत लगातार अपने इस रुख पर कायम है कि अगर चीन ने सीमावर्ती इलाकों में शांति भंग करता है या नियमों का उल्लंघन करता है, तो इसका असर दोनों देशों के रिश्तों पर पड़ेगा।
जॉनसन एंड जॉनसन 2023 तक पूरी दुनिया में अपने बेबी टैल्कम पाउडर को बेचना बंद कर देगी. यह अमेरिका और कनाडा में 2020 में ही बंद हो चुका है। अब कंपनी टैल्क बेस्ड पाउडर की जगह कॉर्न स्टार्च बेस्ड पाउडर बेचेगी. दरअसल, दुनियाभर में दावे किए जाते रहे हैं कि इस बेबी पाउडर के इस्तेमाल से कैंसर होने का खतरा रहता है.
भारतीय मूल के ब्रिटिश-अमेरिकी लेखक सलमान रुश्दी पर पश्चिमी न्यूयॉर्क में जानलेवा हमला हुआ। चौटाउक्वा इंस्टीटयूशन में हमलावर तेजी से स्टेज पर दौड़ा और सलमान रुश्दी और इंटरव्यूअर पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू रुश्दी के गर्दन पर लगी। वहीं, इंटरव्यूअर के सिर पर हल्की चोट आई है। रुश्दी को एयर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया
यूरोप के मोंटेनिग्रो में पारिवारिक विवाद से परेशान एक शख्स ने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकी कई घायल है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुठभेड़ में हमलावर को भी मारा गिराया है. बता दें कि पुलिस ने इस घटना के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. जिस जगह पर ये गोलाबारी की गई है, वो इलाका राजधानी पॉडगोरिका से 36 किलोमीटर दूर है. मोंटेनिग्रो पर्यटन के लिहाज से एक शानदार जगह है.
भारत का जिम्माब्वे दौरा शुरू होने में एक हफ्ता बचा है और इसमें कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे गए हैं. 18 अगस्त से शुरू हो रही वनडे सीरीज को लेकर पहले टीम का कप्तान बदला गया और अब कोच भी बदल दिया गया है. अब टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि सीनियर टीम इंडिया को एशिया कप के लिए यूएई ट्रैवल करना है, ऐसे में नियमित कोच राहुल द्रविड़ इस टीम के साथ ट्रैवल करेंगे
सलमान खान ने जिस काले हिरण का शिकार किया था, अब जोधपुर में उसका भव्य स्मारक बनने जा रहा है. कांकाणी गांव में बनने वाले स्मारक के लिए काले हिरण का स्टैच्यू बनकर तैयार है. इसका मकसद है लोगों में वन्यजीवों और पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाना है. चिंकारा का यह स्टैच्यू लोहे और सीमेंट से बना है और इसका वजन करीब 800 किलो है. जोधपुर के सिवांची गेट निवासी मूर्तिकार शंकर ने इसे महज 15 दिन में तैयार किया है.