Morning News Brief: भारत में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BF.7 की एंट्री, 6 जनवरी को MCD के मेयर का चुनाव

Updated : Dec 24, 2022 07:41
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

 

1. India में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BF.7 की एंट्री

चीन (China) तबाही मचाने वाले ओमिक्रॉन (Omicron) के सब वेरिएंट BF.7 की भारत में भी एंट्री हो चुकी है. भारत में BF.7 के अब तक 4 मामले मिल चुके हैं. गुजरात (Gujarat) और ओडिशा (Odisha) से इसके 2-2 केस मिले हैं. 

2. Corona को लेकर अलर्ट मोड में केंद्र और राज्य सरकारें

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र के साथ राज्यों सरकारों ने एहतियात बरतने शुरू कर दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) की बैठक के बाद आज दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने इमरजेंसी बैठक (Emergency Meeting) बुलाई है. इसके साथ ही अन्य राज्य अलर्ट मोड पर आ गई है.

3. चीन में पहली बार लगेगी कोरोना की विदेशी Vaccine

चीन में कोरोना से मची तबाही के बीच सरकार ने पहली बार अपने नागरिकों को विदेशी वैक्सीन की डोज लगाने का फैसला किया है. खबर के मुताबिक जर्मनी (Germany) ने बायोएनटेक (Bioentech) की mRNA टीकों की अपनी पहली खेप चीन भेज दी है. 

4. Nitish Kumar का केंद्र सरकार पर हमला

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मोदी सरकार (Modi Government) पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि वो ऐसे वक्त में कोरोना को लेकर चिंता जता रही है, जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) ने जोर पकड़ लिया है, उन्हें अपने जुलूसों से दिक्कत नहीं थी.

5. 6 जनवरी को MCD के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव

दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) की 6 जनवरी को होने वाली पहली बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर (Mayor & Deputy Mayor) का चुनाव होगा. इसको लेकर बुधवार को नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दी गई. मेयर चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर है. 

6. Delhi में घने कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट

दिल्ली में सर्दी (Cold) और कोहरे (Fog) का सितम जारी है. मौमस विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत (North India) में अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट (Alert) जारी किया है.

7. क्रिप्टोकरेंसी पर RBI गवर्नर की चेतावनी

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने एक कार्यक्रम के दौरान बुधवार को क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि अगर क्रिप्टोकरेंसी को रेगुलेट नहीं किया गया, तो इससे नया आर्थिक संकट (Economic Crisis) खड़ा हो सकता है. 

8.   Russia से युद्ध के बीच पहली बार अमेरिका पहुंचे जेलेंस्की

रूस के साथ युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Ukraine President Volodymyr Zelensky) ने पहली बार व्हाइट हाउस (White House) में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) से मुलाकात की. इस दौरान जेलेंस्की ने अमेरिका से मिल रहे समर्थन के लिए अमेरिकी कांग्रेस और जनता को शुक्रिया कहा. 

9. Bangladesh के खिलाफ क्लीन स्वीप पर भारत की नजर

बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट जीत चुकी टीम इंडिया (Team India) की नजर अब दूसरा मैच जीतकर सीरीज को क्लीन स्वीप (Clean Sweep) करने पर हैं. इस मैच में जीत दर्ज करके वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) में अपनी दूसरे नंबर की पोजीशन को और मजबूत करना चाहेगी.

10. पार्लियामेंट में 'Emergency' की शूटिंग पर बोलीं कंगना रनौत

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) ने पार्लियामेंट (Parliament) में फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग को मंजूरी मिलने की खबर पर बयान दिया है. एक न्यूज की पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ये सच नहीं है, सब बकवास है और इसको लेकर अफवाह फैलाई जा रही है.

CoronaOmicronColdMorning News Brief

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?