1. मौसम ने बदला मिजाज, दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश
दिल्ली और एनसीआर में बादलों का डेरा है. रविवार से हो रही हल्की बारिश का दौर अभी भी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज भी बादल छाए रहेंगे.
2. भाजपा-आरएसएस के खिलाफ विपक्ष एकजुट: राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी दलों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन वे आरएसएस और भाजपा की विचारधारा के खिलाफ एकजुट हैं.
3. नीतीश के साथ जाने की अफवाह पर भाजपा का पलटवार
बिहार में खबर चल रही है कि सीएम नीतीश और भाजपा फिर से एक साथ आ सकते हैं. लेकिन इस दावे को भाजपा ने सिरे से खारिज कर दिया है. बिहार BJP चीफ ने कहा कि अलोकप्रिय मुख्यमंत्री से फिर से हाथ मिलाने का कोई सवाल ही नहीं है
4. बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज
संसद का बजट सत्र आरंभ होने से एक दिन पहले सोमवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में विपक्षी दल उन मुद्दों को रख सकते हैं, जिनपर वह इस सत्र में चर्चा चाहते हैं.
5. हिंदू सेना ने BBC के दिल्ली ऑफिस के बाहर लगाईं तख्तियां
हिंदू सेना के सदस्यों ने दिल्ली बीबीसी ऑफिस के मुख्य द्वार के बाहर ‘‘बीबीसी भारत की एकता के लिए खतरा है और इसे बैन किया जाना चाहिए’ और ‘‘बीबीसी भारत की छवि को धूमिल करना बंद करो’’ लिखी तख्तियां लगायी.
6. सड़क हादसे में बाल-बाल बचे योगी के मंत्री सुरेश राही
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही (Suresh Rahi) की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि मंत्री राही को इस दुर्घटना में चोट नहीं आई है.
7. रामचरितमानस की प्रतियां जलाने पर एक दर्जन लोगों पर FIR
लखनऊ में रविवार को रामचरितमानस की प्रतियां जलाई गईं, जिसके बाद लगभग एक दर्जन लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज हुई है. इसमें समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का भी नाम है.
8. अजमेर शरीफ दरगाह के अंदर हिंसक झड़प
अजमेर की सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह रविवार की शाम को जंग का मैदान बन गई. बरेलवी संप्रदाय के सदस्य और दरगाह के खादिम आपस में भिड़ गए. आरोप है कि बरेलवी संप्रदाय के कुछ लोगों ने दरगाह में नारेबाजी की थी इसका अजमेर दरगाह के खादिमों ने विरोध किया.
9. देश में पहली बार उच्च शिक्षा में नामांकन 4 करोड़ के पार
भारत में उच्च शिक्षा में ड्रापआउट का आंकड़ा धीरे-धीरे कम हो रहा है. उच्च शिक्षा में 4.14 करोड़ से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. इसमें से दो करोड़ से अधिक छात्राएं शामिल हैं.
10. ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी समर्थकों की गुंडागर्दी
ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी समर्थकों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है. खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय छात्रों पर उस वक्त हमला किया, जब वे तिरंगा लेकर खालिस्तानी गतिविधियों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.