Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
केंद्रीय गृहमंत्रालय (Union Home Ministry) ने PFI पर पांच साल के लिए बैन लगा दिया है. इसके अलावा PFI से जुड़े संगठनों पर भी बैन लगा दिया गया है. इसको लेकर गृहमंत्रालय ने नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया है. बता दें कि PFI पर हुए दो राउंड की छापेमारी में 400 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Read More :- PFI Ban: PFI पर 5 साल के लिए लगा बैन, सहयोगी संगठनों पर भी कार्रवाई
राजस्थान (Rajasthan) के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के तीन करीबियों को कांग्रेस आलाकमान की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. अनुशासनात्मक समिति ने धर्मेंद्र राठौर, शांति धारीवाल और महेश जोशी को नोटिस जारी कर 10 दिनों में जवाब मांगा है. पार्टी पर्यवेक्षकों ने इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की थी.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (CEC Rajeev Kumar) ने मंगलवार को कहा कि असली शिवसेना के तौर पर मान्यता देने और पार्टी का धनुष-बाण चुनाव चिह्न आवंटन के मुद्दे पर 'बहुमत के नियम' की पारदर्शी प्रक्रिया लागू किया जाएगा. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की संविधान पीठ ने अपना फैसला सुनाते हुए गेंद चुनाव आयोग के पाले में डाल दी थी.
पटना में मंगलवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की 'जुबान फिसल' गई. नीतीश ने खुले मंच से तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को बिहार का मुख्यमंत्री (CM) बता दिया. 'मुख्यमंत्री तेजस्वी' सुनते ही वहां बैठे लोग हैरान रह गए.
Read More:- Bihar Politics: CM नीतीश कुमार की फिसली जुबान, तेजस्वी यादव को बता दिया मुख्यमंत्री
गोरखपुर (Gorakhpur) से बीजेपी सांसद रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) के साथ करीब तीन करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. रवि किशन ने इस बाबत गोरखपुर के कैंट थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि IPC की धारा 406 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें: Viral video: UP के उन्नाव में फूफा ने भतीजे की बना दी जिंदा समाधि, युवक समेत 3 पुजारी गिरफ्तार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के अंकिता मर्डर मामले (Ankita Murder Case) में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी का नारा 'बेटी बचाओ' का है, मगर BJP के कर्म 'बलात्कारी बचाओ' वाले हैं. 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाल रहे राहुल गांधी केरल (Kerela) में अंकिता को न्याय दिलाने की मांग को निकाले गए मार्च में शामिल हुए.
दिल्ली की शराब नीति (Liquor Policy) मामले में CBI ने कारोबारी विजय नायर (Vijay Nair) को गिरफ्तार किया है. विजय नायर इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ हैं. खबर है कि विजय नायर को सीबीआई (CBI) मुख्यालय बुलाया गया था, जहां उनसे पूछताछ की गई और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
चीन (China) में तख्तापलट की चल रही अफवाहों के बीच राष्ट्रपति शी जिनपिंग बीजिंग (Beijing) की एक एग्जीबिशन में नजर आए हैं. SCO मीटिंग से लौटने के 10 दिन बाद शी जिनपिंग पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आए. इसके साथ ही उन कयासों पर विराम लग गया है, जिसमें कहा जा रहा था कि जिनपिंग को हाउस अरेस्ट (House Arrest) कर लिया गया है.
फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम (Film director Mani Ratnam) ने शाहरुख खान के साथ फिल्म बनाने को लेकर अहम बयान दिया है. पिंकविला के साथ इंटरव्यू में मणिरत्नम से जब शाहरुख के साथ काम करने को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मेरे पास उनके लिए एक स्क्रिप्ट तैयार होनी चाहिए, तभी मैं उनके पास जा सकता हूं.
Read More:- Shahrukh Khan को SC ने वड़ोदरा स्टेशन भगदड़ मामले में दी राहत, कहा-सेलेब्रिटी को भी समान अधिकार हैं
भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज (India-Pakistan Bilateral Test Series) को लेकर BCCI का बयान सामने आया है. BCCI के एक अधिकारी ने PTI से कहा कि अभी यथास्थिति बरकरार है. इसको लेकर BCCI नहीं सरकार फैसला करेगी. उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के खिलाफ केवल ICC जैसे बड़े इवेंट्स में ही खेलेंगे.
इसे भी पढ़ें: Ankita Bhandari Murder: क्या रसूखदार VIP को बचाया जा रहा है? इन सवालों से उठेगा परदा!