देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें
15वें ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने पीएम मोदी मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए. ISRO ने कहा कि अगर आखिरी समय में कोई बाधा आई तो चंद्रयान-3 की लैंडिंग 23 नहीं बल्कि 27 अगस्त को कराई जाएगी. देखिए मंगलवार सुबह की 10 बड़ी ख़बरें-
1. PM Modi: दक्षिण अफ्रीका रवाना हुए पीएम मोदी, BRICS समिट में करेंगे शिरकत
पीएम मोदी (PM Modi) 15वें ब्रिक्स सम्मेलन (15th BRICS Summit) में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार सुबह दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग (Johannesburg, South Africa) के लिए रवाना हुए. 15वें ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन 22 से 24 अगस्त तक होगा.
2. Chandrayaan 3: 23 अगस्त को आई बाधा तो 27 को उतारेंगे चंद्रयान-3, ISRO ने दी जानकारी
इसरो के वैज्ञानिक नीलेश एम देसाई ने बताया कि चंद्रयान 3 मिशन 23 अगस्त की शाम को चांद की सतह पर लैंड कराने से पहले अनुकूल स्थितियों की पहचान की जाएगी. बताया गया कि के लिए निर्धारित समय से ठीक 2 घंटे पहले यान को उतारने या न उतारने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. चंद्रयान 3 को 23 अगस्त को लैंड नहीं कराया जाता है, तो फिर इसे 27 अगस्त को भी चांद पर उतारा जाएगा.
3. India-China Tension: नफरत भूलकर साथ आ रहे भारत-चीन! LAC पर नई चौकी ना बनाने पर सहमत हुए दोनों देश
भारत और चीन के बीच लंबे समय से चला आ रहा सीमा विवाद अब थमने लगा है जिसकी तस्दीक करता है हाल ही में दोनों देशों के बीच आपसी सहमति का बनना. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत और चीन के बीच हुई मेजर जनरल स्तर की वार्ता के बाद दोनों देशों ने फैसला किया कि वो वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के नजदीक किसी नई चौकी का निर्माण नहीं करेंगे.
4. Bihar: 'जातीय जनगणना के खिलाफ जब तक पुख्ता आधार नहीं, तब तक रोक नहीं', SC की टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में जातीय जनगणना पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया है. सोमवार को पटना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि जब तक याचिकाकर्ताओं की ओर से इस प्रक्रिया के खिलाफ प्रथम दृष्टया कोई पुख्ता आधार सामने नहीं लाया जाता, इस पर रोक नहीं लगाई जाएगी.
5. Delhi: 40 भूमिगत मेट्रो स्टेशन 5जी नेटवर्क से होंगे लैस, कॉल ड्रॉप की नहीं होगी प्राब्लम
यात्रियों को भूमिगत मेट्रो स्टेशन में टेलीकॉम नेटवर्क में आने वाली परेशानी दूर हो रही है।.यात्रियों को पांच माह के अंदर 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी की सेवा मिलने लगेगी. ऐसे में यात्री मेट्रो में यात्रा के दौरान बिना कोई बाधा के मोबाइल और लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
6. Jammu: सुरक्षाबलों ने जम्मू में आतंकी साजिश को किया नाकाम, हाईवे किनारे मिले IED को किया नष्ट
जम्मू के नगरोटा में हाईवे के किनारे एक IED बरामद हुई जिसकी जानकारी जम्मू ग्रामीण के एसपी राहुल चरक ने दी. SP राहुल चरक ने बताया कि हमें राजमार्ग के पास एक संदिग्ध वस्तु पड़ी होने की सूचना मिली थी जिसकी सूचना बम निरोधक दस्ते को दी गई. मौके से दस्ते को एक IED बरामद हुई जिसे टीम ने नष्ट कर दिया है और आगे की जांच जारी है.
7. Power cuts in Uttar Pradesh: उमस भरी गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश में बिजली संकट, कई उत्पादन इकाइयां हुईं ठप
एक तरफ जहां गर्मी का सितम जारी हैं वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में गहराए बिजली संकट ने लोगों की समस्या बढ़ा दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल प्रदेश की चार उत्पादन इकाइयां ठप हैं जिसकी वजह से 1,925 मेगावाट बिजली उत्पादन कम हुआ है.
8. Covid: टीकाकरण ने बचाई 60 फीसदी मरीजों की जान, अस्पताल से छुट्टी के बाद 6.5 फीसदी कोरोना मरीजों की मौत
इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में सोमवार को प्रकाशित अध्ययन में शोधकर्ताओं ने बताया कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद करीब 6.5 फीसदी कोरोना मरीजों की मौत हुई. संक्रमण की चपेट में आने के बाद जिन लोगों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया उनमें संक्रमण का असर लंबे समय तक देखने को मिला.
9. Asia Cup 2023: क्या पाकिस्तान जाएंगे Jay Shah? BCCI के अधिकारी ने दिया बड़ा अपडेट
जय शाह को पीसीबी से निमंत्रण मिला है, लेकिन बोर्ड ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह पाकिस्तान की यात्रा करेंगे या नहीं. उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से निमंत्रण आया है और वह इस पर मीटिंग करेंगे.
10. 'Made In Heaven 2' का 4 एपिसोड Salman Khan और Katrina Kaif की जिंदगी पर आधारित है?
जोया अख्तर और रीमा कागती की प्राइम वीडियो सीरीज़ 'मेड इन हेवन 2' 10 अगस्त को रिलीज़ होने के बाद से ही सुर्खियाx बटोर रही है. हाल ही में ऐसी अटकलें लगाई जा रहीं थी कि दूसरे सीज़न का चौथा एपिसोड बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की जिंदगी से प्रेरित है.