1. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का आज लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
PM मोदी आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे. एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने से बुंदेलखंड दिल्ली और लखनऊ से सीधे जुड़ जाएगा. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के माध्यम से दिल्ली से जुड़ जाएगा. इससे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा आदि जिलों के लोग लाभान्वित होंगे.
2. लखनऊ के LuLu मॉल में सुंदरकांड पाठ रद्द, 4 गिरफ्तार
लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के विरोध में हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को सुंदरकांड के पाठ का आहवान किया था तो हंगामा शुरू हो गया. वहीं एक युवक नमाज पढ़ने के लिए पहुंचा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में ले लिया. उनके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
3. राष्ट्रपति चुनाव: यशवंत सिन्हा बोले- CM नीतीश ने नहीं उठाया फोन
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और यशवंत सिन्हा देश के सभी राज्यों में अपना समर्थन जुटा रहे हैं. इस दौरान राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने शुक्रवार को खुलासा किया कि जब उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उम्मीदवारी के लिए समर्थन मांगा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.
4. नरसिंहानंद महात्मा गांधी को हजारों हिंदुओं का कातिल बताया
जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है. यति ने गांधी जी को हजारों हिंदुओं का कातिल बता डाला. गाजियाबाद के मसूरी थाने में FIR दर्ज हुई है. पुलिस ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया है.
5. दिल्ली में चलती कार के अंदर 10वीं की छात्रा से गैंगरेप
दिल्ली की वसंत विहार पुलिस ने चलती कार में 16 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीन में दो आरोपियों ने युवती को वसंत विहार से कार में उठाया था. इसके बाद वे महिपालपुर गए और जमकर शराब पी. फिर तीनों ने चलती कार में नाबालिग के साथ बलात्कार किया.
6. महाराष्ट्र में बारिश के कारण अब तक 102 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में इस मानसूनी सीजन में बारिश के कारण हुए हादसों में अब तक 102 लोगों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों की मौत बाढ़, बिजली गिरने, भूस्खलन, पेड़ व दीवार गिरने जैसी घटनाओं के कारण हुई. वहीं मुंबई व आसपास के इलाकों में बीते कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है.
7. बिहार: प्रसाद खाने से एक ही गांव के करीब 80 लोग बीमार
बिहार के हाजीपुर में प्रसाद खाने से करीब 80 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बीमार लोगों में ज्यादातर छोटे बच्चे और महिलाएं शामिल हैं, जो फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं. खबर है कि सभी गुरु पूर्णिमा के दिन पूजा के प्रसाद खाए थे. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.
8. WHO की चीफ सांइटिस्ट की चेतावनी, Corona की नई लहर के लिए रहें तैयार
WHO की चीफ सांइटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि हमे अब कोरोना की और नई लहरों के लिए तैयार रहना चाहिए. जो भी नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं, सभी का रूप अलग है, वो ज्यादा तेजी से फैलने वाले दिख रहे हैं. जितने ज्यादा मामले बढ़ेंगे, अस्पताल में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ती जाएगी.
9. ब्रिटेन: ऋषि सुनक के खिलाफ बोरिस जॉनसन ने खोला मोर्चा
भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं. इस बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉनसन ने अपने सहयोगियों से कहा कि ‘‘किसी का भी समर्थन कीजिए, लेकिन ऋषि सुनक का नहीं.’’
10. टी20 वर्ल्ड कप: 16 टीमों के नाम फाइनल, जिम्बाब्वे-नीदरलैंड की एंट्री
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भाग लेने वाली सभी टीमों का फैसला हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 14 टीमों ने पहले ही अपना स्थान बना लिया था. अब नीदरलैंड और जिम्बाब्वे ने भी क्वालिफायर टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी जगह पक्की कर ली है.