पाकिस्तान को एफएटीएफ की ग्रे (संदिग्ध) लिस्ट (Pakistan Out Of FATF Grey List) से बाहर कर दिया गया है. इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमने एफएटीएफ की बैठक में पाकिस्तान के संदर्भ में लिए गए फैसलों को देखा है. हम समझते हैं कि पाकिस्तान एशिया प्रशांत समूह के साथ मिलकर मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फाइनेंसिंग के खिलाफ अपनी व्यवस्था को मजबूत बनाएगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) आज रोजगार मेला (employment fair) की शुरुआत करेंगे. पीएम की नियुक्ति अभियान को लांच करने के साथ ही देश भर में 50 केंद्रीय मंत्री करीब 20 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र देंगे. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि रोजगार मेला के तहत विभिन्न प्रकार के लोगों को सरकारी नौकरियां मिलेंगीं. विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए चयनित लोगों में से कुछ को आज को ही नियुक्ति पत्र भी दिए जाएंगे. जो लोग आयोजन स्थल पर उपस्थित नहीं होंगें, उन्हें डाक या ई-मेल के जरिये भी नियुक्ति पत्र भेजे जाने की व्यवस्था की गई है.
बीएसपी (BSP) की आज लखनऊ में अहम बैठक है. दरअसल उत्तर प्रदेश में इस साल के अंत में नगर निकाय के चुनाव (UP Nikay Chunav) होने हैं. बहुजन समाज पार्टी इस नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई है. एक तरफ बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) संगठन में फेरबदल कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी कोशिश है कि मुस्लिम समाज को 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले अपने साथ जोड़ा जाए.
Video Viral: वाराणसी के अस्पताल में मरीज के मौत पर हंगामा, डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की पिटाई
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे की तरफ से शुक्रवार को मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में दीपोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. एमएनएस की तरफ से बीते 10 सालों से शिवतीर्थ यानी कि शिवाजी पार्क मैदान में दीपोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस साल मनसे की तरफ से मनाया गया दीपोत्सव (MNS Deepotsav Celebrations) खास रहा. क्योंकि शिंदे के सीएम बनने के बाद पहली बार मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक साथ मंच पर नजर आए.
इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (ISRO) अपने अगले और महत्वपूर्ण लॉन्च के लिए तैयार है. ये मिशन है LVM3 M2/OneWeb India1 है. यह मिशन इसरो (ISRO Commercial Mission Countdown) अपने सबसे भारी रॉकेट 'एलवीएम-3' यानी लॉन्च व्हीकल मार्क 3 से 22 तारीख की मध्यरात्रि को आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से आधी रात 12 बजकर 7 मिनट पर प्रक्षेपित करेगा.
नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की आवासीय भूखंड योजना की नीलामी (Residential Plot Scheme Auction) फ्लाप हो गई है. दलाल विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से सांठगांठ कर भूखंडों की अनाप शनाप ई-बोली लगवा रहे है. कई भूखंड ऐसे हैं, जिनकी बोली बाजार दर से कई गुना अधिक लगा दी गई है. जानकारों का कहना है कि बोली लगाने वाले अब तकनीकी खामी बताकर शिकायत दर्ज करा रहे है, ताकि भूखंड नीलामी के लिए जमा की गई ईएमडी को जब्त होने से बचाया जा सके.
चीन (china) में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों (Indian studants) के लिए अच्छी खबर है। कोविड यात्रा प्रतिबंध के कारण घरों में फंसे भारतीय छात्रों को चीन ने वीजा जारी करना शुरू कर दिया है। जिससे धीरे-धीरे भारतीय छात्रों की वापसी शुरू हो गई है। शुक्रवार को भारतीय दूतावास ने छात्रों से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है। ताकि वक्त रहते उनकी कांसुलर जरूरतों को पूरा किया जा सके।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के चुनाव में लिज ट्रस (Liz Truss) ने ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को हराया था. हालांकि वे ज्यादा दिनों तक अपने पद पर नहीं रह सकीं. लिज ट्रस ने 45 दिन बाद ही ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. लिज ट्रस ने गुरुवार (20 अक्टूबर) को अपने पद से इस्तीफा दिया है, जिससे उनका कार्यकाल इतिहास में किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री (Britain PM) का सबसे छोटा कार्यकाल बन गया.
टी20 विश्वकप 2022 (India vs Pakistan T20 World Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मेलबर्न में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन फैंस के लिए एक बुरी खबर यह है कि मुकाबले के दौरान बारिश विलेन बन सकती है. सुपर-12 चरण के इस मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. अगर मैच बारिश की वजह से बाधित हुआ तो ओवरों में कटौती की जाएगी.
फिल्म इंडस्ट्री के भाईजान यानी सलमान ख़ान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग करने के साथ-साथ टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) होस्ट (HOST) करते भी नज़र आ रहे हैं. बिग बॉस और सलमान का रिश्ता बहुत गहरा है, आलम ये है कि दर्शक सलमान के अलावा किसी और को ये शो होस्ट करते हुए देखना ही नहीं चाहते, लेकिन अब लगता है भाईजान कुछ वक्त बिग बॉस का ये सीज़न होस्ट नहीं कर पाएंगे.