Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के बीच मुलाकात हो सकती है. खबर है कि दोनों नेता इंडोनेशिया (Indonesia) में होने वाली जी-20 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए 15-16 नवंबर को बाली (Bali) में होंगे. जहां दोनों की मुलाकात हो सकती है.
कांग्रेस (Congress) की कमान संभालने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने CWC की जगह दूसरी कमेटी का गठन किया है. जिसमें सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत 47 सदस्यों को जगह दी गई है. इसमें शशि थरूर को शामिल नहीं किया गया है.
कांग्रेस की नई कमेटी में शशि थरूर (Shashi Tharoor) और उनके गुट के लोगों को जगह नहीं मिलने से थरूर खेमा नाराज बताया जा रहा है. थरूर खेमे को लगता है कि अगर नए अध्यक्ष की इच्छा सभी को मिलाकर चलने की होती, तो थरूर और उनके करीबी कुछ नेताओं को शामिल करते.
तेलंगाना (Telangana) की सत्तारूढ़ टीआरएस ने बीजेपी (BJP) पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. इसी सिलसिले में साइबराबाद पुलिस (Cyberabad Police) ने छापेमारी की और पूरे मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये जब्त किए हैं.
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) ने रायपुर (Raipur) में अहम बयान दिया है. एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली में पटाखे (Firecrackers) बैन हैं, लेकिन झारखंड में कभी भी 'एटम बम' फूट सकता है. उनके बयान को प्रदेश के सियासी घटनाक्रम के लिए अहम माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: आ गई अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख, जानिए क्या होंगी खूबियां ?
यूपी (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने डेंगू को लेकर अस्पतालों में बेड, दवाओं और अन्य जरूरी सुविधाओं को दुरुस्त करने को कहा है.
बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले के नवगछिया में बुधवार देर शाम को गंगा नदी (Ganga) में एक नाव अनियंत्रित होकर डूब गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी, वहीं तीन अन्य लापता बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक सभी मेला देखने जा रहे थे.
फिल्म प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा (Film Producer Kamal Kishore Mishra) की पत्नी ने उन पर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि प्रोड्यूसर ने अपनी पत्नी को कार से टक्कर मारी और उनके ऊपर से गाड़ी लेकर गए. उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
टी20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में आज टीम इंडिया (Team India) का मुकाबला नीदरलैंड (Netherlands) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में होना है. टीम इंडिया ने पहले मैच में पाकिस्तान (Pakistan) को 4 विकेट से हराया था.
सिद्धार्थ मल्होत्रा-अजय देवगन (Siddharth Malhotra-Ajay Devgan) अभिनीत फिल्म 'थैंक गॉड' ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कुछ खास धमाल नही किया. इंद्र कुमार (Indra Kumar) निर्देशित पारिवारिक कॉमेडी ने पहले दिन देश में 8.10 करोड़ रुपये कमाए. जबकि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'राम सेतु' ने पहले दिन 15.25 करोड़ रुपये की कमाई की.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: बाइक पर प्रेमी के साथ प्रेमिका की सैर, पंचायत ने सुनाई 5 बार थूक चाटने की सजा