Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के एक अन्य घर से लगभग 20 करोड़ नकद और सोने के आभूषण बरामद हुए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्पिता के दूसरे घर में नोटों की बरामदगी और गिनती अभी भी जारी है। बता दें कि कुछ दिन पहले अर्पिता के घर से 21 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल अपने गृह राज्य गुजरात और तमिलनाडु का दौरा करेंगे. गुजरात दौरे के दौरान पीएम कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी चेन्नई पहुंचेंग और 44वें अंतरराष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन करेंगे. वहीं 29 जुलाई को अन्ना विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. पीएम मोदी की दो दिवसीय दौरे से पहले चेन्नई में पांच स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है.
राज्यसभा से सस्पेंड हुए विपक्षी सांसदों का सरकार के खिलाफ 50 घंटे का विरोध प्रदर्शन जारी है. सभी सांसद संसद परिसर के अंदर बनी गांधी प्रतिमा के सामने धरना दे रहे हैं. बुधवार सुबह 11 बजे ही शुरू हुआ यह प्रदर्शन शुक्रवार दोपहर एक बजे तक जारी रहेगा. उन्हें इस लंबे धरने की इजाजत दे दी गई है और सांसद शिफ्ट में धरना दे रहे हैं.
स्वतंत्र देव सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. तीन साल बीजेपी के प्रदेश के अध्यक्ष रहे स्वतंत्र देव सिंह का कार्यकाल 16 जुलाई को खत्म हो गया था. अब खबर है कि आगामी 3 दिनों में ही बीजेपी नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर सकती है. स्वतंत्र देव सिंह फिलहाल योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री हैं. इसके अलावा हाल ही में उनको विधान परिषद का नेता भी चुना गया है.
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड जिले में BJP की युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेट्टारू की हत्या की जांच NIA को सौंपने की मांग की गई है. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मामले की NIA से जांच कराने का अनुरोध किया है. उदयपुर में कन्हैयालाल की घटना से तार जुड़े होने के संकेतों के बीच ये मांग की है.
मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे के बीच इसकी वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है. सरकार इसके लिए टेंडर लेकर आई है. जो मंकीपॉक्स की वैक्सीन बनाने, उसका जांच करने वाली किट के लिए निकाला गया है.
दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है. यहां पिछले 24 घंटे में 1066 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 6.91% पर पहुंच गई है. जबकि मंगलवार को 781 कोरोना केस सामने आए थे.
देश में सरकारी भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. सरकार ने इसको लेकर संसद में बड़ा बयान दिया है. दरअसल, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में वर्तमान में 84405 पद खाली पड़े हैं. जिसको लेकर सरकार ने कहा कि इन पदों को दिसंबर 2023 तक भरा जाएगा. सरकार ने बुधवार को संसद में यह जानकारी दी.
भारत ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 119 रन से हरा दिया है. बारिश से बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26 ओवर में 137 रन पर सिमट गई.