Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज पंजाब और हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी मोहाली में स्थित होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल और फरीदाबाद में अमृता हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चंड़ीगढ़ को 'नो फ्लाइंग जोन' घोषित कर दिया गया है.
बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में बनी महागठबंधन सरकार विधानसभा में आज अपना बहुमत साबित करेगी. माना जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट में नीतीश कुमार आसानी से बहुमत हासिल कर सकते हैं, क्योंकि वो पहले ही 164 विधायकों के समर्थन का दावा कर चुके हैं. उधर बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा के स्पीकर पद से इस्तीफा देने से मना कर दिया है. हालांकि सिन्हा को हटाने के लिए महागठबंधन सरकार अविश्वास प्रस्ताव भी लेकर आई है.
Read More:- Bihar Politics: शपथ के बाद तेजस्वी यादव का ऐलान- एक महीने के भीतर बिहार में देंगे बंपर नौकरियां
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पिछले काफी वक्त से बीमार चल रही हैं. हाल ही में वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गईं थीं. ऐसे में अब वो मेडिकल टेस्ट के लिए विदेश जा रही हैं. इस दौरान प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी उनके साथ जाएंगे. इसकी जानकारी कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दी है. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि सोनिया गांधी विदेश कब जाएंगी.
Read More:- Sonia Gandhi का मोदी सरकार पर हमला, 'स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को तुच्छ साबित करने पर तुली सरकार'
प्राइवेट अस्पतालों के काम करने के तरीके से CJI नाराज
देश में प्राइवेट अस्पतालों की बढ़ती मनमानी को लेकर चीफ जस्टिस एनवी रमणा ने बड़ी बात कही है. नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज के उद्घाटन के दौरान CJI ने कहा कि निजी अस्पताल प्राइवेट कॉरपोरेट कंपनियों की तरह चलाए जा रहे हैं. साथ ही समाज सेवा करने के बजाय इनका मकसद मुनाफा कमाना रह गया है. उन्होंने सरकार से ऐसे अस्पतालों की मनमानी रोकने के लिए सख्त कानून बनाने को कहा है.
दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना (Corona) के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट की मानें तो राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान 959 नए केस सामने आए हैं. जबकि 9 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. हालांकि पॉजिटिविटी रेट में गिरावट देखने को मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 6.14 फीसदी पॉजिटिविटी रेट दर्ज हुआ है. फिलहाल दिल्ली में 4656 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
बिलकिस बानो (Bilkis Bano) गैंगरेप के दोषियों को रिहा करने के गुजरात सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पूरे मामले में जल्द सुनवाई की मांग की गई है. उधर कोर्ट याचिका को सूचीबद्ध करने पर विचार करने पर सहमत हो गया है. बता दें कि बिलकिस बानो गैंगरेप के सभी 11 दोषियों को 15 अगस्त को गोधरा उप जेल से रिहा कर दिया गया था.
मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में फिलहाल भारी बारिश से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. मौसम विभाग ने इन तीनों ही राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तरी गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 200 मिली मीटर बारिश की आशंका जताई है.
पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) में बिजली संकट गहराता जा रहा है. महंगाई की मार झेल रही यहां की जनता को बिजली भी नहीं मिल पा रही है. पेट्रोल और डीजल की कमी के चलते बिजली पावर प्लांट्स को बंद करना पड़ गया है. ऐसे में सरकार ने बिजली बचाने के लिए स्कूल और ऑफिस के समय में कटौती करने का फैसला किया है.
Read More:- Power Crisis: 13 राज्यों में गहरा सकता है बिजली संकट, 5 हजार करोड़ नहीं चुकाने पर POSOCO का एक्शन
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली आगामी एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं. वह पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 मैच पूरे कर लेंगे. एशिया कप में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
Read More:- 'Asia cup में नहीं चला Kohli का बल्ला, तो T20 वर्ल्ड कप में बाकी खिलाड़ियों की तरफ देखे टीम मैनेजमेंट'
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. अपने ट्वीट में बिग बी ने लिखा है, 'मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, प्लीज खुद को टेस्ट करवा लें. बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' को होस्ट कर रहे हैं.