Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को प्रकाश पर्व दीपावली (Diwali) की बधाई दी है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं. प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए.
दिवाली के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) गोरखपुर (Gorakhpur) के दौरे पर रहेंगे. वो यहां वनटांगिया गांव के लोगों के बीच दीपावली का पर्व मनाएंगे. इस मौके पर सीएम जिले की ग्राम पंचायतों को 80 करोड़ की सौगात भी देंगे.
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के नेतृत्व वाले दो एनजीओ राजीव गांधी फाउंडेशन और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट (Rajiv Gandhi Foundation and Rajiv Gandhi Charitable Trust) का एफसीआरए लाइसेंस (FCRA Licence) रद्द किए जाने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस ने दीपावली की छुट्टियों के बीच लाइसेंस को रद्द किए जाने को देश के मुद्दों से भटकाने वाला कदम बताया है.
बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) में बन रहे चक्रवाती तूफान 'सितरंग' (Cyclone 'Sitrang') का असर पश्चिम बंगाल में धीरे-धीरे दिखाई देने लगा है. रविवार को कोलकाता (Kolkata) समेत कई जिलों में बादल छाए रहे. वहीं कुछ इलाकों में बारिश भी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक 'सितरंग' बंगाल के तटीय इलाकों में तबाही मचा सकता है.
मणिपुर में 23 अक्टूबर की रात करीब पौने बारह बजे भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. थौबल में महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई. फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav: सरयू तट पर स्वर्गलोक सा नजारा, PM मोदी बोले- दीप से दिवाली तक, यही भारत का दर्शन
दिवाली आते ही दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण (Air Pollution) बढ़ गया है. दिल्ली में AQI 'खराब' और नोएडा में 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गया है. माना जा रहा है कि दीपावली की देर रात तक AQI बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच सकता है.
अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York) में घायल हुए लेखक सलमान रुश्दी के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. खबर के मुताबिक सलमान रुश्दी के एक हाथ ने काम करना बंद कर दिया है. साथ ही उनकी एक आंख की रोशनी भी चली गई है.
ब्रिटेन (Britain) के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Former PM Boris Johnson) ने खुद को पीएम पद की रेस से बाहर कर लिया है. उन्होंने कहा कि यह सही समय नहीं है. इसके साथ ही लगभग तय हो गया है कि ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ (Cricket Association of Bengal) के अध्यक्ष पद की रेस से हटने का फैसला किया है. गांगुली के इस फैसले से उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली का निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है.
एक्टर सलमान खान की तबियत को लेकर नया अपडटे सामने आया है. बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. सलमान के मैनेजर ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि उन्हें डेंगू (Dengue) हुआ है और वो अब रिकवरी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: IND vs PAK: विराट ने पूरे देश को दिया 'दिवाली गिफ्ट', भारत ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत