Morning News Brief: PM मोदी ने दी दिवाली की शुभकामनाएं, ऋषि सुनक का ब्रिटेन का PM बनना तय...TOP 10

Updated : Oct 24, 2022 16:03
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

 

1. PM Modi ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को प्रकाश पर्व दीपावली (Diwali) की बधाई दी है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं. प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए.

2. गोरखपुर में दिवाली मनाएंगे CM Yogi

दिवाली के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) गोरखपुर (Gorakhpur) के दौरे पर रहेंगे. वो यहां वनटांगिया गांव के लोगों के बीच दीपावली का पर्व मनाएंगे. इस मौके पर सीएम जिले की ग्राम पंचायतों को 80 करोड़ की सौगात भी देंगे.  

3.  मोदी सरकार पर Congress का हमला

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के नेतृत्व वाले दो एनजीओ राजीव गांधी फाउंडेशन और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट (Rajiv Gandhi Foundation and Rajiv Gandhi Charitable Trust) का एफसीआरए लाइसेंस (FCRA Licence) रद्द किए जाने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस ने दीपावली की छुट्टियों के बीच लाइसेंस को रद्द किए जाने को देश के मुद्दों से भटकाने वाला कदम बताया है.  

4.  Bengal में तबाही मचा सकता है चक्रवाती तूफान 'सितरंग' 

बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) में बन रहे चक्रवाती तूफान 'सितरंग' (Cyclone 'Sitrang') का असर पश्चिम बंगाल में धीरे-धीरे दिखाई देने लगा है. रविवार को कोलकाता (Kolkata) समेत कई जिलों में बादल छाए रहे. वहीं कुछ इलाकों में बारिश भी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक 'सितरंग' बंगाल के तटीय इलाकों में तबाही मचा सकता है.

5. Manipur में भूकंप के झटकों से हिली धरती 

मणिपुर में 23 अक्टूबर की रात करीब पौने बारह बजे भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. थौबल में महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई. फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav: सरयू तट पर स्वर्गलोक सा नजारा, PM मोदी बोले- दीप से दिवाली तक, यही भारत का दर्शन

6.  दिल्ली में AQI 'खराब' और नोएडा में 'बेहद खराब'

दिवाली आते ही दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण (Air Pollution) बढ़ गया है. दिल्ली में AQI 'खराब' और नोएडा में 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गया है. माना जा रहा है कि दीपावली की देर रात तक AQI बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच सकता है.

7. Salman Rushdie का एक हाथ नहीं कर रहा काम, एक आंख की रोशनी गई 

अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York) में घायल हुए लेखक सलमान रुश्दी के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. खबर के मुताबिक सलमान रुश्दी के एक हाथ ने काम करना बंद कर दिया है. साथ ही उनकी एक आंख की रोशनी भी चली गई है.

8.  ब्रिटेन के PM पद की दौड़ से पीछे हटे बोरिस जॉनसन 

ब्रिटेन (Britain) के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Former PM Boris Johnson) ने खुद को पीएम पद की रेस से बाहर कर लिया है. उन्होंने कहा कि यह सही समय नहीं है. इसके साथ ही लगभग तय हो गया है कि ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे.

9.  CAB के अध्यक्ष पद की रेस से हटे Sourav Ganguly  

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ (Cricket Association of Bengal) के अध्यक्ष पद की रेस से हटने का फैसला किया है. गांगुली के इस फैसले से उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली का निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है.  

10.  Salman Khan की तबीयत में हो रहा सुधार

एक्टर सलमान खान की तबियत को लेकर नया अपडटे सामने आया है. बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. सलमान के मैनेजर ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि उन्हें डेंगू (Dengue) हुआ है और वो अब रिकवरी कर रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें: IND vs PAK: विराट ने पूरे देश को दिया 'दिवाली गिफ्ट', भारत ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत

DiwaliMorning News Briefcm yogiPM ModiAQI

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?