टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच आज महामुकाबला है. इस मैच के लिए हर कोई उत्सुक है. पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया था और इस बार भारतीय टीम बदला लेने की कोशिश करेगी. इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के साथ-साथ मौसम का मिजाज भी काफी मायने रखता है.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शनिवार देर रात करीब 12:07 बजे अपने सबसे भारी रॉकेट में 36 ब्रॉडबैंड संचार उपग्रहों का पहला व्यावसायिक लॉन्च (Satellites Launch) कर दिया. इन्हें आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया. इसरो (ISRO) के अध्यक्ष वैज्ञानिक एस सोमनाथ ने कहा कि इसरो का रॉकेट LVM3 एक निजी संचार फर्म वनवेब के 36 उपग्रहों को ले गया है.
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज कर्नाटक के रायचूर से तेलंगाना के गुडेबेल्लूर में एंट्री करेगी. तेलंगाना में यह पदयात्रा महबूबनगर के गुडेबेल्लूर से शुरू होगी. कांग्रेस की तेलंगाना इकाई ने कर्नाटक-तेलंगाना सीमा पर इस पदयात्रा के भव्य स्वागत की पूरी तैयारी की है. स्थानीय कार्यकर्ताओं में भी इसे लेकर काफी जोश देखने को मिल रहा है. वे लोग राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Ayodhya Diwali: दुनियाभर में मशहूर है अयोध्या की दिवाली, रंग-बिरंगी रोशनी से तैयार भगवान राम की नगरी
दिवाली की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अयोध्या (Ayodhya) जाएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे. वह भगवान श्री रामलला विराजमान के दर्शन और पूजन करेंगे. इसके बाद प्रतीकात्मक भगवान श्री राम का राज्याभिषेक करेंगे. पूजा पाठ करने के बाद पीएम मोदी भव्य दीपोत्सव समारोह की शुरुआत करेंगे. बताया गया है कि मोदी सरयू नदी के न्यू घाट पर आरती, 3-डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो भी देखेंगे.
पुणे रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मची भगदड़ (Stampede) से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दीपावली (Diwali) के अवसर पर घर जाने वाले मुसाफ़िरों की भारी भीड़ के कारण वहां अचानक से भगदड़ मच गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह हादसा पुणे दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन (Pune Danapur Express Train) में चढ़ने के दौरान हुआ.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी के हालिया बयान से बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. उन्होंने बीजेपी से संपर्क की बात पर कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है. हालांकि उन्होने ये भी कहा है कि अभी वैसे हालात नहीं है.
मध्य प्रदेश में हाई कोर्ट ने चार साल की बच्ची से रेप के एक दोषी को लेकर ऐसी टिप्पणी की है जो अब चर्चा में है. हाई कोर्ट की इंदौर बेंच ने रेप के दोषी की उम्रकैद की सजा को घटाकर 20 साल करते हुए कहा कि उसने रेप के बाद बच्ची को जिंदा छोड़ दिया वो काफी दयालु था. हाईकोर्ट ने दोषी की सजा को कम भी कर दिया है.
गाजियाबाद पुलिस ने कथित रूप से प्रोपर्टी विवाद में गैंगरेप का आरोप लगाने वाली दिल्ली की महिला (40) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि पीड़ित महिला ने जिन युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है, उनसे उसका प्रोपर्टी का विवाद चल रहा था. महिला ने संपत्ति हड़पने के लिए अपने साथियों के साथ मिल कर साजिश रची.
दिल्ली की एयर क्वालिटी दो दिन बाद यानी 24 अक्टूबर तक बहुत खराब स्तर पर पहुंच सकती है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में अभी तक पराली जलाने के कम मामले सामने आए हैं, हवा का बहाव भी कम है, इसलिए दिल्ली में प्रदूषण का स्तर चिंताजनक स्तर पर नहीं आया है. लेकिन 24 अक्टूबर से हवाएं दिल्ली की ओर बहने का अनुमान है ऐसे में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाएगा.
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (jacqueline fernandez) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. 22 अक्टूबर को जैकलीन की कोर्ट में पेशी के बाद अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. तो वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी बेल (bail) का विरोध किया है. ताजा अपडेट के अनुसार, ईडी ने जैकलीन द्वारा दायर की गई बेल का विरोध करते हुए कहा कि 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering case) केस में वो दखल दे सकती हैं.