1 Farewell Dinner: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को PM मोदी ने दिया विदाई भोज, द्रौपदी मुर्मू भी हुईं शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए शुक्रवार को रात्रि भोज आयोजित किया गया. दिल्ली के होटल अशोका में हुए इस फेयरवेल पार्टी में केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. इस विदाई समारोह में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (draupdi murmu) भी शामिल हुईं. कोविंद का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो रहा है.
2 West Bengal News: ममता के मंत्री के यहां ED का छापा, करीबी के ठिकाने से 20 करोड़ कैश बरामद
ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर छापेमारी में 20 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है. जिसकी जानकारी ED ने ट्विटर पर करोड़ों रुपये कैश की तस्वीर पोस्ट करके दी. मामले ने तूल इसलिए पकड़ लिया है क्योंकि ED को मिले 20 करोड़ रुपये कैश को एसएससी घोटाले से जोड़कर देखा जा रहा है.
3 National Herald Case: Sonia Gandhi से अब 26 जुलाई को होगी पूछताछ, ED ने जारी किया समन
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में अब 26 जुलाई को पूछताछ होगी. इसके लिए जांच एजेंसी की तरफ से नया समन भी जारी कर दिया गया है. हालांकि इसके पीछे का वजह क्या रही. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. सोनिया गांधी से पहले 25 जुलाई को पूछताछ होनी थी.
4 PNB घोटाला: भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी पर ED का बड़ा एक्शन, 250 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त
भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) की 250 करोड़ रुपये की संपत्ति को ED ने जब्त कर लिया है. ED अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई संपत्ति करीब 253.62 करोड़ रुपये की है, जिसमें उसकी कंपनी के बैंक खाते, ज्वैलरी और हीरे-जवाहरात शामिल हैं. ये सारी संपत्ति हांगकांग में थी, जिसे स्थानीय प्रशासन की मदद से अटैच कर लिया गया है.
5 Phulwari sharif case : फुलवारी शरीफ मामले में NIA करेगी आतंकी कनेक्शन की जांच
फुलवारी शरीफ मामले की जांच अब NIA करेगी. इस संबंध में गृह मंत्रालय ने नोटिस जारी कर दिया है. फुलवारी शरीफ मामले में अब PFI संस्था की ओर से संदिग्ध गतिविधियों और पाकिस्तान समेत कई अन्य देशों से जुड़े कनेक्शन के आरोपों की विस्तार से NIA जांच करेगी. हालांकि, इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच ED कर रही है.
6 High Alert in Delhi: स्वतंत्रता दिवस से पहले हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, आतंकी हमले की आशंका को लेकर अलर्ट जारी
दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में ड्रोन, पैराग्लाइडर और टाय एयरक्राफ्ट आदि के उड़ाने पर रोक लगा दी है. ये प्रतिबंध 16 अगस्त तक जारी रहेगी. इस दौरान पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी. दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया है. साथ ही कहा कि धारा 144 का उल्लंघन पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी
7 Weather Alert: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में अगले 3-4 दिन होगी लगातार बारिश
देश के कई राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग के अगले तीन से चार दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, राजस्थान, मध्य भारत और ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा है कि 23 से 25 जुलाई के बीच गुजरात में भारी बारिश हो सकती हैं. इसके साथ ही जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है.
8 रूस-यूक्रेन के बीच अनाज की सप्लाई को लेकर हुआ अहम समझौता
रूस-यूक्रेन के बीच ऐतिहासिक समझौता हुआ है. रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से दुनिया के बड़े हिस्से को गंभीर खाद्यान्न संकट का सामना करना पड़ रहा है.ऐसी स्थिति में रूस यूक्रेन के बीच हुआ समझौता कुछ हद तक समस्या को कम कर सकता है. समझौता 4 महीने के लिए होगा
9 IND vs WI: पहले वनडे में टीम इंडिया की रोमाचंक जीत, वेस्टइंडीज को 3 रनों से दी मात
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 3 रनों से मात दी है. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को 15 रनों की जरूरत थी, लेकिन वह 11 रन ही बना सकी. भारतीय टीम की जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में शानदार बॉलिंग की.
10 'Delhi Crime 2' सीरीज का टीजर हुआ रिलीज, क्राइम थ्रिलर सीरीज में नया केस सुलझाती दिखी शेफाली शाह
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (netflix) ने वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम 2' के दूसरे सीजन का टीजर रिलीज कर दिया है. दिल्ली क्राइम वेब सीरीज में थ्रिलर और क्राइम एक साथ दिखाया गया है. 56 सेकेंड के इस टीजर में पहले सीजन की तरह इस बार भी शेफाली शाह (Shefali Shah) डीसीपी वर्तिका का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. इस बार भी वो एक जाबांज पुलिस अफसर बनकर दिल्ली में होने वाले अपराध पर नकेल कसती नजर आएंगी.