Morning News Brief: नई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को PM मोदी-राहुल ने दी बधाई, बाइडेन को कोरोना...TOP 10

Updated : Jul 22, 2022 11:03
|
Editorji News Desk

Presidential Election Result:  द्रौपदी मुर्मू बनीं देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी बधाई

NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. उन्होंने  विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को बड़े अंतर से हराया है. इस जीत के साथ ही मुर्मू देश की 15वीं राष्ट्रपति बन गई हैं. देश के सबसे बड़े संवैधानिक पद पर पहुंचने वाली मुर्मू देश की पहली आदिवासी महिला हैं. द्रौपदी मुर्मू की जीत का ऐलान होने के बाद पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके घर जाकर बधाई दी.  

Presidential Election: विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा और राहुल-सोनिया गांधी ने दी द्रौपदी मुर्मू को बधाई

यशवंत सिन्हा ने द्रौपदी मुर्मू को चुनाव जीतने पर बधाई दे दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- भारत को उम्मीद है कि वह बिना किसी भय या पक्षपात के संविधान के संरक्षक के रूप में काम करेंगी. वहीं राहुल गांधी, सोनिया गांधी, ममता बनर्जी समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने बधाई दी.

Presidential Election Result 2022: मुर्मू की जीत के जश्न में डूबा ओडिशा

द्रौपदी मुर्मू के भारत के नए राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर ओडिशा में जश्न का माहौल है. लोग ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के जरिए जीत की खुशियां मना रहे हैं. भाजपा नेता संबित पात्रा ने जसुपुर गांव में स्थानीय लोगों के साथ नृत्य किया और जश्न मनाया. 

Bihar news:  पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की खबर, विमान की ली गई तलाशी

पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार देर रात बम की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया. पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट (E6 2126) में बम की सूचना होने पर सभी यात्रियों को उतारा गया. आनन-फानन में बम निरोधक दस्ता एयरपोर्ट पर पहुंचा. पूरे सामान और विमान की तलाशी ली गई, लेकिन न तो बम मिला और न ही विस्फोटक. विमान में 180 यात्री सवार थे. फिलहाल गुरप्रीत नाम के एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.   

Maharashtra Ganesh Chaturthi: 2 साल बाद महाराष्ट्र में धूमधाम से मनेगी गणेश चतुर्थी, शिंदे सरकार ने हटाया प्रतिबंध

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी के दौरान त्योहारों पर लगे प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. गुरुवार को सीएम एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया कि इस साल गणेशोत्सव, जन्माष्टमी, दही हांडी और मुहर्रम बिना किसी कोविड-19 प्रतिबंध के मनाएं जाएंगे. हालांकि इसे सुप्रीम कोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करना होगा. 

India-China Row: अक्साई चिन में चीन बना रहा है नया हाईवे, भारत ने दी प्रतिक्रिया

चीन का भूटान के अंदर एक गांव बसाने और अक्साई चिन में एक नया राजमार्ग बनाए जाने के बाद भारतीय सुरक्षा को लेकर पैदा हुए खतरे को भारत सरकार ने खारिज कर दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सरकार, भारत की सुरक्षा को प्रभावित करने वाले घटनाक्रमों पर लगातार नजर बनाए हुए है. अपने हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

Joe Biden Corona positive: कोरोना पॉजिटिव हुए US राष्ट्रपति बाइडेन, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं. व्हाइट हाउस ने बयान जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को कोरोना के हल्के लक्षण हैं, और अब वो क्वारंटाइन में रहेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

Gautam Adani: दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, बिल गेट्स को पछाड़ा

भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी, बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, अडानी की कुल संपत्ति गुरुवार (21 जुलाई) को बढ़कर 115.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई, जबकि माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के पास 104.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति आंकी गई है. अब अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अदाणी से आगे सिर्फ तीन अरबपति- जेफ बेजोस, बर्नाड अनॉल्ट और एलन मस्क ही हैं.

KL Rahul Covid Positive: चोट से उबर रहे  केएल राहुल हुए कोरोना संक्रमित, टी20 सीरीज में खेलना मुश्किल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसकी पुष्टि की है. फिलहाल उन्हें क्वॉरंटीन में भेज दिया गया है. उन्हें आज से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था. 

Pushpa 3: 'पुष्पा 3' की खबरों के बीच यूजर्स ने किया मेकर्स को ट्रोल, मीम्स वायरल

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन इसी बीच 'पुष्पा पार्ट 3' को लेकर खबरें आई. जिसके बाद लोगों ने मेकर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.  'पुष्पा-2 तो आने दो' समेत कई मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Morning News BriefTop 10 NewsTop 10

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?