Morning News Brief: पीड़ितों से मिलने आज मोरबी जाएंगे पीएम, RBI का Digital Rupee होगा शुरू..TOP 10

Updated : Nov 01, 2022 16:03
|
Editorji News Desk

Morning News Brief: मोरबी हादसे में 100 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है. आस्था का महापर्व छठ पूजा संपन्न हो गई. टी 20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को हराया. देखें TOP 10

   1.मोरबी हादसे को लेकर गुजरात में राजकीय शोक

  गुजरात के मोरबी जिले में पुल हादसे के बाद राज्य में 2 नवंबर को राजकीय शोक    का एलान किया गया है. पीएम मोदी (PM Modi) और गुजरात के सीएम भूपेंद्र     पटेल (Bhupendra Patel) के बीच सोमवार (31 अक्टूबर) को हुई बातचीत के   बाद ये घोषणा की गई है. इस हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है. 

2. समीर वानखेड़े मामले की जांच करने वाले DDG ज्ञानेश्वर सिंह का ट्रांसफर

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के डीडीजी और मुंबई जोन और गोवा के प्रभारी ज्ञानेश्वर सिंह का जोन से तबादला कर दिया गया है. आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले (Aryan Khan Case) में केस के अधिकारी रहे आईआरएस समीर वानखेड़े और उनकी टीम की जांच करने वाली विजिलेंस टीम के वह प्रमुख थे. 

3.अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा शुरू, अक्षय नवमी को होगी खत्म

Elon Musk: अब पूरी तरह से एलन मस्क के पास Twitter, सभी बोर्ड डायरेक्टर्स की छुट्टी

अयोध्या (ayodhya) में 14 कोस की परिक्रमा आज रात शुरू 12.48 बजे शुरू हो रही है. ये परिक्रमा अगले दिन यानी 2 नवंबर को 10:33 रात्रि में अक्षय नवमी के मौके पर समाप्त होगी. इसको देखते हुए अयोध्या में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है. परिक्रमा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

4. RBI लॉन्च करेगा Digital Rupee

आरबीआई आज डिजिटल रुपी लॉन्च करेगा. भारतीय रिजर्व बैंक इस डिजिटल रुपी को सबसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर होलसेल सेगमेंट में लॉन्च करेगा. कहा जा रहा है कि रिजर्व बैंक रिटेल सेगमेंट के डिजिटल रुपी को अगले महीने लॉन्च कर सकता है. रिटेल सेगमेंट के डिजिटल रुपी को चुनिंदा जगहों और क्लोज ग्रुप कस्टमर्स और मर्चेंट के लिए पेश किया जाएगा.

5. शिबाशीष सरकार ने रिलायंस एंटरटेनमेंट स्टूडियोज, Risee एंटरटेनमेंट खरीदा

भारतीय मीडिया बादशाह शिबाशीष सरकार (Shibasish Sarkar) द्वारा पिछले साल लॉन्च की गई विशेष प्रयोजन अधिग्रहण कंपनी (SPAC) इंटरनेशनल मीडिया एक्विजिशन कॉर्प (International Media Acquisition Corp) ने रिसी एंटरटेनमेंट (Risee Entertainment) और रिलायंस एंटरटेनमेंट स्टूडियोज (Reliance Entertainment Studios) को खरीद लिया है. दोनों कंपनियों के लिए 140 मिलियन डॉलर का सौदा हुआ है. सौदे के तहत कुल 102 मिलियन डॉलर (करीब 8.44 अरब रुपये) नकद और 38 मिलियन डॉलर ( करीब 3.14 अरब रुपये) निवेश के रूप में दिया जाएगा.

6. पड़ोसी मुल्कों से आए अल्पसंख्यकों को मिलेगी नागरिकता 

केंद्र सरकार ने एक बार फिर अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आने वाले और वर्तमान में गुजरात के दो जिलों में रह रहे हिंदुओं, सिखों, बौद्ध, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों को भारतीय नागरिकता देने का फैसला किया है. यह नागरिकता उन्हें नागरिकता कानून, 1955 के तहत दी जाएगी. विवादास्पद नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 (सीएए) के बजाय नागरिकता अधिनियम, 1955 के तहत ये नागरिकता दी जाएगी.

7. जयशंकर आज एससीओ बैठक में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

विदेश मंत्री एस जयशंकर आज शंघाई सहयोग संगठन के शासनाध्यक्षों की परिषद (CHG) की 21वीं बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह बैठक वर्चुअल प्रारूप में होगी. सीएचजी बैठक सालाना आधार पर आयोजित की जाती है, इसका मुख्य फोकस सदस्य राष्ट्रों के व्यापार और अर्थव्यवस्था पर केंद्रित होता है. बैठक में सगंठन के वार्षिक बजट को मंजूरी दी जाएगी.

8.चीन ने स्पेस स्टेशन का आखिरी लैब मॉड्यूल भेजा

चीन ने अपने स्पेस स्टेशन के आखिरी लैब मॉड्यूल मेंग्शन का सोमवार को प्रक्षेपण किया. लॉन्ग मार्च-5बीवाई-4 रॉकेट के जरिये दक्षिणी द्वीपीय प्रांत हैनान के तटीय क्षेत्र पर स्थित वेनचांग लॉन्चिंग स्टेशन अंतरिक्ष में भेजे गए इस मॉड्यूल के स्पेस स्टेशन तियांगोंग से जुड़ते ही चीन की अंतरिक्ष स्थित प्रयोगशाला पूरी तरह तैयार हो जाएगी. 

9. बांग्लादेश के खिलाफ पूरी ताकत से उतरेगी टीम इंडिया 

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भी टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल काफी टाइट है. भारत को नवंबर और दिसंबर में न्यूजीलैंड, बांग्लादेश का दौरा (Bangladesh Tour) करना है. BCCI द्वारा सोमवार को दोनों दौरों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, न्यूजीलैंड दौरे के लिए कुछ सीनियर्स को आराम मिला है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के पूरी ताकत के साथ टीम को उतारा गया है.

10. अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का जन्मदिन आज

ऐश्वर्या राय आज अपना 49 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन ने नेशनल से लेकर इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत इरुवर से की थी. 1994 में वो मिस वर्ल्ड बनीं इसके बाद उन्होने फिल्मों में एंट्री की और हम दिल दे चुके सनम, देवदास, गुरु, जोधा अकबर समेत कई हिट फिल्में दीं. बेटी के जन्म के बाद उन्होने फिल्मों से ब्रेक लिया.  

 

PM ModiMorbi Bridge CollapsedDigital Rupee

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?