1. Agneepath: 13 राज्यों में संग्राम, 1 की मौत, आज बिहार बंद का ऐलान
सेना भर्ती से जुड़ी 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ देशभर में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. हिंसा की आंच यूपी, बिहार समेत 13 राज्यों में पहुंच चुकी है. सबसे ज्यादा बवाल बिहार और UP में देखने को मिल रहा है. बिहार के 12 जिलों में 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. बिहार में कई छात्र संगठनों ने आज प्रदेशव्यापी बंद बुलाया है.
2. अग्निपथ स्कीम: बलिया-वाराणसी में तोड़फोड़ तो अलीगढ़ में फूंकी पुलिस चौकी
अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का बड़ा असर UP में भी दिख रहा है. प्रदर्शनकारियों ने अलीगढ़ में जट्टारी पुलिस स्टेशन की इमारत और एक पुलिस वाहन में आग लगा दी. पुलिस के अनुसार, वाराणसी, फिरोजाबाद अमेठी, बलिया, मथुरा, आगरा और कई अन्य क्षेत्रों सहित राज्य भर में 17 स्थानों से विरोध प्रदर्शन की सूचना मिली है.
3. अग्निपथ: सेना के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे राजनाथ सिंह
अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में हो रहे विरेध प्रदर्शनों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को सेना के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रक्षा मंत्री की इस रिव्यू मीटिंग में वायुसेना प्रमुख, नौसेना प्रमुख और डीएमए के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
4. नूपुर शर्मा 5 दिन से लापता! मुंबई पुलिस ने दिल्ली में डाला डेरा
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली BJP की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का पिछले 5 दिनों से कुछ अता-पता नहीं है. नूपुर को लाने दिल्ली गई मुंबई पुलिस की एक टीम ने राजधानी में ही अपना डेरा जमाया हुआ है. मुंबई पुलिस का कहना है कि दिल्ली पुलिस उनका सहयोग नहीं कर रही है.
5. नूपुर पर बवाल काटने वालों से नुकसान की भरपाई करने जा रही है योगी सरकार
UP की योगी सरकार ने इस महीने की शुरुआत में कानपुर और प्रयागराज में हुई हिंसा में शामिल आरोपियों से सार्वजनिक और सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान के लिए हर्जाना वसूलने का फैसला किया है. हिंसा में कई सरकारी और निजी संपत्तियों को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाया गया.
6. दिल्ली में डराने लगे कोरोना के केस! 1797 नए केस और एक की मौत
राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस की डराने वाली रफ्तार जारी है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1797 मामले सामने आ गए हैं, एक मरीज की मौत भी हुई है. इसी के साथ दिल्ली में सक्रिय मामले बढ़कर 4843 हो गए हैं.
7. दिल्ली-एनसीआर में जारी है बारिश का सिलसिला, ठंडे पड़े गर्मी के तेवर
दिल्ली-एनसीआर में लगातार तीन दिनों से चल रही बारिश ने गर्मी के तेवर ठंडे कर दिये हैं. आज लगातर तीसरे दिन रात को शुरू हुआ बारिश का सिलसिला तड़के तक जारी है. जोरदार बारिश के साथ चल रही हवाओं ने रात में ठंडक का अहसास बढ़ा दिया है.
8. Global Peace Index 2022: भारत में हिंसा से 646 अरब डॉलर का हुआ नुकसान
भारत में लगातार बढ़ती हिंसक घटनाओं ने देश को आर्थिक मोर्चे पर तगड़ा नुकसान पहुंचाया है. ग्लोबल पीस इंडेक्स में भारत 163 देशों की सूची में 135वें स्थान पर है. वहीं पड़ोसी देश चीन 54वें और पाकिस्तान 138वें स्थान पर है. हिंसक घटनाओं की वजह से भारत का 646 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है.
9. राजकोट में टीम इंडिया का कमाल, अफ्रीका को 82 रनों से रौंद सीरीज 2-2 से बराबर की
राजकोट में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी-20 को टीम इंडिया ने जीत लिया है. पहले बैटिंग कर टीम इंडिया ने 169 रन बनाए और बाद में साउथ अफ्रीका को सिर्फ 87 रनों पर ऑलआउट कर सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया. अब हर किसी की नजर आखिरी टी-20 पर होगी, जहां टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.
10. Good Luck Jerry: हाथों में बंदूक थामे दिखीं Janhvi Kapoor, एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक आउट
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'गुड लक जैरी' से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक सामने आया है. जाह्नवी की गुंजन सक्सेना के बाद 'गुड लक जैरी' भी सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी. 29 जुलाई 2022 को 'गुड लक जैरी' ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार डिज्नी पर रिलीज होगी.