1. राहुल गांधी से पहले दिन करीब 10 घंटे की पूछताछ, ED ने आज फिर किया तलब
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए सोमवार का दिन काफी भारी रहा. कांग्रेस नेता से करीब 10 घंटे तक ईडी ने सवाल-जवाब किए. नेशनल हेराल्ड केस में उनसे कई तरह से सवाल पूछे गए. बीच में एक लंच ब्रेक भी दिया जब वे सोनिया गांधी से मिलने अस्पताल गए. ANI के मुताबिक ईडी ने राहुल गांधी को आज यानी मंगलवार को फिर से पेश होने को कहा है.
2. 'घर मेरे नाम पर था...', हाई कोर्ट पहुंची प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड की पत्नी
प्रयागराज में 10 जून को हुई हिंसा के 'मास्टरमाइंड' मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप का दो मंजिला बंगला रविवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. अब जावेद पंप की पत्नी ने हाई कोर्ट में पिटीशन दाखिल कर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है. जावेद की पत्नी का कहना है कि घर उनके नाम पर था, उनके पति जावेद के नाम पर नहीं.
3. प्रयागराज हिंसा के फरार आरोपियों के जगह-जगह लगाए जाएंगे पोस्टर
प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद बवाल करने वालों की तलाश में जगह-जगह पोस्टर लगाए जाएंगे. पुलिस ने इनकी ये तश्वीरों CCTV फुटेज, सर्विलांस कैमरे से इकट्ठा की हैं. बवाल करने वालों की पहचान होने के चार दिन बाद भी उनका पता नहीं चल सका है. वो अंडरग्राउंड हो गए हैं.
4. बुलडोजर कार्रवाई का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने दाखिल की याचिका
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने मुसलमानों के घरों को बुलडोजर से तोड़ने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. जमीयत का कहना है कि दंगों में एक तरफ मुसलमानों को एकतरफा गिरफ्तार किया गया, वहीं दूसरी तरफ कानपुर, प्रयागराज और सहारनपुर में प्रशासन ने मुसलमानों के कई घरों को बुलडोजर से तोड़ दिया है.
5. छत्तीसगढ़: बोरवेल में गिरे राहुल का रेस्क्यू जारी, CM बघेल ने दिये अहम निर्देश
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के एक गांव में 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरे राहुल को निकालने की कोशिश जारी है. 10 साल के राहुल साहू को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने के लिए सोमवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. बताया जा रहा है कि राहुल को किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है.
6. जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने एक पाकिस्तानी समेत 2 आतंकियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बेमीना इलाके में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकियों को ढेर कर दिया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गया. जो दस्तावेज मिले हैं, उसके मुताबिक एक आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के फैसलाबाद के रहने वाले अब्दुल्ला गौरी के रूप में हुई है.
7. दिल्ली: कहासुनी के बाद पति ने पत्नी पर चाकू से किए ताबड़तोड़ हमले, मौके पर ही मौत
दिल्ली में एक महिला पर उसके पति ने चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए, इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पति ने पत्नी पर 8 बार चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पत्नी के हत्या के आरोपी धर्मेंद्र की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
8. Delhi: दूसरे धर्म में शादी करने के विरोध में युवक की चाकू से गोदकर हत्या
दिल्ली में अंतरधार्मिक विवाह करने पर 29 साल के युवक की आईपी एस्टेट के टाकिया काले खां इलाके में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कुछ बदमाश एक शख्स को दौड़ा-दौड़ा कर चाकू मारते हैं और तब तक मारते हैं जब तक उसकी मौत ही हो जाती है. इसके बाद आरोपी आसानी से लोगों को धमकाते हुए मौका से फरार हो जाते हैं.
9. भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, ICC की रैंकिंग में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को पछाड़ा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज सीरीज जीतने के बाद ताजा आईसीसी पुरुष वनडे टीम रैंकिंग में भारत को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गई है. पाकिस्तान के अब टेबल में 106 अंक हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने से पहले, बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम 102 अंकों के साथ 5वें और भारत 105 अंकों के साथ चौथे स्थान पर था.
10. ड्रग्स केस: श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत को मिली जमानत, रेव पार्टी में हुए थे गिरफ्तार
रेव पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को जमानत मिल गई है. सोमवार को बेंगलुरु पुलिस ने होटल में छापा मारा था, जहां रेव पार्टी में करीब 5 लोगों को ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मेडिकल टेस्ट में भी सिद्धांत के ड्रग्स लेने की पुष्टि हुई थी.