Morning News Brief:सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, कर्नाटक दौरे पर PM देंगे सौगात?

Updated : Mar 25, 2023 11:41
|
Arunima Singh

PM Modi  का 25 मार्च को कर्नाटक दौरा, दावानगेरे में जनसभा को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी शनिवार को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे. यहां वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. मेट्रो लाइन समेत कई विकास योजना का उद्घाटन करेंगे. साथ ही दावणगेरे में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी आज दोपहर 1 बजे करेगें प्रेस कॉन्फ्रेंस

लोकसभा सांसद की सदस्यता रद्द होने के बाद आज राहुल गांधी दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस की ओर से बुलाई गई बैठक में राहुल गांधी शामिल नहीं हुए थे. लगभग 100 लोग बैठक में मौजूद थे। प्रियंका और सोनिया गांधी मौजूद रहीं. 

साधु के भेष में अमृतपाल के दिल्ली के ISBT बस अड्डे पर उतरने के इनपुट्स 

अमृतपाल सिंह को पकड़ने की लिए पंजाब पुलिस का तलाशी अभियान जारी है. अब इनपुट्स मिले है कि अमृतपाल साधु के भेष में भागता फिर रहा है और दिल्ली में है . ISBT बस अड्डे पर सुबह से दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस की टीमें मौजूद है, कई CCTV फुटेज खंगाले गए है.

कर्नाटक सरकार ने 4%  मुस्लिम आरक्षण को किया खत्म

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बोम्मई सरकार ने ने अल्पसंख्यकों के लिए 4 फीसदी आरक्षण खत्म करने का फैसला किया है. सीएम बोम्मई ने कहा कि अल्पसंख्यकों के चार फीसदी आरक्षण को वोक्कालिगा और लिंगायत समुदाय के मौजूदा आरक्षण में जोड़ा जाएगा.

पोखरण में सेना की मिसाइल मिसफायर, जांच के आदेश

राजस्थान के पोखरण रेंज में सेना की एक इकाई के फील्ड फायरिंग अभ्यास के दौरान मिसाइल मिसफायर हो गई. अधिकारियों के अनुसार, मिसाइल में उड़ान के दौरान विस्फोट हो गया, लेकिन मलबा आसपास के खेतों में गिर गया. मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. 

गुजरात की 17 जेलों में रातभर  छापेमारी, कई मोबाइल फोन जब्त

साबरमती समेत गुजरात की 17 जेलों में शुक्रवार देर रात ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. इस दौरान जेलों से कई मोबाइल फोन बरामद किए गए. गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कंट्रोल रूम से छापेमारी की लाइव निगरानी की. 

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 4% बढ़ा महंगाई भत्ता

मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है. महंगाई भत्ते को 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है. 

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, आज भी छाए रहेंगे बादल

दिल्ली-NCR में शुक्रवार रात रुक रुक कर हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रह सकता है.

WPL 2023 Eliminator: सीवर-वॉन्ग ने निकाला यूपी वॉरियर्स का दम, फाइनल में दिल्ली से भिड़ेगी मुंबई की टीम

महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रन से मात दी. इस जीत के साथ ही हरमनप्रीत की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में यूपी की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का निर्णय किया था.

Rajkummar Rao की 'Bheed' से सेंसर बोर्ड ने हटाए कई सीन्स, स्वरा भास्कर ने साधा निशाना

एक्टर राजकुमार राव की चर्चित फिल्म 'भीड़' से सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन्स हटाएं. जिसको लेकर स्वरा भास्कर ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्वीट किया कि 'फैक्ट्स जैसा कुछ भी नहीं चुभता है, भारत में एक नई समस्या है, फैक्ट से एलर्जी.'

Morning News BriefMorning News UpdateRahul GandhiPM Modi

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?