1. दिल्ली में सुबह-सुबह झमाझम बारिश, बौछार ने किया गर्मी पर वार
राजधानी दिल्ली में आज सुबह झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया. दिल्ली में आज सुबह-सुबह हुई बारिश से दिल्लीवालों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली. राजधानी में बारिश के साथ-साथ हवा भी तेज चल रही है. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से तीन डिग्री सेल्सियस कम है.
2. क्वाड शिखर सम्मेलन: जापान पहुंचे PM मोदी, टोक्यो पहुंचते ही भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड सम्मेलन के लिए जापान के टोक्यो पहुंच गए हैं. जापान की राजधानी में भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया है. मोदी टोक्यो में आज यानी सोमवार से क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और इसके तीन अन्य सदस्य नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे.
3. वाराणसी: ज्ञानवापी मामले में आज से डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में होगी सुनवाई
ज्ञानवापी मामले में आज से वाराणसी जिला जज सुनवाई करेंगे. इस दौरान हिंदु और मुस्लिम दोनों पक्षों के वकील जिला जज की अदालत में पेश होंगे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सिविल कोर्ट ने शनिवार को ज्ञानवापी मामले से जुड़ी सभी फाइलें और दस्तावेज जिला जज कोर्ट को सौंप दिए थे. बता दें कि शुक्रवार को ज्ञानवापी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. सुनवाई के दौरान ने सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी जिला जज को केस ट्रांसफर कर दिया.
4. कुतुब मीनार परिसर में नहीं होगी खुदाई, केंद्रीय मंत्री बोले- ऐसा कोई फैसला नहीं लिया
दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार के परिसर में खुदाई की खबरों का केंद्रीय संस्कृति मंत्री जीके रेड्डी ने खंडन किया है. संस्कृति मंत्री ने कहा कि कुतुब मीनार परिसर में खुदाई का कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है. बता दें कि इससे पहले रिपोर्ट्स आई थी कि कुतुब मीनार परिसर में बहुत जल्द खुदाई शुरू होगी.
5. 'साथी' राजभर ने ली चुटकी- अखिलेश यादव को एयर कंडीशनर की हवा लग गई
समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. राजभर ने अखिलेश यादव को एयर कंडीशनर की हवा छोड़ घर से बाहर निकल कर लोगों तथा कार्यकर्ताओं से मिलने और अपने संगठन को मजबूत करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अखिलेश को एयर कंडीशनर की हवा लग गई है.
6. कर्नाटक: कांग्रेस विधायक ने जातिगत भेदभाव के खिलाफ दिया खास संदेश
कर्नाटक में कांग्रेस विधायक जमीर ए खान ने जातिगत भेदभाव के खिलाफ खास संदेश दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है एक सभा चल रही है और वहां काफी सारे लोग भी मौजूद हैं. विधायक जमीर खान दलित समुदाय के स्वामी नारायण को खाना खिलाते हैं और फिर नारायण को बोलते हैं वह उनको अपना झूठा खाना खिलाएं. इसके बाद स्वामी नारायण अपने मुंह से खाना निकालते हैं और विधायक जमीर खान के मुंह में खाना डाल देते हैं.
7. महाराष्ट्र: पेट्रोल 2.08 और डीजल 1.44 रु प्रति लीटर और सस्ता, उद्धव सरकार ने घटाया वैट
केंद्र के बाद अब महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम कर दिए हैं. महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को पेट्रोल पर लगने वाले VAT में 2 रुपये 8 पैसे की कटौती की है और डीजल में 1 रुपये 44 पैसे की कटौती की है. इस कदम से महाराष्ट्र में पेट्रोल 11.58 रुपये और डीजल 8.44 रुपये सस्ता हो जाएगा. इससे राज्य सरकार के तिजोरी में सालाना 2500 करोड़ का भार पड़ेगा.
8. ब्रिटेन का दावा- मंकीपॉक्स वायरस का हो रहा है कम्युनिटी ट्रांसमिशन
कोरोना के बाद दुनिया एक नई तरह की बीमारी की चेपट में है। इस बीमारी का नाम है मंकीपॉक्स वायरस जिसका अब कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है। ब्रिटेन में हेल्थ एजेंसी के मुताबिक देश में मंकीपॉक्स वायरस फैलना शुरू हो गया है. एक रिसर्च के मुताबिक ग्रामीण इलाकों की अपेक्षा शहरी इलाकों में ये बीमारी तेजी से फैल रही है.
9. IPL: पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट से जीता मैच
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के आखिरी लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 158 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में पंजाब ने 15.1 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने तूफानी बैटिंग की.
10. 'जुग जुग जीयो' का ट्रेलर रिलीज, कॉमेडी का तड़का लगाते दिखे वरुण-कियारा
वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर और मनीष पॉल स्टारर 'जुग जुग जीयो' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा है जिसमें कॉमेडी का भी तड़का लगाया गया है. कुल दो मिनट 56 सेकेंड के इस ट्रेलर में एक फैमिली के कई रंग देखने को मिलते हैं.