Morning News Brief: दिल्ली की बैठक में सीएम गहलोत को झटका, क्रिकेट स्टार एमएस धोनी का जन्मदिन आज

Updated : Jul 07, 2023 12:10
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें 

1.स्टार क्रिकेट एमएस धोनी का 42 वां जन्मदिन आज

पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी आज अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. भारत के सबसे सफलतम कप्तान धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने टी20वर्ल्डकप 2007, वनडे वर्ल्डकप 2011 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब अपने नाम किया था.

2. दिल्ली शराब नीति मामले में दिनेश अरोड़ा को ED ने किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले (Delhi Excise Policy case) में कारोबारी दिनेश अरोड़ा (businessman Dinesh Arora) को गिरफ्तार कर लिया है. अरोड़ा इस मामले में CBI के सरकारी गवाह भी हैं. गुरुवार रात ईडी ने ये कार्रवाई की है. इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भी कर रहा है और अरोड़ा को उसके मामले में सरकारी गवाह बनाया गया है.

3. दिल्ली में बैठक के बाद सीएम गहलोत को झटका

दिल्ली में बैठक के बाद सीएम गहलोत को झटका लगा है. दरअसल बैठक में राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए सीएम गहलोत से कहा कि वो अपना क्रेप बैंडेज उतार फेकें और चुनाव मैदान में उतरे. बैठक में सचिन पायलट की तीन मांगें मान ली गई हैं जिसके लिए वो सड़क पर उतरे थे.

4. मुंबई में बीजेपी विधायकों और एमएलसी की बैठक आज

मुंबई में एनसीपी शरद गुट और अजित पवार गुट में जारी जंग के बीच बीजेपी के विधायकों और एमएलसी की आज बैठक है इसमें बीजेपी अजित पवार को साथ लाने को लेकर विधायकों से चर्चा करेगी  

5. 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी 

देश के 12 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनका के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण सड़क मार्ग एक बार फिर बाधित हुई है. चमोली पुलिस के मुताबिक रास्ते को साफ कराया जा रहा है. तटीय राज्यों में ओडिशा से लेकर केरल तक बारिश का दौर जारी है.  

6. कोर्ट के आदेश के बाद 14 कुत्तों का रेस्क्यू

दिल्ली पुलिस और एमसीडी ने मिलकर दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक घर में बंद चौदह स्ट्रीट कुत्तों को रेस्क्यू किया है. पुलिस के मुताबिक कुत्तों को उचित पोषण और देखभाल के बिना रखा गया था और वे दयनीय स्थिति में थे. 

7. आज है World Chocolate Day 

आज पूरी दुनिया में वर्ल्ड चॉकलेट डे मानई जा रही है. इसको लेकर चॉकलेट के दिवानों का जोश देखने लायक है. बॉलीवुड हस्तियों में दीपिका, करीना से लेकर रणवीर कपूर तक चॉकलेट के दिवाने बताए जाते हैं.

8. फ्रांस में आरोपी को बगैर बताए जासूसी संभव 

फ्रांस में सरकार ने जारी हिंसा को देखते हुए नया नियम बनाने की कोशिश की जा रही है जिसमें अब पुलिस आरोपी के फोन और लैपटॉप की बिना बताए जासूसी कर सकेगी. हालांकि इस बिल पर विपक्ष ने कड़ा एतराज जताया है.

9. ODI वर्ल्डकप 2023 के लिए नीदरलैंड ने किया क्वालीफाई

नीदरलैंड की टीम ने बास डी लीडे के हरफनमौला खेल की बदौलत स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराकर भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जगह पक्की कर ली है. डी लीडे ने 92 गेंदों पर 123 रनों की विस्फोटक पारी खेली इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने 5 विकेट झटके थे.

10. Ameesha Patel को डायरेक्टर अनिल शर्मा का जवाब

अमीषा पटेल के मिसमैनेजमेंट और पैसे न देने वाले आरोपों पर 'गदर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने रिएक्ट किया है.  अनिल शर्मा ने कहा कि 'मुझे नहीं पता कि उन्होंने ये सब क्यों कहा. मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि ये सब झूठ है

Weather update: यूपी-एमपी समेत 12 राज्य अलर्ट पर, 5 दिनों तक भारी बारिश की आशंका

Morning News BriefMS DhoniCM Gehlot

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?