शराब नीति मामले पर कई और लोगों से CBI करेगी पूछताछ
दिल्ली की शराब नीति मामले में सीबीआई ने कुछ और लोगों को तलब किया है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित 31 स्थानों पर की गई छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेजों की एजेंसी जांच कर रही है. दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ-साथ बैंक लेनदेन की जांच पूरी होने के बाद अन्य आरोपियों को भी समन भेजे जाएंगे.
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने (cloud burst) की वजह से भारी लैंडस्लाइड (landslide) हुआ. राज्य में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण हुए लैंडस्लाइड, बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग लापता हो गए. वहीं, 12 व्यक्ति घायल हो गए हैं. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर, सिरमौर और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
गुजरात कैबिनेट में बड़ा बदलाव
गुजरात में मंत्रियों के विभागों में बड़ा बदलाव किया गया है. गुजरात के मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी (Rajendra Trivedi) से राजस्व मंत्रालय और पूर्णेश मोदी (Purnesh Modi) से सड़क एवं भवन विभाग का प्रभार वापस ले लिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने ये फैसला लिया है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजस्व विभाग गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी (Harsh Sanghavi) को और सड़क एवं भवन विभाग मंत्री जगदीश पांचाल (Jagdish Pacnhal) को सौंपा है.
मुंबई (Mumbai) को फिर से 26/11 (Mumbai Terror Attack) की तरह दहलाने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. मुंबई यातायात पुलिस के नियंत्रण कक्ष को इस शख्स के नंबर से उनके हेल्पलाइन नंबर पर कई धमकी भरे संदेश मिले थे. इनमें कहा गया है कि छह लोग मुंबई में ‘‘26/11 जैसे’’ हमले करेंगे और शहर को ‘‘उड़ाने की तैयारी की जा रही’’ है.
Tomato Flu:कोरोना और मंकीपॉक्स के बाद अब इस नई बीमारी ने दी देश में दस्तक, दहशत में लोग
कलकत्ता हाई कोर्ट ने झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के साथ में खिजरी से विधायक राजेश कच्छप और विधायक नमन बिक्सल को अंतरिम जमानत दे दी है. बता दें कि झारखंड के इन तीनों विधायकों को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 50 लाख से ज्यादा नकद रुपयों के साथ में गिरफ्तार किया गया था. तीनों कांग्रेस विधायकों की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में राजनीतिक भूचाल आ गया था.
सीमा विवाद सुलझाने के लिए असम-मेघालय के मुख्यमंत्री करेंगे बात
मेघालय और असम के बीच छह विवादित क्षेत्रों से संबंधित मतभेदों को सुलझाने के उद्देश्य से दूसरे चरण की सीमा वार्ता रविवार को गुवाहाटी (Guwahati) में होगी. मेघालय केउपमुख्यमंत्री प्रेस्टन तिनसोंग (Meghalaya Deputy CM Prestone Tynsong) ने शनिवार को ये जानकारी दी. दोनों पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah)की उपस्थिति में 29 मार्च को नई दिल्ली में मुलाकात की थी. मुख्यमंत्रियों ने दोनों राज्यों के 12 विवादित क्षेत्रों में से छह को लेकर पांच दशक पुराने सीमा विवाद को समाप्त करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था.
जोमैटो एड में महाकाल थाली पर विवाद
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के विज्ञापन को महाकाल से जोड़ने पर विवाद हो गया है। कंपनी का यह विज्ञापन एक्टर ऋतिक रोशन ने किया है। इसमें वो कह रहे हैं कि थाली का मन किया. उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया. महाकाल मंदिर के पुजारियों ने इस पर कड़ा विरोध जताया है.
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भारी बारिश (Heavy Rain) की आशंका को देखते हुए माता वैष्णों देवी (Mata Vaishno Devi) की रात की यात्रा रोक दी गई है. जम्मू-कश्मीर के श्राइन बोर्ड (Shrine Board of Jammu and Kashmir) ने तीर्थयात्रियों (Pilgrims) को एहतियाद के तौर पर रुकने का आदेश जारी किया है. इसके पहले शनिवार को दिन में भी जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा शहर में माता वैष्णो देवी मंदिर तीर्थ के पास भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ की वजह से रोकी गई थी.
टीम इंडिया ने लगातार चौथी वनडे सीरीज जीती
टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल की. भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. जिम्बाब्वे को 38.1 ओवर में 161 रन पर ऑलआउट कर दिया था. शार्दूल ठाकुर की गेंदबाजी और संजू सैमसन के 43 रन के दम पर भारत को जीत मिली.
राष्ट्रपति पुतिन के करीबी अलेक्जेंडर की बेटी की हत्या
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के करीबी अलेक्जेंडर की बेटी की शनिवार देर रात हत्या कर दी गई. मॉस्को के बाहर एक कार में बम विस्फोट किया गया, जिसमें अलेक्जेंडर की बेटी दरिया दुगिना की मौके पर मौत हो गई. दरिया दुगिना एक म्यूजिक प्रोग्राम से घर वापस लौट रही थीं, तभी ये घटना हुई.