Top 10 News Headlines Today: editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर टॉप 10 खबरें...
प्रयागराज में 10 जून को हुई हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर रविवार को बुलडोजर चला. जावेद मोहम्मद की बेटी सुमैया ने कहा कि जो मकान प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने गिराया वो मेरी मां को नाना ने गिफ्ट किया था. मेरे पिता की कमाई से ना तो जमीन खरीदी गई थी ना ही मकान बना था.
प्रयागराज में हुए बवाल के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ़ जावेद पम्प के अवैध तीन मंजिला मकान पर बुलडोजर चलाया गया. इस पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अदालत को ताला लगा दो. जजों को कह दो कि अदालत न आए. क्या जरुरत है अदालत की क्योंकि सीएम तय करेगा कि मुलजिम कौन है?
पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के विरोध में हिंसक प्रदर्शन जारी है. रविवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और नादिया में प्रदर्शनकारियों ने हिंसक प्रदर्शन किया. आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में लूटपाट भी की है. वहीं असम के कछार जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.
यूपी के संवेदनशील जिलों में शुमार अयोध्या के फैजाबाद कोर्ट को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है. इसके बाद पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है. यह धमकी किसी की साजिश है या शरारत, इसको लेकर जांच की जा रही है. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.
नेशनल हेराल्ड केस मामले में आज राहुल गांधी ED के सामने पेश होंगे. कांग्रेस बड़े स्तर पर दिल्ली में प्रदर्शन करने की योजना बना रही थी. कांग्रेस ने पार्टी कार्यालय से ईडी ऑफिस तक रैली निकालने की अनुमति मांगी थी. लेकिन दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों के मुताबिक उन्हें अनुमति नहीं दी गई है.
पूर्वी लद्दाख से सटी LAC पर चल रहे विवाद के लिए चीन ने भारत को कसूरवार ठहराया है. चीन के रक्षा मंत्री वाई फेंगे ने आरोप लगाया है कि भारतीय सैनिकों के चीनी सीमा में घुसपैठ की वजह से LAC पर तनातनी शुरु हुई थी. उन्होनें कहा कि LAC पर शांति दोनों देशों के हित में है.
पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक्शन तेज हो गया है. केकड़ा और महाकाल के बाद अब पुलिस ने बिश्नोई गैंग के शूटर संतोष जाधव को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. पुणे पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जाधव को रविवार देर रात मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. उसे 20 जून तक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से दिल्ली की टेंशन बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटों में यहां 735 नए केस आए हैं. इसके अलावा तीन मरीजों की कोविड-19 की वजह से मौत भी हुई है. हालांकि इस दौरान 537 लोग इससे बीमारी से ठीक भी हुए हैं.
दिल्ली में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है. बीते 24 घंटे में अधिकतम पारा 43.9 डिग्री सेल्सियस पहुंचने पर 12 जून बीते तीन सालों में सबसे गर्म रहा. इससे पहले 2019 में पारा 44.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था. अगले 24 घंटे में भी भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में 4 विकेट से हरा दिया. कटक में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए. साउथ अफ्रीका ने 149 रनों के लक्ष्य को 18.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.