Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने गुरुवार को पाकिस्तान (Pakistan) को 24 घंटे के भीतर दूसरी बार लताड़ लगाई. मुंबई आतंकी हमला (Mumbai Terror Attack) और न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (New York's World Trade Center) पर हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा- हम एक बार फिर से उन हमलों को दोहराना नहीं चाहेंगे.
शिवसेना प्रमुख (Shiv Sena Chief) उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली (Delhi) में सीमा विवाद को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के साथ महाराष्ट्र और कर्नाटक (Maharashtra and Karnataka) के सीएम की बैठक बेनतीजा रही. उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह कर्नाटक का जानबूझकर पक्ष लिया गया.
कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (Kolkata International Film Festival) के उद्घाटन के मौके पर बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी (Civil Liberties and Freedom of Expression) के मुद्दे पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि, 'अब भी नागरिकों की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जाते हैं.'
अपने शिष्या के साथ दुष्कर्म (Rape) के आरोप में घिरे पूर्व केंद्रीय गृह राज्य (Former Union Home Minister States) मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLa Court) ने चिन्मयानंद को फरार घोषित कर दिया है. उन्हें 16 जनवरी 2023 तक कोर्ट में पेश होना होगा.
सुप्रीम कोर्ट (Supeme Court) अनुच्छेद 370 (Article 370) को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर जल्द सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर सहमत हो गया है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) और जस्टिस पीएस नरसिंह (Justice PS Narsingh) की पीठ ने कहा, 'हम विचार करके तारीख देंगे.
इसे भी पढ़ें: कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में Shah Rukh Khan बोले- दुनिया कुछ भी कर ले, मैं, आप और...
बिहार (Bihar) में जहरीली शराब से हुई मौतों का हवाला देते हुए SC ने शराब के अवैध कारोबार को लेकर पंजाब सरकार (Punjab Government) को फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा कि सरकार की ओर से प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए कड़े कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से हुई करीब 40 मौतों की जांच के लिए एसआईटी (SIT) का गठन कर दिया गया है. इसका नेतृत्व सोनपुर के एएसपी अंजनी कुमार करेंगे. इस टीम में 31 पुलिस अधिकारी और 3 डीएसपी को शामिल किया गया है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ (Overcrowding) की समस्या को दूर करने के लिए संसदीय पैनल (Parliamentary Panel) की एक बैठक हुई है. बैठक में शामिल एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि महीने के आखिरी तक एयरपोर्ट पर ओवरक्राउडिंग से निजात मिल सकती है.
बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज तैजुल इस्लाम (Bangladesh Spin Bowler Taijul Islam) ने पहले टेस्ट मैच (Test Match) में विराट कोहली के विकेट को लेकर एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि विराट का विकेट उनके लिए इतना बड़ा नहीं है.
टीवी एक्ट्रेस (TV Actress) वीणा कपूर के मर्डर की खबरें काफी वायरल हो रही थी. जिसके बाद अब वीणा कपूर ने ANI से बात करते हुए कहा कि, 'मैं जिन्दा हूं.' एक्ट्रेस ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है.
इसे भी पढ़ें: FIFA World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचे Morocco का क्या है इतिहास?