दिल्ली की हवा की क्वालिटी में थोड़ा सुधार आया है, इसको देखते हुए तीन दिन पहले ली गई तमाम पाबंदियों को वापस लिया जा सकता है. केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग ने ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के अंतिम चरण के तहत दिल्ली-एनसीआर में गैर-बीएस छह डीजल से चलने वाले हल्के मोटर वाहनों और ट्रकों के राजधानी में प्रवेश करने पर लगाये गए प्रतिबंध को हटाने का निर्देश रविवार को प्राधिकारियों को दिया गया.
पंजाब (punjab) में रविवार को पराली जलाने के मामलों में शनिवार के मुकाबले 21 फीसदी से ज्यादा की कमी दर्ज की गई। जहां शनिवार को प्रदेश भर में पराली जलाने के 2817 मामले सामने आए थे, वहीं रविवार को केसों की संख्या एकदम से घटकर 599 दर्ज की गई।
सुप्रीम कोर्ट (sc)आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ews) के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था पर सोमवार को फैसला सुनाएगा. ईडब्ल्यूएस कोटे की वैधता को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर लंबी सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने 27 सितंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
CCTV Loot: बुलंदशहर में बेखौफ बदमाशों ने एक मिनट में लूट ली जूलरी शॉप, चेहरे पर ना मास्क, ना नाकाब
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने मोकामा (MOKAMA) विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है तो वहीं गोपालगंज (Gopalganj) की सीट हार गई. इस पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव परिणाम ने उनके प्रयोग को सफल साबित किया है। सीटों पर रविवार को मतगणना हुई
राहुल गांधी (Rahul Gandhi)के नेतृत्व वाली कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) सात नवंबर यानी आज रात करीब 9 बजे पड़ोसी राज्य तेलंगाना से महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ जिले में प्रवेश करेगी. पार्टी ने रविवार को इसकी जानकारी दी. जनता से जुड़ने की कांग्रेस की कोशिश के तहत निकाली जा रही यह यात्रा महाराष्ट्र में 14 दिन तक चलेगी और इस दौरान 15 विधानसभा और छह संसदीय क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. वहीं, राहुल गांधी 10 और 18 नवंबर को राज्य में दो रैलियों को संबोधित करेंगे.
एलन मस्क ने सोमवार को ट्वीट कर Twitter अकाउंट्स के सस्पेंड होने से संबंधित जानकारी दी है. एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट में उन्होने कहा है कि वो हर अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा जो अपनी पहचान बदलेगा. इसमें साफ लिखा गया है कि कोई अगर पैरोडी अकाउंट है तो उसपर साथ लिखा होना चाहिए कि वो पैरोडी अकाउंट है, वरना वो सस्पेंड कर दिया जाएगा जो किसी और का नाम या फोटो इस्तेमाल कर रहा होगा.
7. Meta के एंप्लाइज की इसी हफ्ते शुरू होगी छंटनी
सोशल मीडिया फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी Meta के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है. मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) की कंपनी का दावा है कि वहां काम कर रहे हजारों कर्मचारियों की इसी हफ्ते से छंटनी (Layoffs) शुरू हो जाएगी. इससे पहले एलन मस्क ने भी ट्विटर कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर फायरिंग मामले में अब लंदन में शिकायत दर्ज हुई है. यह शिकायत पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के खिलाफ है. आरोप लगा है कि नवाज शरीफ ने ही इमरान खान पर हमले की साजिश रची थी. एआरवाई न्यूज ने रविवार को यह खबर दी है.
T20 World Cup 2022 में भारतीय ओपनर केएल राहुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में शानदार अर्शतकीय पारी खेली. अब उनका बयान आया है. केएल राहुल ने कहा कि तीन मैचों में रन नहीं बनाने के बावजूद उन्हें खुद की काबिलियत पर भरोसा था और उन्होंने अपने मजबूत पक्ष पर भरोसा बनाकर रखा. इसके बाद उन्हें सफलता मिली.
आलिया भट्ट ने आज बेटी को जन्म दे दिया है. इसी के बाद वो मां और रणबीर कपूर पिता बन गए हैं. उनके घर आई इस खुशी को नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और उसपर तमाम सितारे (Stars) उन्हें बधाई देते हुए नजर आर रहे है. हमारी जिंदगी की सबसे अच्छी खबर, मेरा बच्चा तो यहां है और वह कितनी जादुई लड़की है. हम आधिकारिक तौर इस खुशी के मौके पर प्यार से फूट रहे हैं. धन्य और जुनूनी मां-बाप आलिया और रणबीर को बहुत सारा प्यार.'