Morning News Brief: अब 'अग्निपथ' के खिलाफ कई राज्य और नीरज चोपड़ा ने फिर किया कमाल! देखें TOP 10

Updated : Jun 19, 2022 08:09
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. आज अग्निपथ के खिलाफ कांग्रेस जंतर–मंतर पर करेगी बड़ा प्रदर्शन

अग्निपथ के खिलाफ आज कांग्रेस दिल्ली के जंतर–मंतर पर बड़ा प्रदर्शन करने वाली है. अग्निपथ योजना को दिशाहीन करार देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदर्शनकारी युवाओं से शांतिपूर्ण और अहिंसक रूप से आंदोलन करने की अपील की है. वहीं राहुल गांधी ने मोदी सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग की. 

2. 4 राज्यों की सरकारों ने की PM मोदी से मांग, वापस ली जाए अग्निपथ योजना

देश के कई राज्यों ने भी अग्निपथ योजना का विरोध किया है. इसके साथ केंद्र सरकार से मांग की है कि इस योजना को वापस लिया जाए. इस क्रम में राजस्थान, केरल, तमिलनाडु, पंजाब समेत दूसरे राज्य भी शामिल हैं. इन राज्यों का कहना है कि अग्निपथ योजना युवाओं के हित में नही हैं, इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत है.  

3. बिहार में 'अग्निपथ' पर बवाल जारी, रेलवे की 700 करोड़ की संपत्ति स्वाहा

अग्निपथ योजना के खिलाफ सबसे ज्यादा विरोध बिहार में देखने को मिल रहा है. पिछले चार दिनों से चल रहे उपद्रव में रेल महकमे को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. अब तक 700 करोड़ से अधिक की संपत्ति अग्निपथ की आग में स्वाहा हो गया. इन चार दिनों में 60 ट्रेन की बोगियों के साथ 11 इंजन को आग के हवाले किया गया है. 

4. UP: जौनपुर उपद्रव मामले में 125 नामजद, 500 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

UP के जौनपुर में अग्निपथ योजना के खिलाफ हुई हिंसा के मामले में 125 नामजद और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बदलापुर व सिकरारा पुलिस ने उपद्रव करने वाले अबतक कुल 41 उपद्रवी गिरफ्तार व कब्जे में लिया है. पुलिस के मुताबिक, उपद्रवियों की संपत्ति जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी. 

5. अग्निपथ: विरोध कर रहे छात्रों से बोले अनुराग ठाकुर- कोई सुझाव है तो चर्चा करें

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अग्निपथ योजना भारतीय सेना के लिए एक बड़ा कदम है. केंद्रीय मंत्री ने इस योजना के नाम पर हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की निंदा भी की. उन्होंने कहा कि जो लोग अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं वे अपने चुने हुए प्रतिनिध के साथ मिलकर शांतिपूर्वक विचार करें और सुझाव दें.

6. राष्ट्रपति चुनाव: भाजपा की बड़ी बैठक आज, 14 नेताओं के सहारे बनेगा इलेक्शन प्लान

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर BJP आज बड़ी बैठक करने जा रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी. पार्टी ने नड्डा और राजनाथ सिंह को राष्ट्रपति पद के लिए सभी राजनीतिक दलों की सहमति हासिल करने का जिम्मा सौंपा है.

7. दिल्ली: कोरोना के 1534 न‌ए मामले, संक्रमण से 3 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोनावायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. राजधानी में कोरोना के 1500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि कोविड से संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 5 हजार के पार हो गए हैं. 

8. साल के अंत तक 20-25 शहरों-कस्बों में शुरू हो जाएंगी 5जी सेवा: सरकार

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि इस साल के अंत तक 20-25 शहरों और कस्बों में 5 जी सेवा की शुरुआत हो जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि 5जी सेवा की शुरुआत के साथ ही भारत में डाटा कीमतें दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले कम बनी रहेंगी.

9. नीरज चोपड़ा का एक और कमाल, फिनलैंड में जीता गोल्ड मेडल

टोक्यो ओलंपिक 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. फिनलैंड में चल रहे कुओर्ताने गेम्स में नीरज चोपड़ा ने शनिवार को गोल्ड मेडल जीत लिया है. नीरज चोपड़ा ने यहां पर रिकॉर्ड 86.69 मीटर दूर भाला फेंका और उनकी बराबरी कोई नहीं कर पाया. अभी पिछले दिनों ही नीरज चोपड़ा ने नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया था.  

10. Munawar Faruqui नहीं होंगे ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 12’ का हिस्सा, खुद इंस्टाग्राम के जरिए किया कंफर्म

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने फैंस को एक नया अपडेट दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए बताया कि, वो अब रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 12' में शामिल नही होंगे.

CongressNeeraj ChopraAgnipath Protestindian railwayNews Brief

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?