Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
कर्नाटक (Karnataka) पुलिस ने यौन शोषण (Sexual Abuse) के आरोप में लिंगायत मठ (Lingayat Math) के महंत शिवमूर्ति मुरुगा (Shivamurthy Muruga) को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद उनका मेडिकल चेकअप कराया गया और फिर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में चित्रदुर्गा (Chitradurga) जिला जेल भेज दिया गया है. उन पर दो नाबालिग लड़कियों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.
देश को आज अपना ताकतवर स्वदेशी एयरक्राफ्ट करियर INS Vikrant मिल जाएगा. पीएम मोदी (PM Modi) कोच्चि में इसका उद्घाटन कर नौसेना को सौंपेंगे. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) भी मौजूद रहेंगे. INS Vikrant दुनिया के दस सबसे ताकतवर एयरक्राफ्ट करियर में शुमार है. इसके कमिशन हो जाने के बाद भारतीय नौसेना (Indian Navy) की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कहीं से पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं. इसे मीडिया की उपज करार देते हुए ललन सिंह ने कहा कि इसे एजेंडे के तहत चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि JDU का लक्ष्य बहुत बड़ा है. बीजेपी (BJP) के खिलाफ तमाम विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर एक मंच पर लाना और एकजुट होकर बीजेपी से मुकाबला करना पार्टी का मकसद है.
दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज से दो दिनों के गुजरात दौरे पर रहेंगे. बताया जा रहा है कि यहां अपने संगठन के प्रचार अभियान को गति देंगे. साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि केजरीवाल इस दौरान चुनाव से पहले वोटरों के लिए कई बड़े ऐलान कर सकते हैं.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने गुरुवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shiv Sena Chief Udhhav Thackeray) के निजी सचिव मिलिंद नार्वेकर से उनके आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर सीएम शिंदे ने कहा कि वो भगवान गणेश की पूजा (Ganesh Puja) करने नार्वेकर के आवास पर गए थे, लेकिन शिंदे के नार्वेकर के घर जाने के बाद से ही अटकलों का दौर शुरू हो गया है.
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने छोटे अपराधों में आधी सजा काट चुके कैदियों को रिहा करने के निर्देश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश प्ली बारगेनिंग प्रावधान के तहत दिए हैं. इसको लेकर देश के 13 हाईकोर्ट (High Court) और राज्यों को निर्देशित कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने जेलों में भीड़, अदालतों में मुकदमों और अपीलों के निपटने में लगने वाले समय को देखते हुए यह कदम उठाया है.
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि अभी मानसून (Monsoon) की जल्दी वापसी नहीं होने वाली. मौसम विभाग ने सितंबर महीने में अधिक बारिश की संभावना जताई है. ऐसा कहना है IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र का. बता दें कि देश में इस साल मानसून के दौरान 6 फीसदी अधिक बारिश हुई है. हालांकि यूपी, झारखंड, बिहार, त्रिपुरा, मणिपुर और पश्चिम बंगाल के बड़े हिस्सों में कम बारिश हुई.
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Former PM Imran Khan) अपने बयानों से एक बार फिर बेइज्जती करवा बैठे हैं. एक रैली के दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के समय पाकिस्तान की जनसंख्या 40 करोड़ थी, आज 22 करोड़ है. जबकि हकीकत यह है कि बंटवारे के वक्त 1947 में पाकिस्तान की आबादी 4 करोड़ थी. इमरान खान के इस ज्ञान को सुनकर मंच पर बैठे सभी लोग हंसने लगे.
Read More:- Pakistan News: पूर्व PM इमरान खान की गिरफ्तारी पर रोक, इस्लामाबाद HC ने दी ट्रांजिट जमानत
एशिया कप (Asia Cup) टूर्नामेंट के ग्रुप बी के आखिरी मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को दो विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ श्रीलंका ने सुपर-4 (Super-4) के लिए क्वालिफाई कर लिया है. तो वहीं बांग्लादेश एशिया कप से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 183 रन बनाए. श्रीलंका ने इस लक्ष्य को 19.2 ओवर में हासिल कर लिया.
Read More:- Asia Cup 2022: ICC ने पाकिस्तान पर मिली धमाकेदार जीत का मजा किया किरकिरा, Team India पर लगा भारी जुर्माना
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) को एक बार फिर से वेंटिलेटर पर रखा गया है. राजू श्रीवास्तव के पीआरओ (PRO) गरवित नारंग के मुताबिक तेज बुखार (High Fever) के चलते डॉक्टर्स (Doctor) ने उन्हें फिर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि राजू श्रीवास्तव होश में हैं और वह पहले से ज्यादा अपने बॉडी मूवमेंट कर रहे हैं.
Read More:- Raju Srivastava Health Update : कॉमेडियन को 15 दिन बाद आया होश, धीरे-धीरे तबीयत में हो रहा है सुधार