Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
कनाडा के Surrey में सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 1985 के एयर इंडिया बम धमाकों में उनका नाम सामने आया था. लेकिन बाद में 2005 में उन्हें उस मामले में बरी कर दिया गया. मलिक की आज सुबह काम पर जाते समय वैंकूवर में हत्या कर दी गई.
हाल ही में लखनऊ में खुले लुलु मॉल में नमाज़ पढ़े जाने के मामले में मॉल प्रबंधन ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में FIR दर्ज कराई है. लखनऊ में सार्वजनिक स्थलों पर पूजा-पाठ या नमाज अदा करने पर धारा 144 के तहत पाबंदी है. बता दें इस बहुचर्चित लुलु मॉल का उद्घाटन CM योगी आदित्यनाथ ने किया था.
सर तन से जुदा और भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले गौहर चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौहर चिश्ती की तलाश पुलिस को कई दिनों से थी. जानकारी के मुताबिक, गौर चिश्ती को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है.
भारत के केरल में मंकीपॉक्स का पहला (India's First Monkeypox Case) मामला सामने आया है. केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने न्यूज एजेंसी ANI से बताया कि कुछ दिन पहले पीड़ित शख्स यूएई गया था. वहां से आने के बाद ही उसके अंदर मंकीपॉक्स के लक्षण दिखे. उसका टेस्ट करवाया गया तो वो पॉजिटिव निकला.
केंद्र सरकार ने शुक्रवार से सभी वयस्कों को मुफ्त एहतियाती खुराक लगाने का फैसला किया है. 15 जुलाई से 'आजादी के अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में अगले 75 दिनों तक मुफ्त एहतियाती खुराक के लिए अभियान चलाया जाएगा. सरकारी केंद्रों पर सभी वयस्कों को मुफ्त बूस्टर डोज लगाई जाएगी.
भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम बनने के एक कदम और करीब हो गए हैं. आज लंदन में कंजरवेटिव पार्टी की वोटिंग में ऋषि सुनक एक बार फिर सबसे ज्यादा वोट लेकर लगातार दूसरी बार टॉप पर रहे हैं. दूसरे राउंड की इस वोटिंग में ऋषि सुनक को 101 वोट मिले हैं.
आर्थिक संकट, विद्रोह और प्रदर्शनों का सामना कर रहे श्रीलंका में अशांति का दौर थमने में नहीं आ रहा. भारत के इस पड़ोसी देश को इस स्थिति की तरफ धकेलने वाले राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने आखिरकार इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि इस्तीफे के बाद वो सिंगापुर पहुंच चुके हैं.
रूस की मिसाइलों ने यूक्रेनी शहर विनित्सिया पर हमला कर दिया. इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने असैन्य आबादी वाले क्षेत्र में इस हमले को ‘आतंकी कार्रवाई’ बताया है. जेलेंस्की ने कहा, रूस हर दिन असैन्य क्षेत्रों में बमबारी कर रहा है, बच्चों को मार रहा है.
लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में मेज़बान इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 100 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. इंग्लैंड ने पहले खेलने के बाद 246 रन बनाए थे. इसके जवाब में रोहित एंड कंपनी 146 रन ही बना सकी.
गायक दलेर मेहंदी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्हें 19 साल पुराने मानव तस्करी मामले में दो साल कैद की सजा सुनाई गई है. पटियाला हाउस कोर्ट ने दलेर मेहंदी को दो साल कैद की सजा सुनाने वाले निचली अदालत के 2018 के फैसले को बरकरार रखा. कोर्ट ने 2003 में कबूतरबाजी से जुड़े मामले में दोषी ठहराया था.