Morning News Brief: सिख नेता की कनाडा में हत्या, मॉल में नमाज पढ़ने पर विवाद के बाद FIR दर्ज...TOP 10

Updated : Jul 15, 2022 11:03
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. कनाडा में रिपुदमन सिंह मलिक की गोली मारकर हत्या

कनाडा के Surrey में सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 1985 के एयर इंडिया बम धमाकों में उनका नाम सामने आया था. लेकिन बाद में 2005 में उन्हें उस मामले में बरी कर दिया गया. मलिक की आज सुबह काम पर जाते समय वैंकूवर में हत्या कर दी गई. 

2. लखनऊ के LuLu Mall में नमाज पढ़ने का विवाद बढ़ा, FIR दर्ज

हाल ही में लखनऊ में खुले लुलु मॉल में नमाज़ पढ़े जाने के मामले में मॉल प्रबंधन ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में FIR दर्ज कराई है. लखनऊ में सार्वजनिक स्थलों पर पूजा-पाठ या नमाज अदा करने पर धारा 144 के तहत पाबंदी है. बता दें इस बहुचर्चित लुलु मॉल का उद्घाटन CM योगी आदित्यनाथ ने किया था. 

3. Nupur Sharma को 'सर तन से जुदा' धमकी देने वाला गौहर गिरफ्तार

सर तन से जुदा और भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले गौहर चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौहर चिश्ती की तलाश पुलिस को कई दिनों से थी. जानकारी के मुताबिक, गौर चिश्ती को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है.

4. केरल में मंकीपॉक्स का पहला मामला आया सामने, UAE से लौटा था शख्स

भारत के केरल में मंकीपॉक्स का पहला (India's First Monkeypox Case) मामला सामने आया है. केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने न्यूज एजेंसी ANI से बताया कि कुछ दिन पहले पीड़ित शख्स यूएई गया था. वहां से आने के बाद ही उसके अंदर मंकीपॉक्स के लक्षण दिखे. उसका टेस्ट करवाया गया तो वो पॉजिटिव निकला.

5. Covid: सभी वयस्कों को आज से मुफ्त लगेगी एहतियाती खुराक

केंद्र सरकार ने शुक्रवार से सभी वयस्कों को मुफ्त एहतियाती खुराक लगाने का फैसला किया है. 15 जुलाई से 'आजादी के अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में अगले 75 दिनों तक मुफ्त एहतियाती खुराक के लिए अभियान चलाया जाएगा. सरकारी केंद्रों पर सभी वयस्कों को मुफ्त बूस्टर डोज लगाई जाएगी.

6. ब्रिटेन: PM बनने के और करीब पहुंचे ऋषि सुनक

भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम बनने के एक कदम और करीब हो गए हैं. आज लंदन में कंजरवेटिव पार्टी की वोटिंग में ऋषि सुनक एक बार फिर सबसे ज्यादा वोट लेकर लगातार दूसरी बार टॉप पर रहे हैं. दूसरे राउंड की इस वोटिंग में ऋषि सुनक को 101 वोट मिले हैं. 

7. श्रीलंका से भागे राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने दिया इस्तीफा, सिंगापुर पहुंचे

आर्थिक संकट, विद्रोह और प्रदर्शनों का सामना कर रहे श्रीलंका में अशांति का दौर थमने में नहीं आ रहा. भारत के इस पड़ोसी देश को इस स्थिति की तरफ धकेलने वाले राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने आखिरकार इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि इस्तीफे के बाद वो सिंगापुर पहुंच चुके हैं.

8. रूसी मिसाइलों का यूक्रेन के विनित्सिया शहर पर बड़ा हमला, 12 लोगों की मौत

रूस की मिसाइलों ने यूक्रेनी शहर विनित्सिया पर हमला कर दिया. इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने असैन्य आबादी वाले क्षेत्र में इस हमले को ‘आतंकी कार्रवाई’ बताया है. जेलेंस्की ने कहा, रूस हर दिन असैन्य क्षेत्रों में बमबारी कर रहा है, बच्चों को मार रहा है.

9. इंग्लैंड ने भारत को 100 रनों से हराया, ODI सीरीज 1-1 से बराबर

लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में मेज़बान इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 100 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. इंग्लैंड ने पहले खेलने के बाद 246 रन बनाए थे. इसके जवाब में रोहित एंड कंपनी 146 रन ही बना सकी. 

10. मानव तस्करी मामले में दलेर मेहंदी को 2 साल की जेल

गायक दलेर मेहंदी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्हें 19 साल पुराने मानव तस्करी मामले में दो साल कैद की सजा सुनाई गई है. पटियाला हाउस कोर्ट ने दलेर मेहंदी को दो साल कैद की सजा सुनाने वाले निचली अदालत के 2018 के फैसले को बरकरार रखा. कोर्ट ने 2003 में कबूतरबाजी से जुड़े मामले में दोषी ठहराया था.

Lulu MallMonkeypox VirusNupur sharma

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?