Morning News Brief: श्रीलंका को मिलेगा नया राष्ट्रपति, PFI की RSS से तुलना करनेवाले अफसर पर FIR...TOP 10

Updated : Jul 20, 2022 14:56
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

Sri lanka: राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सांसद करेगे वोटिंग, विक्रमसिंघे भी मैदान में

श्रीलंका में जारी आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. राष्ट्रपति चुनाव में कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे का मुकाबला दुल्लास अल्हाप्पेरुमा और अनुरा कुमारा दिसानायके से होगा. 
बता दें कि वोटिंग से एक दिन पहले विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने और अलहप्परुमा का समर्थन करने का फैसला किया.

NEET Controversy: छात्राओं से ब्रा उतरवाने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को किया  गिरफ्तार 

NEET Controversy Row: नीट एंट्रेंस एग्जाम के दौरान छात्राओं से ब्रा उतरवाने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में परीक्षा केंद्र बनाए गए मार्थोमा कॉलेज की दो महिला सफाईकर्मी और सेंटर की सुरक्षा में तैनात एजेंसी की तीन महिला कर्मचारी शामिल हैं. छात्राओं के परिजनों ने कोट्टारका पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी.

PFI की RSS से तुलना, पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों के खिलाफ दिल्ली में FIR

पीएफआई की तुलना आरएसएस से करने वाले पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. अश्विनी गुप्ता की शिकायत पर आईपीसी की धाराओं में हौज खास थाने में केस दर्ज हुआ है. बीते दिनों उन्होंने 2047 तक भारत को इस्लामिक देश बनाने की साजिश और पीएम मोदी पर हमले की योजना बनाने वाले आतंकियों के नेटवर्क का खुलासा करते हुए ये विवादित टिप्पणी की थी.
 

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के खिलाड़ियों से आज पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल संवाद 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी 20 जुलाई को राष्ट्रमंडल खेल में भाग लेने जा रहे भारतीय दल के साथ संवाद करेंगे. पीएमओ की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होने वाले इस संवाद में एथलीटों के साथ-साथ उनके कोच भी शामिल होंगे. पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह बातचीत प्रमुख खेल आयोजनों में भाग लेने से पहले एथलीटों को प्रेरित करने के उनके निरंतर प्रयास का एक हिस्सा है. 

Chinese village in Doklam: चीन की नई चाल! दोकलाम में चीनी गांव की सैटेलाइट तस्वीरें आईं सामने

अमेरिकी कंपनी मेक्सर की सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीन अमो चू नदी घाटी में भी दूसरा गांव बसा रहा है जो अब लगभग पूरा हो गया है. और चीन ने दक्षिण क्षेत्र में तीसरे गांव के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूटान की ओर दोकलाम पहाड़ी के पूर्व में चीन के एक गांव के निर्माण का संकेत देने वाली नई सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं. इस क्षेत्र को भारत के रणनीतिक हित के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. 

PWD ट्रांसफर धांधली: एक्शन में सीएम योगी, मंत्री जितिन प्रसाद के OSD के बाद और 5 अधिकारी सस्पेंड

PWD ट्रांसफर धांधली मामले में योगी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. अब चीफ इंजीनियर समेत 5 और अधिकारियों को सस्‍पेंड कर दिया गया है. इससे पहले मंत्री जितिन प्रसाद के OSD अनिल कुमार पांडेय को हटा दिया गया है. इनके खिलाफ विजिलेंस जांच और विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए गए. 

Shivsena Crisis : उद्धव ठाकरे को एक और झटका, लोकसभा में राहुल शेवाले होंगे फ्लोर लीडर

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को एक और जोर का झटका लगा है. लोकसभा स्पीकर ने शिंदे गुट के राहुल शेवाले को लोकसभा में फ्लोर लीडर के तौर पर मान्यता दे दी है. शिंदे गुट के इन 12 सांसदों ने मंगलवार को ही लोकसभा स्पीकर से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा था. जिसमें कहा गया था कि शिंदे गुट के पास बहुमत है. ऐसे में लोकसभा में राहुल शेवाले को फ्लोर लीडर माना जाए.

Delhi Weather : आज दिल्ली में गरज के साथ भारी बारिश की आशंका, येलो अलर्ट जारी

दिल्ली में उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने दिल्ली में बुधवार को गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई  है. विशेषज्ञों का कहना है कि मानसूनी उत्तर की दिशा में बढ़ रही है. इस वजह से आगामी दो से तीन दिन तक दिल्ली और आसपास के राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा.

'चले तो चांद तक, नहीं तो शाम तक', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Pant के साथ-साथ Buttler पर ली चुटकी

ऋषभ पंत की इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 125 रनों की पारी जिसके बदौलत टीम इंडिया ने एकदिवसीय सीरीज अपने नाम की, को हर तरफ से सराहना मिल रही है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भी इस बाएं हाथ के बल्लेबाज की तारीफ की और उनके खेलने के अंदाज पर तंज भी कसा.

Shehnaaz Gill के हाथ लगा बॉलीवुड का दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट, अनिल कपूर के साथ करेंगी स्क्रीन शेयर!

कभी बोल्ड तो कभी चुलबली अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाली शहनाज गिल जल्द वेटरेन एक्टर अनिल कपूर के साथ नजर आएंगी. बढ़ती शोहरत में शहनाज को एक के बाद एक नए मौके मिलते जा रहे है. रिपोर्ट के मुताबिक शहनाज गिल ने अब अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर की फिल्म साइन कर ली है.

Morning News TodayMorning News BriefTop 10 News

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?