Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
श्रीलंका में जारी आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. राष्ट्रपति चुनाव में कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे का मुकाबला दुल्लास अल्हाप्पेरुमा और अनुरा कुमारा दिसानायके से होगा.
बता दें कि वोटिंग से एक दिन पहले विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने और अलहप्परुमा का समर्थन करने का फैसला किया.
NEET Controversy Row: नीट एंट्रेंस एग्जाम के दौरान छात्राओं से ब्रा उतरवाने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में परीक्षा केंद्र बनाए गए मार्थोमा कॉलेज की दो महिला सफाईकर्मी और सेंटर की सुरक्षा में तैनात एजेंसी की तीन महिला कर्मचारी शामिल हैं. छात्राओं के परिजनों ने कोट्टारका पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी.
पीएफआई की तुलना आरएसएस से करने वाले पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. अश्विनी गुप्ता की शिकायत पर आईपीसी की धाराओं में हौज खास थाने में केस दर्ज हुआ है. बीते दिनों उन्होंने 2047 तक भारत को इस्लामिक देश बनाने की साजिश और पीएम मोदी पर हमले की योजना बनाने वाले आतंकियों के नेटवर्क का खुलासा करते हुए ये विवादित टिप्पणी की थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी 20 जुलाई को राष्ट्रमंडल खेल में भाग लेने जा रहे भारतीय दल के साथ संवाद करेंगे. पीएमओ की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होने वाले इस संवाद में एथलीटों के साथ-साथ उनके कोच भी शामिल होंगे. पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह बातचीत प्रमुख खेल आयोजनों में भाग लेने से पहले एथलीटों को प्रेरित करने के उनके निरंतर प्रयास का एक हिस्सा है.
अमेरिकी कंपनी मेक्सर की सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीन अमो चू नदी घाटी में भी दूसरा गांव बसा रहा है जो अब लगभग पूरा हो गया है. और चीन ने दक्षिण क्षेत्र में तीसरे गांव के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूटान की ओर दोकलाम पहाड़ी के पूर्व में चीन के एक गांव के निर्माण का संकेत देने वाली नई सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं. इस क्षेत्र को भारत के रणनीतिक हित के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है.
PWD ट्रांसफर धांधली मामले में योगी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. अब चीफ इंजीनियर समेत 5 और अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इससे पहले मंत्री जितिन प्रसाद के OSD अनिल कुमार पांडेय को हटा दिया गया है. इनके खिलाफ विजिलेंस जांच और विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए गए.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को एक और जोर का झटका लगा है. लोकसभा स्पीकर ने शिंदे गुट के राहुल शेवाले को लोकसभा में फ्लोर लीडर के तौर पर मान्यता दे दी है. शिंदे गुट के इन 12 सांसदों ने मंगलवार को ही लोकसभा स्पीकर से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा था. जिसमें कहा गया था कि शिंदे गुट के पास बहुमत है. ऐसे में लोकसभा में राहुल शेवाले को फ्लोर लीडर माना जाए.
दिल्ली में उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने दिल्ली में बुधवार को गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है. विशेषज्ञों का कहना है कि मानसूनी उत्तर की दिशा में बढ़ रही है. इस वजह से आगामी दो से तीन दिन तक दिल्ली और आसपास के राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा.
ऋषभ पंत की इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 125 रनों की पारी जिसके बदौलत टीम इंडिया ने एकदिवसीय सीरीज अपने नाम की, को हर तरफ से सराहना मिल रही है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भी इस बाएं हाथ के बल्लेबाज की तारीफ की और उनके खेलने के अंदाज पर तंज भी कसा.
कभी बोल्ड तो कभी चुलबली अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाली शहनाज गिल जल्द वेटरेन एक्टर अनिल कपूर के साथ नजर आएंगी. बढ़ती शोहरत में शहनाज को एक के बाद एक नए मौके मिलते जा रहे है. रिपोर्ट के मुताबिक शहनाज गिल ने अब अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर की फिल्म साइन कर ली है.