Morning News Brief: देश छोड़कर भागे श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे, बारिश में अब तक 153 की मौत...TOP 10

Updated : Jul 13, 2022 11:03
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे ने इस्तीफे पर दस्तखत कर छोड़ा देश

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग गए हैं. गोटबाया राजपक्षे मंगलवार देर रात मालदीव पहुंच गए हैं. खबर है कि राजपक्षे राष्ट्रपति पद से इस्तीफे के कागज पर हस्ताक्षर कर चुके हैं. अब देश में राष्ट्रपति की कमान संसद के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्दना के हाथों में आ जाएगी. 

2. कांग्रेस: अशोक गहलोत को गुजरात, बघेल को हिमाचल की कमान

विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अशोक गहलोत को गुजरात और भूपेश बघेल को हिमाचल प्रदेश का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है. दोनों ही राज्यों में कांग्रेस का सीधा मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी से है. बीते गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को बेहद कड़ी टक्कर दी थी तब अशोक गहलोत ही प्रभारी थे.

3. राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देंगे उद्धव ठाकरे

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा की है. वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी एलान किया है कि वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू का पूरा समर्थन करेंगे. सीएम शिंदे ने कहा हमारे सभी विधायक पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उन्हें वोट देंगे.

4. मोहम्मद जुबैर के मामलों की जांच के लिए यूपी सरकार ने बनाई SIT

ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक और फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर के मामलों की जांच के लिए यूपी सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. आईजी प्रीतिंदर सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी जांच करेगी. जुबैर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है. 

5. जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में आतंकी हमले में पुलिस अधिकारी शहीद

श्रीनगर में पुलिस दल पर आतंकवादी हमले में एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गया और दो जवान जख्मी हो गए. यह घटना मंगलवार शाम सवा 7 बजे हुई जब लाल बाजार इलाके में आतंकवादियों ने एक नाके पर गोलीबारी की. बता दें कि मुश्ताक अहमद का बेटा आकीब मुश्ताक अप्रैल 2020 में कुलगाम मुठभेड़ में मारा गया था. 

6. भारी बारिश से हाहाकार, गुजरात और महाराष्ट्र में अब तक 153 की मौत

महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. गुजरात के कई हिस्सों में पिछले 4 दिनों से बाढ़ जैसे हालात हैं. 24 घंटे में यहां 6 लोगों की मौत हो चुकी है, अब तक 69 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते एक जून से अब तक 84 लोगों की मौत हो चुकी है और 60 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.

7. झारखंड के धनबाद में निर्माणाधीन पुल गिरा, 4 की मौत

झारखंड की कोल नगरी धनबाद में मंगलवार की रात एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने से उसके मलबे में दबकर चार लोगों की मौत हो गई है. निर्माणाधीन पुल के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. 

8. लखनऊ: बेटे के पालतू Pitbull ने ली मां की जान

लखनऊ में एक पालतू पिटबुल कुत्ते ने अपनी मालकिन की ही जान ले ली है. उस दौरान घर पर कोई नहीं था. पिटबुल के काटने से 80 साल की उस महिला का पेट, सिर और चेहरा बुरी तरह लहुलूहान हो गया था. 

9. अमेरिकी ड्रोन हमले में इस्लामिक स्टेट सीरिया प्रमुख की मौत: पेंटागन

अमेरिकी ड्रोन हमले में इस्लामिक स्टेट सीरिया प्रमुख की मौत हो गई है. पेंटागन ने जानकारी दी है. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक सीरिया में इस्लामिक स्टेट का एक शीर्ष नेता, माहेर अल-अगल मंगलवार सुबह अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया. 

10. बुमराह-रोहित का धमाल, भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदा

द ओवल में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत हुई है. इंग्लैंड को सिर्फ 110 पर ऑलआउट करने के बाद भारत ने इस मैच में 10 विकेट से जीत लिया है. रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी को आउट करने में इंग्लैंड के पसीने छूट गए. तीन मैच की सीरीज़ में टीम इंडिया अब 1-0 से आगे हो गई है. 

News BriefDraupadi MurmuSri Lankarajapaksa gotabaya

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?