Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग गए हैं. गोटबाया राजपक्षे मंगलवार देर रात मालदीव पहुंच गए हैं. खबर है कि राजपक्षे राष्ट्रपति पद से इस्तीफे के कागज पर हस्ताक्षर कर चुके हैं. अब देश में राष्ट्रपति की कमान संसद के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्दना के हाथों में आ जाएगी.
विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अशोक गहलोत को गुजरात और भूपेश बघेल को हिमाचल प्रदेश का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है. दोनों ही राज्यों में कांग्रेस का सीधा मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी से है. बीते गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को बेहद कड़ी टक्कर दी थी तब अशोक गहलोत ही प्रभारी थे.
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा की है. वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी एलान किया है कि वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू का पूरा समर्थन करेंगे. सीएम शिंदे ने कहा हमारे सभी विधायक पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उन्हें वोट देंगे.
ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक और फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर के मामलों की जांच के लिए यूपी सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. आईजी प्रीतिंदर सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी जांच करेगी. जुबैर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है.
श्रीनगर में पुलिस दल पर आतंकवादी हमले में एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गया और दो जवान जख्मी हो गए. यह घटना मंगलवार शाम सवा 7 बजे हुई जब लाल बाजार इलाके में आतंकवादियों ने एक नाके पर गोलीबारी की. बता दें कि मुश्ताक अहमद का बेटा आकीब मुश्ताक अप्रैल 2020 में कुलगाम मुठभेड़ में मारा गया था.
महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. गुजरात के कई हिस्सों में पिछले 4 दिनों से बाढ़ जैसे हालात हैं. 24 घंटे में यहां 6 लोगों की मौत हो चुकी है, अब तक 69 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते एक जून से अब तक 84 लोगों की मौत हो चुकी है और 60 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.
झारखंड की कोल नगरी धनबाद में मंगलवार की रात एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने से उसके मलबे में दबकर चार लोगों की मौत हो गई है. निर्माणाधीन पुल के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
लखनऊ में एक पालतू पिटबुल कुत्ते ने अपनी मालकिन की ही जान ले ली है. उस दौरान घर पर कोई नहीं था. पिटबुल के काटने से 80 साल की उस महिला का पेट, सिर और चेहरा बुरी तरह लहुलूहान हो गया था.
अमेरिकी ड्रोन हमले में इस्लामिक स्टेट सीरिया प्रमुख की मौत हो गई है. पेंटागन ने जानकारी दी है. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक सीरिया में इस्लामिक स्टेट का एक शीर्ष नेता, माहेर अल-अगल मंगलवार सुबह अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया.
द ओवल में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत हुई है. इंग्लैंड को सिर्फ 110 पर ऑलआउट करने के बाद भारत ने इस मैच में 10 विकेट से जीत लिया है. रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी को आउट करने में इंग्लैंड के पसीने छूट गए. तीन मैच की सीरीज़ में टीम इंडिया अब 1-0 से आगे हो गई है.