Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) आज से हरियाणा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वो करीब 1090 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले सिरसा (Sirsa) के मेडिकल कॉलेज (Medical College) का शिलान्यास करेंगी. इसके अलावा राष्ट्रपति कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी.
जामनगर (Jamnagar) में चुनावी सभा (Election Campaign) को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में अराजकता, आतंकवाद, भाई-भतीजावाद और वोट बैंक (Vote Bank) की राजनीति होती थी. कांग्रेस सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में सशस्त्र बलों के हाथ बांध रखे थे.
गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) में सोमवार को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के रोड शो में पथराव की खबर सामने आई है. ये आरोप खुद केजरीवाल ने लगाए. हालांकि सूरत पुलिस ने पथराव (Stone Pelting) की घटना से इनकार किया है. साथ ही इसे अफवाह करार दिया है.
गोमती रिवर फ्रंट छोटाला मामले में तत्कालीन सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और दो सीनियर अधिकारियों की भूमिका की जांच शुरू हो गई है. CBI ने उनसे आगे की जांच के लिए पूछताछ की अनुमति मांगी है. ऐसे में शासन ने फैसला लेने के लिए सिंचाई विभाग से संबंधित रिकॉर्ड तलब किया है.
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने गुपकर (Gupkar) स्थित सरकारी आवास को खाली कर दिया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक महबूबा मुफ्ती आवास खाली करने के बाद श्रीनगर (Srinagar) के बाहरी इलाके खिंबर (Khimber) में एक निजी घर में शिफ्ट हुई हैं.
इसे भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: आफताब पर जानलेवा हमला, FSL रोहिणी के बाहर की घटना
उत्तराखंड में आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Assembly) शुरू होने जा रहा है. इस सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है. सत्र के दौरान सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. वहीं विपक्ष अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) समेत कानून-व्यवस्था और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेगा.
श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब पर हमले की कोशिश के बाद उसकी सुरक्षा को लेकर सोमवार शाम तिहाड़ (Tihar Jail) में जेल अधिकारियों की एक अहम मीटिंग हुई. जानकारी के मुताबिक आफताब की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.
दुनिया के सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक मंकीपॉक्स (Monkeypox) का नाम बदल गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंकीपॉक्स को 'एमपॉक्स' नाम दिया है. करीब एक साल तक इन दोनों नामों का इस्तेमाल किया जाता रहेगा, उसके बाद 'मंकीपॉक्स' को हटा दिया जाएगा.
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला गया आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला (Final Match) गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (
Guinness Book of World Records) में दर्ज हो गया है. अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) के फाइनल मैच को देखने 101,566 लोग देखने पहुंचे, जो एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) स्टारर फिल्म 'दृश्यम 2' बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं. फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन रविवार को ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ₹200 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है और अब ये फिल्म जल्द ही 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) को पछाड़ने वाली है.
इसे भी पढ़ें: Crime News : 2 साल की बच्ची को खिलाने के लिए नहीं थे पैसे, बेटी को सीने से दबाकर मार डाला